Monday, 30 March 2015

Computer Knowledge Questions Answers-IBPS Bank Exams


1. RAM stands for –
(A) Read Access Memory (B) Random Access Memory (C) Random Assigned Memory (D) All of these (E) None of these

2. Data in RAM are –
(A) Volatile in nature (B) Non-volatile in nature (C) Both (A) and (B) (D) All of these (E) None of these

3. BIOS stands for –
(A) Basic Input Output System (B) Basic Instruction Output System
(C) Basic Interface Output System (D) All of these (E) None of these

4. RAM in its commercial forms are available as –
(A) SIMM (B) DIMM (C) Both (A) and (B)
(D) CPSB (E) None of these

5. Which of the following requires refreshing during retaining the data?
(A) DRAM (B) SRAM (C) Virtual Memory
(D) FDD (E) None of these

6. Refresh Rate of monitor is measured in –
(A) Hz (B) Meter (C) Volts
(D) Amp. (E) None of these

7. Which of the following meaning is used between CPU and RAM to speed up the processing power of a CPU?
(A) Virtual Memory (B) DRAM (C) Flash Memory
(D) Cache Memory (E) None of these

8. Which of the following is lowest in memory hierarchy?
(A) Cache memory (B) Secondary memory (C) Registers
(D) RAM (E) None of these

9. Which of the following is an input device?
(A) Keyboard (B) VDU (C) Both (A) and (B)
(D) Dvu (E) None of these

10. CRT stands for –
(A) Character Ray Tube (B) Cathode Ray Tube (C) Colour Ray Tube
(D) All of the above (E) None of these

11. Which of the following is a GUI device –
(A) Keyboard (B) Mouse (C) OMR
(D) All of these (E) None of these

12. LCD stands for –
(A) Liquid Crystal Display (B) Laser Crystal Display (C) Light Crystal Display
(D) All of these (E) None of these

13. Such types of printers, in which the printing head contacts with the paper in printing process, are called as –
(A) Impact Printer (B) Non-Impact Printer (C) Laser Printer
(D) All of these (E) None of these

14. Which of the following is a type of optical media?
(A) FDD (B) HDD (C) CD
(D) Magnetic Tape (E) None of these

15. DVD stands for –
(A) Digital Video Disk (B) Digital Versatile Disk (C) Both (A) and (B)
(D) All of these (E) None of these

16. Which of the following is an input device?
(A) VDU (B) Printer (C) Plotter
(D) MICR (E) None of these

17. Identify the odd one –
(A) Storage tape memory (B) Magnetic disc memory (C) Optical disc memory
(D) Read only memory (E) None of these

18. Nibble describes a bits combination of –
(A) 5 bits (B) 6 bits (C) 7 bits
(D) 4 bits (E) None of these

19. A Byte constitutes of –
(A) 9 bits (B) 8 bits (C) 7 bits
(D) 4 bits (E) None of these

20. Memory in a PC is addressable through –
(A) Bits (B) Byte (C) Nibble
(D) All of these (E) None of these

21. One Kilo Byte represents –
(A) 1024 bytes (B) 1000 bytes (C) 100 bytes
(D) 1064 bytes (E) None of these

22. Basic building block for a digital circuit is –
(A) Word (B) Logic Gate (C) Processor
(D) BUS (E) None of these

23. Which of the following is a logic gate?
(A) AND (B) OR (C) CPU
(D) Both (A) and (B) (E) None of these

24. The base of binary number is –
(A) 2 (B) 16 (C) 8
(D) 10 (E) None of these

25. ASCII stands for :
(A) American Standard Code for Institute Interchange
(B) American Standard Code for Information Interchange
(C) American Standard Code for Information Institute
(D) All of these
(E) None of these

Answers :1. (B) 2. (A) 3. (A) 4. (C) 5. (A) 6. (A) 7. (D) 8. (B) 9. (A) 10. (B)
11. (B) 12. (A) 13. (A) 14. (C) 15. (B) 16. (D) 17. (D) 18. (D) 19. (B) 20. (B)
21. (A) 22. (B) 23. (D) 24. (A) 25. (B)

प्रतियोगिता दर्पण के परीक्षोपयोगी प्रश्न-उत्तर


भारत की लोकप्रिय करियर पत्रिका 'प्रतियोगिता दर्पण' के नवीनतम अंक में प्रकाशित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उनके उत्तरों सहित, जो सिविल सेवाओं से लेकर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये विशेष रूप से उपयोगी साबित होगे।

1. किस मराठी साहित्यकार को वर्ष 2014 का ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा फरवरी 2015 में की गई? – भालचंद्र नेमाडे
2. 87वें ऑस्कर अवार्डस् में हॉलीवुड की किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए अवार्ड  प्रदान किया गया? – बर्डमेन
3. किन दो भारतीय व्यक्तियों को संगीत के क्षेत्र के प्रतिष्ठित ग्रेमी पुरस्कार फरवरी 2015 में अमरीका में प्रदान किए गए? – रिकी केज और नीला वासवानी
4. किस नोबल पुरस्कार प्राप्त अर्थशास्त्री को पहला चार्लस्टन ईएफजी जे.एम. कीन्स पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा फरवरी 2015 में की गई है? – प्रो. अमर्त्य सेन
5. दिल्ली विधान सभा के चुनावों के पश्चात् फरवरी 2015 में किस पार्टी की सरकार बनी है? – आम आदमी पार्टी
6. यूक्रेन में गृहयुद्ध की समाप्ति के लिए संघर्ष विराम समझौता फरवरी 2015 में कहां सम्पन्न हुआ? – मिंस्क, बेलारूस
7. 35वें राष्ट्रीय खेलों में सर्वाधिक स्वर्ग पदक एवं पदक जीतने वाली किस टीम को ओवर आॅल चैम्पियन टीम की भालेन्द्र सिंह ट्रॉफी फरवरी 2015 में प्रदान की गयी? – सर्विसेज स्पोट्स कंट्रोल बोर्ड
8. दुबई में किस गगनचुम्बी इमारत में 21 फरवरी, 2015 को भीषण आग लगी थी? – द टॉर्च टॉवर
9. बिहार में फरवरी 2015 में जीतनराम मांझी के स्थान पर कौन मुख्यमंत्री नियुक्त हुआ है? – नीतीश कुमार
10. किस क्रिकेट खिलाड़ी ने क्रिकेट विश्व कप 2015 में पहला दोहरा शतक आस्ट्रेलिया में कैनबरा में खेलते हुए एकदिवसीय मैच में 24 फरवरी को बनाया? – क्रिस गेल, वेस्टइंडीज
11. भारत के किस विश्वविख्यात पर्यावरणविद् ने संयुक्त राष्ट्र की पर्यावरण से सम्बन्धित पैनल से फरवरी 2015 में त्यागपत्र दे दिया? – आर.के. पचौरी
12. संगीत के क्षेत्र में ग्रेमी पुरस्कारों में फरवरी 2015 में अमरीका में किस संगीतकार को सर्वाधिक चार श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए? – सैम स्मिथ
13. दग्गूबाती रामानायडू का निधन 18 फरवरी, 2015 को हैदराबाद में हो गया। यह किस क्षेत्र में ख्याति प्राप्त थे? – फिल्म निर्माण
14. ब्रिटिश एकेडमी आॅफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्टस् के 2015 के पुरस्कारों में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित तीन पुरस्कार प्राप्त हुए? – बॉयहुड
15. वायुसेना का एयर शो एयरो इंडिया 2015 फरवरी 2015 में कहाँ आयोजित किया गया? – बंगलुरू
16. 2015 के ऑस्कर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री तथा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार किसे प्रदान किए गए? – जूलियन मूर तथा एडी रेडमायने
17. 35वें राष्ट्रीय खेलों में किन खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरुष एवं महिला वर्ग में क्रमश: घोषित किया गया? – साजन प्रकाश तथा आकांक्षा वोरा
18. फरवरी 2015 में जारी विश्व प्रेस स्वतन्त्रता इंडेक्स में शिखर पर कौनसे देश हैं? – स्कैंडिनेवियन राष्ट्र (फिनलैंड, नॉर्वे तथा डेनमार्क)
19. किस भारतीय गोल्फ खिलाड़ी ने फरवरी 2015 में मलेशियाई ओपन गोल्फ खिताब जीता? – अनिर्बान ला​हिड़ी
20. फरवरी 2015 में भारत तथा सिंगापुर के राजनयिक सम्बन्धों की स्थापना की 50वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में किसने भारत की आधिकारिक यात्रा की? – डॉ. टोनी टैन केंग याम (राष्ट्रपति)
21. सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में फरवरी 2015 में किसने क्रमश: पुरुष तथा महिला वर्गों के एकल खिताब जीते? – बी. साई प्रनीत तथा रुत्विका शिवानी
22. भारत की किस फिल्म को बर्लिन फिल्म फे​स्टीवल में द ग्राण्ड प्रिक्स आॅफ द जेनरेशन के प्लस इंटरनेशनल जूरी फॉर द बेस्ट फीचर लैंग्थ फिल्म से सम्मानित किया गया? – धानक (Dhanak)

