Friday, 27 March 2015

23 March शहीद दिवस

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं ।
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं ।।

दम निकले इस देश की खातिर बस इतना अरमान है,एक बार इस राह में मरना सौ जन्मों के समान है। देख के वीरों की क़ुरबानी अपना दिल भी बोला, मेरा रंग दे बसंती चोला।।

• राष्ट्र, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को उनके 84वें शहीद दिवस पर आज श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। पंजाब में फिरोजपुर जिले के हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय स्तर का समारोह आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हुसैनीवाला जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Gurjarking