सार-संग्रह - परीक्षोपयोगी सामान्य ज्ञान तथ्य

भारतीय इतिहास एवं संस्कृति
1. किस स्थान के उत्खनन में ताँबे की मुहरें प्राप्त हुई थीं? – हड़प्पा
2. कौनसी सभ्यता सिन्धु घाटी सभ्यता के समकालीन मानी जाती है? – मेसोपोटामिया
3. महात्मा बुद्ध का जन्म, निर्वाण और ज्ञान प्राप्ति किस तिथि को हुआ? – वैशाख पूर्णिमा
4. कौटिल्य ने किस भाषा में अर्थशास्त्र की रचना की थी? – संस्कृत
5. अशोक कालीन अभिलेखों को पढ़ने में सर्वप्रथम सफलता किसे मिली? – जेम्स प्रिंसेप को
6. मंगोलों ने सबसे पहले किसके शासन में भारत में आक्रमण किया था? – इल्तुतमिश
7. दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने सर्वप्रथम एक वस्त्र निर्माणशाला स्थापित की थी? – मोहम्मद बिन तुगलक
8. तैमूर का आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ था? – महमूद शाह
9. अंग्रेजों ने हुगली में 1651 में अपनी प्रथम कोठी किसकी अनुमति से बनाई थी? – शाहशुजा
10. किसके विरुद्ध अंग्रेजों ने अवध को मध्यस्थ राज्य (Buffer State) के रूप में रखा था? – मराठों
11. किस बौद्ध संगीति में बौद्ध धर्म की हीनयान और महायान शाखाओं का उदय हुआ? – चौथी बौद्ध संगीति में
12. किस मुख्य उद्देश्य से अशोक ने अपनी प्रजा में 'धम्म' का प्रचार किया था? – बौद्ध धर्म के प्रचार हेतु
13. शेरशाह सूरी अपने किस कार्य के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध है? – प्रशासनिक सुधार
14. 'मुत्तखब–उत–तवारीख' नामक पुस्तक किसने लिखी है? – अब्दुल कादिर बदायूँनी
15. अकबर के दरबार में एक विख्यात हिन्दी कवि कौन थे? – अब्दुर्रहीम
16. विजय नगर के राज दरबार में आने वाला विख्यात मुस्लिम यात्री कौन था? – अब्दुर रज्जाक
17. मुगल सम्राटों में चित्रकला का पारखी कौन था? – जहाँगीर
18. मौर्य साम्राज्य के अन्त के बाद किस वंश का उद्भव हुआ? – शुंग वंश
19. भारत में यूरोपीय व्यापारियों के आगमन की सही क्रम है– पुर्तगाली, डच, अंग्रेज और फ्रांसीसी
20. 1833 के चार्टर एक्ट के अनुसार बंगाल का गवर्नर जनरल अब भारत का गवर्नर जनरल हो गया। इस प्रकार भारत का प्रथम गवर्नर जनरल बना – लॉर्ड विलियम बैंटिंक
21. शुंग राजवंश का संस्थापक कौन था? – पुष्यमित्र शुंग
22. अनेकतावाद (Anekatavad) किस धर्म के सिद्धान्त तथा मनोविज्ञा​न (Theory and Philosophy) का मुख्य केन्द्र है? – जैनधर्म
23. दिल्ली के किस सुल्तान ने स्वंय को दूसरा सिकन्दर (सिकन्दर–इ–सानी) कहा? – अलाउद्दीन खिलजी
24. 'शेख–उल–हिन्द' (Shaikh-ul-Hind) की पदवी किसको दी गई थी? – ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
25. किसके शासनकाल में मुगलों तथा मेवाड़ के राजा के बीच 'चित्तौड़ की सन्धि' हस्ता​क्षरित हुई? – जहाँगीर के शासनकाल में
26. 'अकबर ऑफ कश्मीर' किसे कहा जाता है? – जैनुल आबेदीन (Zainual Abedin)
27. दिल्ली के किस सुल्तान के कृषि के लिए एक अलग विभाग बनाया तथा 'फसलों का चक्रण' (Rotation of Crops) करने की योजना बनाई? – मोहम्मद बिन तुगलक
28. कुत्ते तथा मनुष्ये के एक साथ कंकाल किस ऐतिहासिक स्थान से प्राप्त हुए हैं? – बुर्जहोम (Burzhom) से
29. दिल्ली के किस सुल्तान ने सर्वप्रथम सिंचाई पर कर लगाया? – फिरोज तुगलक
30. 'इस्तमरारी बन्दोवस्त' (Permanent Settlement) किसके शासनकाल में प्रारम्भ किया गया है? – लॉर्ड कार्नवालिस के शासनकाल में

राष्ट्रीय स्वतन्त्रता आन्दोलन
11. 'गदर पार्टी' के संस्थापक कौन थे? – लाला हरदयाल
12. 'साइमन कमीशन' भारत में कब आया? – 1927 ई.
13. बंगाल का पहला विभाजन कब हुआ था? – 1905 ई.
14. वीर सावरकर ने किस संस्था की स्थापना की थी? – अभिनव भारत
15. किसने कहा था 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा' (Give me your blood, I will give you freedom)? – सुभाष चन्द्र बोस
16. राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान 'बहिष्कृत भारत' नामक विचार पत्र किसने निकाला था? – बी. आर. अम्बेडकर
17. राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान ब्रिटिश सरकार द्वारा आयोजित गोलमेज सम्मेलनों की श्रृंखला में महात्मा गांधी ने किस एक में भाग लिया था? – द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
18. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन, 1931 की अध्यक्षता किसने की थी? – सरदार वल्लभभाई पटेल
19. 12 मार्च, 1930 को महात्मा गांधी ने कौनसा आन्दोलन प्रारम्भ किया था? – सविनय नागरिक अवज्ञा आन्दोलन (Civil disobedience Movement)
20. 1942 में किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने क्रिप्स मिशन भारत भेजा? – विंस्टन चर्चिल
11. महात्मा गांधी का लोक सत्याग्रह (Mass Movement) का प्रथम प्रयोग कहाँ किया गया है? – चम्पारण (बिहार) में
12. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी? – श्रीमती ऐनी बेसेंट
13. भारत के उदारवादी नेताओं में किसे 'A silvered Tongued Orator' कहा जाता है? – गोपाल कृष्ण गोखले
14. अंग्रेजों द्वारा बंगाल विभाजन (Partition of Bengal) का वास्तविक कारण क्या था? – बंगाल में राष्ट्रीयता के बढ़ने को रोकना
15. 1946 में नेवी (Navy) ने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध खुला विद्रोह कहाँ किया था? – बम्बई (मुम्बई) में
16. किस एक के अन्तर्गत भारत में ब्रिटिश शासन का अन्त हुआ? – भारत स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 (Indian Independence Act, 1947) के अन्तर्गत
17. 'The Prophet of India Nationalism and Father of Modern India' किसे कहा जाता है? – राज राममोहन राय को
18. नीति निर्देशक सिद्धान्तों (Directive Principles) के विषय में किसने कहा था–'a cheque payable at the convenience of the Bank'? – के. टी. शाह
19. किस प्रमुख नेता ने 1917 के चम्पराण सत्याग्रह का विरोध किया, क्योंकि यह महात्मा गांधी की अध्यक्षता में चलाया जा रहा था? – एन. जी. रंगा
20. काँग्रेस के किस प्रमुख नेता ने 'माउण्टबेटेन प्लान' को अस्वीकार किया था? – मौलाना अबुल कलाम आजाद
11. गांधीजी का 'डांडी मार्च' किस आन्दोलन से सम्बन्धित था? – सविनय अवज्ञा आन्दोलन
12. 1857 के विद्रोह में बिहार में विद्रोहियों का नेतृत्व किसने किया था? – कुँवर सिंह
13. चौरी–चौरा काण्ड के कारण कौनसा आन्दोलन वापस लेना पड़ा था? – असहयोग आन्दोलन
14. 1930 में चटगाँव को मुक्त कराने में प्रमुख भूमिका किसकी मानी जाती है? – सूर्यसेन
15. 1857 के राष्ट्रीय विप्लव को कुचलने में किस बाहरी ताकत ने अंग्रेजों की सहायता की थी? – नेपाल ने
16. किसने कहा था–'कांग्रेस की आवाज जनता की आवाज नहीं है?' – फिरोजशाह मेहता
17. यह किसका कथन है 'इस विशाल देश में कोई प्रगति सम्भव नहीं है जब तक कि हिन्दू तथा मुसलमान दोनों मिलकर एक न हो जाएं?' – एम. जी. रानाडे
18. पूना समझौते का प्रमुख लक्ष्य क्या था? – निचली जातियों का पृथक् प्रतिनिधित्व
19. लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंकने वाली क्रान्तिकारी कौन थे? – रासबिहारी बोस
20. काकोरी रेल डकैती काण्ड कब हुआ था? – 9 अगस्त, 1925

भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान
21. संविधान के ग्यारहवें भाग (Eleventh Schedule) में ग्राम पंचायतों के न्याय क्षेत्रों (Jurisdiction) में कितने विषय रखे गए हैं? – 29
22. किस समिति की सिफारिश पर भारत के संविधान में नागरिकों के 'मूल कर्त्तव्यों' (Fundamental Duties) को जोड़ा गया? – स्वर्ण सिंह समिति
23. कोई बिल 'सेलेक्ट कमेटी' (Select Committee) को कब भेजा जाता है? – द्वितीय वाचन (Second reading) के पश्चात्
24. भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटर कौन होते हैं? – संसद के दोनों सदनों के कुल सदस्य
25. संविधान के किस संशोधन के अनुसार 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शिक्षा मौलिक अधिकार बन गई है? – 86वें संविधान संशोधन अधिनियम
26. संविधान का कौनसा अनुच्छेद केन्द्रीय सरकार को नये राज्य के गठन के लिए अधिकृत करता है? – अनुच्छेद 3
27. उपराष्ट्रपति के चुनाव के सम्बन्ध में उठे मामलों में कौन निर्णय लेता है? – सर्वोच्च न्यायालय
28. भारत के संविधान में 'रूल ऑफ लॉ' (Rule of Law) का तत्व किस मौलिक अधिकार में प्रतिबिम्बित होता है? – समानता के अधिकार (Right to Equality)
29. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के किसी सदस्य को किस प्रकार उसके पद से हटाया जा सकता है? – राष्ट्रपति द्वारा सर्वोच्च न्यायालय की अनुशंसा पर
30. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (Comptroller and Auditor General of Inida) की रिपोर्ट किसको भेजी जाती है? – राष्ट्रपति
21. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों की व्यवस्था किस देश के संविधान से ली गई है? – संयुक्त राज्य अमरीका
22. राष्ट्रपति के निर्वाचन में कौन भाग लेते हैं? – संसद के दोनों सदनों में निर्वा​चित सदस्य तथा राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
23. किस भारतीय राज्य का अपना अलग संविधान है? – जम्मू–कश्मीर
24. किस संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा सिक्किम को भारतीय राज्य प्रणाली का अभिन्न अंग बनाया गया? – 36वें संविधान संशोधन अधिनियम
25. किस संविधान संशोधन अधिनियम के अन्तर्गत भूतपूर्व देशी राजाओं के 'प्रिवीपर्स' को समाप्त किया गया? – 26वें संविधान संशोधन ​अधिनियम
26. भारत के राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियाँ किस देश के संविधान की देन हैं? – जर्मनी के वीमर (Weimer) संविधान
27. भारतीय संविधान के किस संशोधन के परिणामस्वरूप सम्पत्ति का अधिकार मूल अधिकारों की सूची से हटा दिया गया? – 44वें संविधान संशोधन
28. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाने का अधिकार किसे है? – संसस के दोनों सदन
29. भारत के राष्ट्रपति राज्य सभा के लिए कितने सदस्यों को मनोनीत करते हैं? – 12 सदस्यों को
30. राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किस अधिकारी को संसद की कार्यवाहियों में भाग लेने तथा सभी न्यायालयों में सुने जाने का अधिकार प्राप्त है? – भारत के महान्यायवादी (Attorney General of India)
21. भारत के नियंत्रक–महालेखा परीक्षक की नियुक्ति किस अनुच्छेद के प्रावधान के अन्तर्गत होती है? – अनुच्छेद–148
22. लोक सभा अध्यक्ष अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करता है? – लोक सभा के उपाध्यक्ष को
23. भारत में सम्प्रभु (Sovereign) ​किसे बताया गया है? – हम भारत के लोग को
24. 1945 में सेनफ्रांसिस्को में संयुक्त राष्ट्र चार्टर पर कितने देशों ने हस्ताक्षर किए थे? – 51 राष्ट्रों ने
25. संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा का प्रावधान है? – अनुच्छेद 352
26. भारत के राजनीतिक दलों को मान्यता प्रदान करने की शक्ति किसे है? – भारत का निर्वाचन आयोग
27. संविधान संशोधन के विधेयक को सर्वप्रथम कहाँ प्रस्तुत किया जा सकता है? – राज्य सभा में
28. लोक सभा में मान्यता प्राप्त विरोधी दल के नेता को किसके समान सुविधाएं और मान्यताएं प्रदान की जाती हैं? – कैबिनेट मंत्री
29. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी? – 9 दिसम्बर, 1946
30. मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में ​वर्णित हैं? – भाग 3
भारत एवं विश्व का भूगोल
31. कौनसी पर्वत श्रेणी यूरोप को एशिया से अलग करती है? – यूराल पर्वत श्रेणी
32. इन्दिरा गांधी नहर में पानी कहाँ से आता है? – सतलज और व्यास नदियों से
33. अफ्रीका में कर्क रेखा (Tropic of Cancer) किन देशों में होकर गुजरती है? – अल्जीरिया, नाइजर, लीबिया, पश्चिमी, सहारा, मौरतानिया तथा ​माली
34. 'मीकांग नदी' (Mekong River) किसमें गिरती है? – दक्षिण चीन सागर (South China Sea)
35. भारत का एक मात्र सक्रिय ज्वालामुखी कौनसा है? – बैरन आइलैण्ड
36. भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या की कितने प्रतिशत है? – 17.5%
37. किस महाद्वीप में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है? – एशिया
38. भारत के किस राज्य को 'सिलिकन स्टेट' के नाम से जाना जाता है? – कर्नाटक
39. वायुमण्डल में सबसे अधिक ओजोन कहाँ पर केन्द्रित है? – स्ट्रेटोस्फीयर
40. उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली पवनें होती है? – व्यापारिक पवनें
31. नॉर्वे की राजधानी है? – ओस्लो
32. 49वीं अक्षांश रेखा किन दो देशों के बीच की सीमा रेखा है? – यू.एस.ए. और कनाडा
33. सर क्रीक (Sir Creek) विवाद किन दो देशों के बीच है? – भारत और पाकिस्तान
34. संयुक्त राज्य अमरीका का कौनसा औद्योगिक क्षेत्र मिशीगन झील के दक्षिण में स्थित है? – शिकागो–गौरी क्षेत्र
35. पणजी किस नदी के किनारे स्थित है? – माण्डवी नदी के किनारे
36. बुशमैन रहते हैं – माण्डवी नदी के किनारे
37. उत्तरी अमरीका के घास के मैदान कहलाते हैं– प्रेरीज
38. उत्तरी उत्तर प्रदेश में दलदली एवं वनाच्छादित भूमि को किस नाम से जाना जाता है? – तराई नाम से
39. जब ग्रीनविच में दोपहर का एक बजा हो, तो उस समय भारत का मानक समय क्या होगा? – शाम के साढ़े छ: बजे
40. भारत के किस राज्य में कोयले के सर्वाधिक भण्डार हैं? – झारखण्ड
31. भारत की सीमा में स्थित एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है – बैरन द्वीप
32. अरब सागर किन दो देशों की सीमा पर स्थित है? – उज्बेकिस्तान और कजाखस्तान
33. आॅस्ट्रेलिया के किस भाग में सवाना जलवायु पाई जाती है? – क्वीन्सलैण्ड (उत्तरी भाग में)
34. पाकिस्तान का रचना दोआब किन दो नदियों के बीच स्थि​त है? – चिनाब एवं रावी के बीच
35. भारत का सबसे बड़ा जनजातीय समूह (Tribal Group) कौनसा है? – गोंड
36. भारत में 'पश्मीना' ऊन किससे प्राप्त होती है? – ​बकरी
37. हरित गृह प्रभाव के प्रमुख स्रोत के रूप में कौनसी गैस सबसे प्रमुख मानी जाती है? – कार्बन–डाइऑक्साइड
38. अल्फाफा क्या है? – एक प्रकार की घास
39. कोरबा किस राज्य में है? – छत्तीसगढ़
40. भारत में हरित क्रान्ति के जनक हैं – डॉ एम. एस. स्वामीनाथन

भारतीय अर्थव्यवस्था
41. ई–कॉमर्स से क्या अभिप्राय है? – इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स
42. खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय कहाँ है? – रोम में
43. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है? – अनुच्छेद 280 में
44. राष्ट्रीय विकास परिषद् का पदेन सचिव कौन होता है? – योजना आयोग का सचिव
45. भारत में रेल के डिब्बे कहाँ बनाये जाते हैं? – कपूरथला तथा पेरम्बूर
46. पंचवर्षीय योजना को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था है– राष्ट्रीय विकास परिषद्
47. भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है? – अनुच्छेद 280
48. केन्द्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों के निपटारे हेतु मुख्य एजेन्सी है?– वित्त आयोग
49. प्रसिद्ध नारा ‘गरीबी हटाओ’ दिया गया था?–  पांचवीं पंचवर्षीय योजना (1974-78) के दौरान
50. भारत में योजना अवकाश की अवधि थी?– 1966-69

सामान्य विज्ञान एवं तकनीकी
51. घर्षण विद्युत (Frictional Electricity) की खोज किसने की? – थेल्स (Thales) ने
52. चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं है, क्योंकि – वहाँ परमाणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल (rms) वेग से कम है.
53. 'भारी जल' (Heavy Water) का क्वथनांक है. – 101.4°C
54. किस ताप स्केल पर ऋणात्मक ताप नहीं होता? – केल्विन स्केल पर
55. 'वेबसाइट के पते' (Address) में 'http' पद का अर्थ है– हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकोल
56. केवल एक ही तत्व से बना बहुमूल्य जेमस्टोन है. – हीरा
57. घेंघा रोग (Goitre) किसकी कमी से होता है? – थाइरॉक्सीन (Thyroxine) की कमी से
58. ओरल रिहाइड्रेशन विलयन (O.R.S.) का प्रयोग किस रोग के उपचार में किया जाता है? – दस्तों के उपचार में
59. 'कीटों का अध्ययन' (Study of Insects) क्या कहलाता है? – एन्टोमोलोजी (Entomology)
60. विटामिन B12 की सरंचना किसने निर्धारित की? – हॉजकिन ने

कृषि
61. आम की संकर प्रजाति 'H–564' किन दो आम की प्रजातियों के क्रॉस (×) से विकसित की गई है? – (आम्रपाली × जनार्दन पसंद )
62. धान की खेती के लिए सर्वाधिक आदर्श मृदा कौन-सी है? – जलोढ़ मृदा
63. मिली-जुली खेती से क्या तात्पर्य है? –पशुपालन और कृषि साथ-साथ करना
64. व्यापारिक स्तर पर की जाने वाली फूलों की कृषि को क्या कहा जाता है? –फ्लोरीकल्चर
65. झूम कृषि कहाँ पर की जाती है? – उत्तर पूर्वी भारत
66. सोपान कृषि कहाँ की जाती है? – पहाड़ों के ढलानों पर
67. भारत सर्वश्रेष्ठ उत्पादक एवं उपभोक्ता है? –चाय का
68. विश्व में प्राकृतिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक है? – थाईलैंड
69. रेशम के उत्पादन हेतु व्यापारिक स्तर पर रेशम के कीड़ों का पाला जाना कहलाता है? – सेरीकल्चर
70. भारतीय कपास किस किस्म की होती है? – छोटे रेशे की

खेलकूद
71. भारत में प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज ​मास्टर होने का श्रेय किस खिलाड़ी को प्राप्त है? – मेन्युल आरोन, 1961
72. स्पोर्टस् अर्थोरिटी ऑफ इंडिया की स्थापना किस वर्ष हुई थी? – 1984
73. सबसे कम आयु में 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के किस खिलाड़ी के नाम है? – सचिन तेन्दुलकर
74. हिमालय कार रैली की शुरूआत किस वर्ष हुई थी? – 1980
75. एक ही विश्व कप क्रिकेट के सेमी फाइनल और फाइनल मैच में मैन आफ द मैच का पुरस्कार पाने वाला एकमात्र खिलाड़ी है? – मोहिंदर अमरनाथ, 1983
76. प्रथम विश्व कप फुटबाल के आयोजन का श्रेय किस देश को जाता है? – उरुग्वे
77. एशियाई खेलों का नामकरण किसने किया था? – पं. जवाहरलाल नेहरू
78. ओलम्पिक खेलों के दौरान मुख्य स्टेडियम में ओलम्पिक ज्योति प्रज्वलित करने की परम्परा किस वर्ष से शुरू हुई? – 1936
79. बास्केटबाल खेल में प्रत्येक पक्ष के खिलाड़ियों की संख्या होती है? – 5
80. विश्व के सबसे पुराने खेल समाचार पत्र जो गुलाबी कागज पर छपता है? – गजेत डेलोस्पोर्

विविध
81. किसने कहा था 'Indian Nationalism was the child of the British Raj'? – आर. कूपलैण्ड (R.Coupland)
82. संविधान सभा (Constitute Assembly) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? – सच्चिदानन्द सिन्हा
83. मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान प्रस्ताव कब स्वीकृत किया? – मार्च 1940
84. भारत सरकार ने किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत रत्न से सम्मानित किया? – खान अब्दुल गफ्फार खाँ
85. भारत की सबसे बड़ी सुरंग जवाहार सुरंग किस राज्य में अवस्थित है? – जम्मू और कश्मीर
86. 'Integrated Wastelands Development programme' (IWDP) किस मंत्रालय द्वारा प्रारम्भ किया गया है? – ग्रामीण विकास मंत्रालय
87. दचिग्राम अभयारण्य किस राज्य में है? – जम्मू–कश्मीर
88. अन्नपूर्णा स्कीम के अन्तर्गत किसी पात्र व्यक्ति को प्रति माह कितना अन्न दिया जाता है? – 10 किग्रा
89. राजमोहन गांधी की पुस्तक 'A Tale of Two Revolts' किसका वर्णन करती है? – 1857 के गदर तथा अमेरिकन सिविल बार का
90. 'No Taxation without Representation' किसका लोकप्रिय नारा था? – अमरीकी स्वतंत्रता संग्राम (Americal War of Independence) का
91. सूचना का अधिकार (Right to Information) भारत में किस प्रकार का अधिकार है? – विधिक अधिकार (Legal Right)
92. विश्व का सर्वाधिक तेज कम्प्यूटर है– टाइटन
93. वर्ष 2007 में अर्थ ऑवर (Earth Hour) की किस देश में हुई थी? – आस्ट्रेलिया
94. 'India Strategic Petroleum Reserves Ltd.' ने किन तीन स्थानों पर 'पेट्रोलियम रिजर्व' बनाए हैं? – विशाखापटनम, मंगलौर तथा अंकलेश्वर
95. सर्वोच्च न्यायालय में जज नियुक्त की गई चौथी महिला हैं– न्यायमूर्ति ज्ञान सुधा मिश्रा
96.  'Decision Points' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? – जॉर्ज बुश (George Bush)
97. किसने कहा था 'Imperialism is dead as dodo'? – विन्स्टन चर्चिल
98. भारत में कितने उच्च न्यायालय (High Courts) हैं? – 24
99. कौनसा ग्रह पृथ्वी की 'जुड़वाँ बहन' (Twin sister) कहलाता है? – शुक्र (Venus)
100. भारत में विकसित प्रथम उद्योग किसे माना जाता है? – कुटीर उद्योग (Cottage Industry)

41. 'द डुइंग बिजनेस रिपोर्ट' (The Doing Business Report) हर वर्ष कौनसी संस्था तैयार करती है? – विश्व बैंक
42. विश्व बैंक सामान्यत: कौन से ऋण देता है? – दीर्घकालिक
43 अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किस सम्मेलन में हुई थी? – ब्रेटन वुड्स सम्मेलन
44. व्यापारिक बैंकों द्वारा जनित साख का नियंत्रण कौन करता है? – भारतीय रिजर्व बैंक
45. सेल (SAIL) की स्थापना कब की गई थी? – 24 जनवरी, 1973
46. कपार्ट (CAPART) का पूर्ण रूप क्या है? इसका मुख्यालय कहाँ है? – Council for Advancement of Peoples Action and Rural Technology, इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है
47. राज समिति ने किस पर कर लगाने की संस्तुति की थी? – कृषि जोतों (Agricultural Holdings) पर
48. 'इकोनॉमिक एण्ड सोशल कमीशन फॉर एशिया एण्ड पैसिफिक' का मुख्यालय कहाँ है? – बैंकॉक
49. आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है? – समवर्ती सूची
50. दूसरी पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया था? – पी. सी. महालनोबिस

सामान्य विज्ञान एवं तकनीकी
51. 80 किग्रा का एक व्यक्ति लिफ्ट में त्वरित गति से जा रहा है। यदि यकायक लिफ्ट का केबिल टूट जाए, तो गिरते हुए व्यक्ति का भार क्या होगा? – शून्य
52. सूर्य के पारित: पृथ्वी की भ्रमण गति कितनी है? – 29.8 किमी/से.
53. यदि किसी रेडियो स्टेशन से 25 मीटर बैण्ड पर प्रसारण हो रहा है, तो प्रसारण की आवृत्ति क्या है? – 1.2×104 किलो हट्र्ज
54. सेल का वि. वा. ब. (EMF) का निरूपित करता है? – कार्य (ऊर्जा)
55. 1 किलो बाइट किसके तुल्य होता है? – 1,024 बाइट के
56. कम्प्यूटर में DOS क्या होता है? – डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
57. सर्वाधिक वैद्युत ऋणात्मक तत्व कौनसा है? – फ्लोरीन
58. डेंड्रालॉजी (Dendrology) का सम्बन्ध किसके अध्ययन से है? – झाड़ियों एवं वृक्षों के अध्ययन
59. प्रतिजैविक पेनिसिलीन किससे प्राप्त किया जाता है? – कवक से
60. मनुष्य के गुणसूत्र की द्विगुणित संख्या है – 46

कृषि
61. जल संसाधन मंत्रालय द्वारा RRR (Triple-3 R) स्कीम किन–किन राज्यों में चालू है? – उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और आन्ध्र प्रदेश
62. ट्रिपिल 'पी' (Triple-3 P) का पूरा शाब्दिक अर्थ है – Public Private Partnership
63. देश में, कृषि क्षेत्र में उर्वरक तत्व उपभोग (Kg NPK/hectare) सर्वाधिक किस राज्य में है? –237.1kg NPK/ha पंजाब में
64. हैस्सप (HACCP) का शाब्दिक अर्थ है, जो हैजार्ड्स (Hazards) से सम्बन्धित है – Hazards Analysis & Critical Control Point
65. रावे (RAWE) का शाब्दिक अर्थ है – Rural Awareness Work Experience
66. Lab to Land Programme भारत में शुरू किया गया – 1979 में
67. 'Oriental tobacco– 'तुंगभद्रा' प्रजाति किस राज्य के कम वर्षा क्षेत्र हेतु विकसित की गई है? – कर्नाटक
68. कपास की 'CNA-1003'–(Gossypium arboreum) प्रजाति किस नाम से पुकारी जाती है? – रोजा (Roja)
69. 'उज्जवला' (Ujjawala–IPCK 2004–29) किस दलहन की प्रजाति है? – चना (Chickpea)
70. 'उपास–120' किस दलहनी फसल की प्रजाति है? – अरहर

खेलकूद
71. भारत की 'मैरीकॉम' (Mary Kom) ने अब तक 'विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप' कितनी बार जीती है? – पाँच बार
72. 'विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप' (World Wrestling Championship) में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय हैं– सुशील कुमार
73. खेलों में उत्कृष्ठता के लिए कौन–सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है? – अर्जुन पुरस्कार
74. साइना नेहवाल किस खेल की प्रसिद्ध खिलाड़ी है? – बैडमिंटन
75. ईडन गार्डन स्टेडियम किस शहर में है? – कोलकाता
76. 'रन आउट' शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है? – क्रिकेट
77. आगा खाँ कप किस खेल से सम्बन्धित है? – हॉकी
78. 'नो बॉल' शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है? – क्रिकेट
79. 'क्यू' शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है? – बिलियर्ड्स
80. क्रिकेट खेल के लिए चर्चित शारजाह (Sharjah) किस देश में है? – संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

विवि​ध
81. 'विश्व डाकघर दिवस' (World Post Office Day) कब मनाया जाता है? – 9 अक्टूबर
82. भारत के किसी उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश कौन बनीं? – लीला सेठ
83. नृत्य कला 'मोहिनीअट्टम' का उद्भव किस राज्य में हुआ? – केरल
84. लड़कियों के लिए 'धनलक्ष्मी' किसकी योजना है? – केन्द्र सरकार की
85. विश्व के सबसे लम्बे समुद्र–सेतु (Sea Bridge) का शुभारम्भ किस देश में हुआ? – चीन
86. संसद का निर्माण होता है – भारत के राष्ट्रपति, लोक सभा तथा राज्य सभा से
87. राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को किसकी स्मृति में मनाया जाता है? – स्वामी विवेकानन्द
88. सर्वप्रथम अन्तरिक्ष में जाने वाली भारतीय महिला कौन थीं? – कल्पना चावला
89. भारत का 'स्पेस साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी सेन्टर' (Space and Tachnology Centre) कहाँ स्थित है? – थुम्बा
90. नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरीवेटिव एक्सचेंज लिमिटेड (NCDEX) किस शहर में स्थित है? – मुम्बई
91. 'द मिरेकल ऑफ डेमोक्रेसी : इण्डियाज अमेजिंग जर्नी' (The Miracle of Democracy : India's Amazing Journey) पुस्तक के लेखक कौन हैं? – टी. एस. कृष्णामूर्ति
92. देश का पहला महिला डाकघर कहाँ स्थापित किया गया? – शास्त्री भवन (नई दिल्ली)
93. 'शेप ऑफ थिंग्स टू कम' (Shape of Things to Come) पुस्तक के लेखक कौन हैं? – एच. जी. वेल्ज
94. '​विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र' कहाँ स्थित है? – तिरुवनन्तपुरम्
95. 'हम इस सत्य को प्रमाणित करते हैं कि सब मनुष्य समान पैदा हुए हैं' यह कथन किससे सम्बन्धित है? – अमरीकी स्वतंत्रता घोषणा–पत्र से
96. 'स्टेट एण्ड रिवोल्यूशन' (State and Revolution) के लेखक कौन हैं? – लेनिन
97. रूसों किस देश के निवासी थे? – फ्रांस
98. 'रिपब्लिक' (Republic) किसकी कृति है? – प्लेटो
99. महात्मा गांधी का कथन 'A post-dated cheque drawn on a crumbling bank' किसके प्रस्तावों के सम्बन्ध में है? – क्रिप्स मिशन (1942)
100. विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है? – 7 अप्रैल

भारतीय अर्थव्यवस्था
41. पद 'स्मार्टमनी' (Smart Money) किसके लिए प्रयोग किया जाता है? – क्रेडिट कार्डस
42. हेल्पलाइन 'उद्यमी (Udyami) किसकी सहायता के लिए है? – माइक्रो, स्माल तथा मीडियम उद्योगों (Enterprises) की सहायता के लिए
43. देश की 'मौद्रिक पॉलिसी' (Monetary Policy) कौनसी संस्था नियंत्रित करती है? – भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India)
44. भारत की कुल 'जीडीपी' (GDP) में 'कृषि क्षेत्र' (Agricultural Sector) का योगदान तकरीबन कितना है? – 20%
45. 'बैंकिंग पर्यवेक्षण पर बासेल समिति' को इस रूप में भी जाना जाता है? – अन्तर्राष्ट्रीय निपटान हेतु बैंक समिति
46. 'द इकोनॉमिक्स ऑफ इम्परफैक्ट कम्प्टीशन' पुस्तक किसने लिखी है? – जॉन राबिन्सन ने
47. पीली क्रान्ति का सम्बन्ध किसके उत्पादन से है? – तिलहन के उत्पादन से
48. 'राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान' कहाँ स्थित है? – जयपुर में
49. भारत ने मिश्रित अर्थव्यवस्था कब से अपनाई? – 1948 से
50. 'कुटीर ज्योति योजना' सम्बन्धित है – ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को विद्युत उपलब्ध कराने से

सामान्य विज्ञान एवं तकनीकी
51. सोलर सेल बनाने में प्रयुक्त तत्व है– सिलिकॉन
52. बिजली के फ्यूज होल्डर सामान्यतया किसके बने होते हैं? – चीनी मिट्टी के
53. दूध में उपस्थित प्रोटीन है– केसीन (Casein)
54. ए.टी.पी. का पूरा नाम है– एडिनोसिन ट्राई फॉस्फेट (Adenosine Tri Phosphate)
55. हाइपर लिंक कहाँ प्रयोग में आता है? – एक पेज को दूसरे पेज से जोड़ने के लिए
56. इन्टरनेट एक्सप्लोरर होता है– ब्राउजर (Browser)
57. फ्यूज का तार किसका बना होता है? – ताँबा, टिन तथा सीसा की मिश्र धातु
58. कॉपर ग्लांस (Copper Glance) अयस्क है– कॉपर का
59. प्राकृतिक चयन द्वारा जीव जातियों की उत्पत्ति के प्रतिपादक कौन थे? – डार्विन (Darwin)
60. ट्रैकोमा रोग किस अंग से सम्बन्धित रोग है? – आँख से

कृषि
61. 'एग्रोस्टोलॉजी' (Agrostology) कृषि विज्ञान की एक शाखा है, जिसमें अध्ययन किया जाता है – घास सम्बन्धी अनुसंधान (Grass Related Research)
62. नेशनल रिसर्च सेन्टर फॉर एग्रो–फौरेस्ट्री (National Research Centre for Agro-Forestry–'NRC-AF', ICAR) के अधीनस्थ कहाँ स्थित है? – झाँसी (IGFRI Campus) उ.प्र.
63. झाँसी में स्थित Indian Grassland & Fodder Research Institute (IGFRI) किसके अधीनस्थ कार्यरत् है? – ICAR
64. राष्ट्रीय बाँस मिशन (National Bamboo Mission) एक केन्द्र प्रायोजित योजना देश में बाँस क्षेत्र के विकास को प्रोत्साहन देने हेतु किस वर्ष शुरू की गई थी? – वर्ष 2006–07
65. राष्ट्रीय बागवानी मिशन (National Horticulture Mission) देश में बागवानी क्षेत्र के समग्र विकास के उद्देश्य से यह मिशन शुरू किया गया था? – वर्ष 2005–06
66. राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र (National Seed Research & Training Center) वाराणसी, उत्तर प्रदेश को प्रभावी केन्द्रीय बीज परीक्षण एवं रेफरल प्रयोगशाला के रूप में, कबसे अधिसूचित किया गया? – 1 अप्रैल, 2007
67. 'गिरनार–3' किस फसल की प्रजाति है? – मूँगफली
68. गेहूँ (Wheat) की नई प्रजातियाँ KRL–210, KRL-213 (KRL–करनाल) क्षारीय/लवणीय मृदाओं के लिए ICAR द्वारा किस वर्ष विकसित की गई? – वर्ष 2010
69. 'अर्का भीम' किस सब्जी फसल की प्रजाति है? – प्याज
70. 'अश्वगंधा' की उच्च उपज वाली (12 कुं./है.) प्रजाति विकसित की गई है?– 11 HR-WS-3 (बंगलौर से)

खेलकूद
71. राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है? – 29 अगस्त
72. के. डी. सिंह बाबू ट्रॉफी किस खेल से सम्बन्धित है? – हॉकी
73. रोहिन्टर बारिया ट्रॉफी किस खेल से प्रदान की जाती है? – ​क्रिकेट
74. 'कैडी' शब्द का सम्बन्ध किस खेल से है? – गोल्फ
75. झूलन गोस्वामी किस खेल से सम्बन्धित हैं? – क्रिकेट
76. क्रिकेट के बैट बनाने में प्राय: किस लकड़ी का प्रयोग किया जाता है? – इंग्लिश विलो
77. होल्कर ट्रॉफी किस प्रतियोगिता से सम्बन्धित है? – ब्रिज प्रतियोगिता
78. भारत ने अन्तिम बार हॉकी 'ओलम्पिक स्वर्ण' किस वर्ष जीता था? – 1980 मास्को
79. किस भारतीय बल्लेबाज ने अपने पहले चार टेस्ट मैचों में तीन 'सेन्चुरी' बनाई? – मोहम्मद अजहरूद्दीन
80. विश्व प्रसिद्ध एथलीट 'सान्या रिचार्ड्स रोस' (Sanya Richards Ross) किस खेल से सम्बन्धित है? – एथलेटिक्स (Athletics)

विविध
81. 'इन्साइड ट्रेडिंग' (Inside Trading) किससे सम्बन्धित है? – शेयर बाजार से
82. साहित्य की शास्त्रीय पुस्तकें अमर कोश, कामसूत्र, मेघदूत एवं मुद्राराक्षस इतिहास के किस काल में लिखी गईं? – गुप्तकाल में
83. 'ब्रिटिश सरकार भारत विभाजन के लिए उत्तरदायी नहीं है.' यह कथन किसका है? – लॉर्ड एटली
84. पाँच मौसमों का बाग कहाँ स्थित है? – महरौली के पास
85. संयुक्त राज्य अमरीका की 'डैथवैली' (Death Valley) कहाँ स्थित है? – कैलिफोर्निया राज्य में
86. पोखरन नाभिकीय परीक्षण, 1974 का आधिकारिक कोड क्या था? – स्माइलिंग बुद्ध
87. 16 अंकीय विशिष्ट (Unique) पहचान करने वाली संख्या, जो देश के प्रत्येक व्यक्ति को निर्दिष्ट की जाएगी, को क्या 'ब्राण्ड' नाम दिया गया है? – आधार
88. 'द प्राउडेस्ट डे' पुस्तक किसने लिखी है? – ऐन्थोनी रीड तथा डेविड फिशर ने
89. पुस्तक 'दि इनहेरिटेन्स ऑफ लॉस' किसने लिखी है? – चेतन भगत ने
90. विश्व साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है? – 8 सितम्बर को
91. 'कामायनी' किसकी प्रसिद्ध रचना है? – जयशंकर प्रसाद की
92. प्रचलित विश्वास 'पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केन्द्र है' का खण्डन सर्वप्रथम यूरोप के किस वैज्ञानिक ने किया? – कॉपरनिकस ने
93. पंचायती राज को संवैधानिक स्थिति प्रदान करने की संस्तुति किस कमेटी द्वारा की गई? – एम. एल. सिंधवी कमेटी
94. शेख निजामुद्दीन औलिया की दरगाह कहाँ है? – दिल्ली में
95. 'इरडा' (IRDA) किस क्षेत्र का विनियमन करता है? – बीमा क्षेत्र का
96. 'वे ऑफ लाइफ' (Way of Life) किस ऑटोमोबाइल् कम्पनी की विज्ञापन पंक्ति है? – मारुति सुजुकी
97. 'द हिन्दू' समाचार–पत्र का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है? – कस्तूरी एण्ड सन्स लिमिटेड
98. ज्ञानपीठ पुरस्कार की स्थापना किस वर्ष हुई थी? – 1965 ई. में
99. मुक्ति बोध की आत्मकथा (जो वास्तव में आत्मकथा नहीं है) के लेखक कौन हैं? – नेमिचन्द्र जैन
100. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अधिनियम 1993 के अनुसार इस आयोग का अध्यक्ष कौन बन सकता है? – केवल भारत का कोई सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी - GK Questionnaire


1. निम्न में से भारतीय रिजर्व बैंक का मूल कार्य क्या है?
(A) भारत सरकार के कर वसूलीकर्ता के रूप में कार्य करना (B) बैंकों के बैंकर के रूप में कार्य करना
(C) केन्द्रीय बजट को अंतिम रूप देने में सहायता देना (D) विश्व भर में विभिन्न वित्तीय संस्थाओं की वार्षिक बैठकों में भाग लेना

2. देश में बाजारों की ऋण व मौद्रिक स्थितियों को नियंत्रित करने के लिए RBI प्राय: निम्न में किस टूल का प्रयोग करता है?
(A) आरक्षित नकदी निधि अनुपात (CRR) (B) सकल भुगतान साथ-साथ (RTGS) (C) व्यापार संतुलन (D) वायदा दर करार

3. 1000 करोड़ रूपये की निधि से आरम्भ की गर्इ राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा निधि (NSSF) समाज के निम्न में से किस समूह के लिए सहायक होगी?
(A) बैंक कर्मचारी (B) केन्द्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारी (C) असंगठित क्षेत्रों के कामगार (D) युद्ध विधवाएँ

4. ‘PDS’ गरीब लोगों को सब्सिडी आधारित दरों पर अनाज और अन्य आवश्यक वस्तुओं के वितरण का एक माध्यम है। इस शब्द का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Public Distribution System (B) Potential Development System
(C) Profitable Distribution Source (D) Public Development Syndication

5. वित्त एवं बैंकिंग क्षेत्र में निम्न में से किस शब्द का प्रयोग होता है?
(A) मेटाबोलिज्म (B) जेनेटिक प्रोसैस (C) सेंट्रीफ्यूगल फोर्स (D) ऋण लिखत

6. भारत ने 'उरुगे' के साथ एक कर संधि की। यह देश है–
(A) दक्षिण अमरीका (B) दक्षिण अफ्रीका (C) दक्षिण पूर्व एशिया (D) खाड़ी

7. निम्न में से कौन उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) का सदस्य नहीं है?
(A) इटली (B) जर्मनी (C) USA (D) भारत

8. निम्न में किस देश ने 'टिआनगौंग-1' नामक अपना पहला स्पेस लैबोरेटरी माडयूल प्रक्षेपित किया?
(A) दक्षिण कोरिया (B) उत्तर कोरिया (C) चीन (D) जापान

9. नार्दन राशिदपुर फील्ड में गैस का विशाल भण्डार मिला है। यह स्थान है–
(A) पाकिस्तान (B) नेपाल (C) बांग्लादेश (D) श्रीलंका

10. निम्न में से किस देश की महिलाओं को पहली बार आम चुनावों में मताधिकार मिला है?
(A) सउदी अरब (B) बांग्लादेश (C) पाकिस्तान (D) नेपाल

11. म्यांमार की मुद्रा निम्न में से कौन सी है?
(A) दीनार (B) क्यात (C) पेसो (D) यूरो

12. मंसूर अली खाँ पटौदी का सम्बन्ध निम्न में से किस खेल के साथ था?
(A) बैडमिंटन (B) क्रिकेट (C) फुटबाल (D) हाकी

13. सुश्री हेले थार्निंग शिमट............. की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी।
(A) न्यूजीलैण्ड (B) मलेशिया (C) डेनमार्क (D) ब्राजील

14. भारत का प्रथम शेयर बाजार निम्न में किस शहर में बना था?
(A) कानपुर (B) चेन्नर्इ (C) जयपुर (D) मुम्बर्इ

15. प्रति वर्ष केन्द्रीय बजट प्रस्तुत करते समय वित्त मंत्री निम्न में से क्या निर्धारित नहीं करता है?
(A) आयकर की दर (B) रक्षा सेवाओं पर व्यय (C) समाज के विभिन्न वर्गों को राहत पैकेज (D) रिपो व रिवर्स रिपो

16. विश्व में दुग्ध उत्पादन में किस देश का सर्वोच्च स्थान है?
(A) भारत (B) ब्राजील (C) जापान (D) दक्षिण कोरिया

17. निम्न में से कौनसी कृषि वस्तु नहीं है?
(A) आम (B) जीरा (C) गंधक (D) टमाटर

18. निम्न में से किस संस्था को सूक्ष्म वित्त विनियामक प्राधिकरण की हैसियत प्रदान की गर्इ है?
(A) सिडबी (B) IDBI (C) नाबार्ड (D) सेबी

19. अर्थशास्त्रियों द्वारा प्रयुक्त शब्द GNP का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Group Net Product (B) Gross National Product
(C) Grand Nuclear Process (D) Group Net Working Process

20. कुछ ग्रामीण लोग अपनी ऋण सम्बन्धी जरूरतों के लिए अभी भी निम्न में से किस गैर-संस्थागत जगह जाना पसंद करते हैं?
(A) सूक्ष्म वित्त संस्थान (B) वाणिजियक बैंक (C) शहरी सहकारी बैंक (D) साहूकार

21. 'भुगतान संतुलन' शब्द का प्रयोग निम्न में से किसके सम्बन्ध में किया जाता है?
(A) कर वसूली (B) निर्यात व आयात (C) फैक्ट्री की वार्षिक बिक्री (D) केन्द्रीय बजट में घाटा

22. निम्न में से कौनसा एक अनाज नहीं है?
(A) धान (B) ज्वार (C) बाजरा (D) इसबघोल

23. निम्न में से कौनसा भारत सरकार का एक रोजगार निर्माण कार्यक्रम है?
(A) MGNREGA (B) NRHM (C) भारत निर्माण (D) पल्स पोलियो

24. जब कोर्इ बैंक इलेक्ट्रानिक सामान की खरीद के लिए ऋण देता है, तो इसे कहते हैं–
(A) प्राथमिकता-प्राप्त क्षेत्र (B) विलास वस्तु ऋण (C) टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु ऋण (D) उपरोक्त सभी

25. विश्वभर में अधिकांश परमाणु बिजली संयंत्रों में परमाणु बिजली बनाने के लिए निम्न में किस धातु का प्रयोग होता है?
(A) लोहा (B) ताँबा (C) यूरेनियम (D) निखिल

26. कॉरपोरेट/वित्तीय क्षेत्र में प्रयुक्त संक्षिप्ताक्षर IFRS का पूर्ण रूप निम्न में से कौनसा है?
(A) Indian Financial Reconciliation Standards (B) Interpretation & Formal Reporting System
(C) International Financial Reporting Standards (D) International Financial Reporting System

27. 'हेवी वाटर' का प्रयोग निम्न में से किस क्षेत्र में होता है?
(A) कपड़ा उद्योग (B) सीमेंट उद्योग (C) लोह व इस्पात उद्योग (D) परमाणु ऊर्जा

28. 'पुलित्जर पुरस्कार' ........... के क्षेत्र में दिया जाता है।
(A) साहित्य (B) समाज सेवा (C) फिल्म (D) विज्ञान

29. निम्न में से किस शब्द/ट्राफी का सम्बन्ध क्रिकेट के खेल से है?
(A) लव (B) ऐशिस (C) ग्रैंक स्लैम (D) फीफा कप

30. नोबल शांति पुरस्कार विजेता प्रो. मुहम्मद युनुस ने बैंकिंग क्षेत्र में निम्न में से कौनसी अवधारणा का प्रतिपादन किया है?
(A) कोर बैंकिंग (B) सूक्ष्म ऋण (C) खुदरा बैंकिंग (D) सकल भुगतान साथ-साथ

31. 'ग्लोबल वार्मिंग' के लिए निम्न में से किस परिघटना को जिम्मेदार माना जाता है?
(A) ग्रीन हाउस प्रभाव (B) कोयला खानों में आग (C) असिंचित खेती (D) मानसून

32. OPEC उन देशों का समूह है जो–
(A) तेल का निर्यात करते हैं (B) कपास उगाते हैं (C) G-20 के सदस्य हैं (D) विकासशील और गरीब हैं

33. चेतन भगत ने निम्न में से कौनसी पुस्तक लिखी है?
(A) अ बेंड इन द रिवर (B) अ चाइना पैसेज (C) अ सूटेबल ब्वाय (D) रेवोल्यूशन 2020

34. विम्बलडन ट्रॉफी का सम्बन्ध है–
(A) फुटबाल (B) शतरंज (C) लॉन टेनिस (D) बैडमिंटन

35. बाइचुंग भूटिया एक प्रसिद्ध......... है।
(A) राजनेता (B) सिने अभिनेता (C) समाज सेवक (D) फुटबाल खिलाड़ी

उत्तरमाला
1. (B) 2. (A) 3. (C) 4. (A) 5. (A) 6. (A) 7. (D) 8. (C) 9. (C) 10. (A)
11. (B) 12. (B) 13. (C) 14. (D) 15. (D) 16. (A) 17. (C) 18. (D) 19. (B) 20. (D)
21. (B) 22. (D) 23. (A) 24. (D) 25. (C) 26. (C) 27. (D) 28. (A) 29. (B) 30. (B)
31. (A) 32. (A) 33. (D) 34. (C) 35. (D) 

बैंक सामान्य ज्ञान - Banking General Knowledge


बैंक परीक्षाओं में आपकी सफलता को ध्यान में रखते हुए यहां बैंकिंग सामान्य ज्ञान के वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिये जा रहे है जो न केवल बैंक परीक्षाओं के लिए मददगार साबित होगे बल्कि अन्य प्रतियोगियों में भी बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होगे–

1. भारत का सरकार ने फेरा को किसमें प्रतिस्थापित किया?
(A) फेमा (B) एक आर बी एम ए (C) एकाधिकार कार्य (D) एफ आर टी पी (Ans : A)

2. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के उनके प्रायोजक बैंकों के साथ विलय से संबंधित समिति कौनसी है?
(A) खुसरो समिति (B) खान समिति (C) मालेगाम समिति (D) हिल्टन यंग समिति (Ans : A)

3. निम्न में से कौन ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि का संचालन करता है?
(A) आर.बी.आई. (B) आई.डी.बी.आई. (C) सिडबी (D) नाबार्ड (Ans : D)

4. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय आय का आकलन किसके द्वारा किया जाता है?
(A) योजना आयोग (B) राष्ट्रीय सांख्यिकीय संगठन (C) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (D) वित्त आयोग (Ans : C)

5. नाबार्ड की स्थापना निम्नलिखित में से किस योजना में की गई थी?
(A) प्रथम योजना (B) तृतीय योजना (C) पंचम योजना (D) छठी योजना (Ans : D)

6. काम के बदले अनाज कार्यक्रम किस वर्ष आरंभ किया गया था?
(A) 2004 (B) 2010 (C) 2001 (D) 2008 (Ans : A)

7. किस वर्ष किसान क्रेडिट कार्ड योजना आरम्भ की गयी थी?
(A) 2000 (B) 1998 (C) 1996 (D) 1992 (Ans : B)

8. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में प्रायोजक बैंको का योगदान कितना है?
(A) 50% (B) 15% (C) 35% (D) 25% (Ans : C)

9. भारत सरकार द्वारा प्रयोग किये जाने वाले ट्रेजरी बिल की परिपक्वता अवधि क्या है?
(A) 14 दिन तथा 84 दिन (B) 182 दिन तथा 364 दिन (C) 18 दिन तथा 36 दिन (D) 91, 182 तथा 364 दिन (Ans : D)

10. बैंकों के द्वितीय चरण का राष्ट्रीयकरण निम्नलिखित में से किस वर्ष में किया गया?
(A) 1969 (B) 1979 (C) 1980 (D) 1990 (Ans : C)

11. ‘स्थिरता के साथ विकास’ निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य था?
(A) दूसरी योजना (B) तीसरी योजना (C) चौथी योजना (D) पांचवीं योजना (Ans : C)

12. भारत में सिक्के तथा अनुषंगी सिक्के किस संस्था द्वारा जारी किये जाते हैं?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक (B) वित्त मंत्रालय (C) एस.बी.आई. (D) सेबी (Ans : B)

13. निम्नलिखित में से कौन 'near money' का उदाहरण है?
(A) वैध मुद्रा (B) बैंक ड्राफ्ट (C) ट्रेजरी बिल (D) 50 पैसे के सिक्के (Ans : C)

14. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन किस वर्ष प्रारंभ किया गया था?
(A) 2005-06 (B) 2006-07 (C) 2007-08 (D) 2008-09 (Ans : C)

15. प्रच्छन्न बेरोजगारी आम तौर पर किससे संबंधित होती है?
(A) शहरी समितियों (B) विनिर्माण क्षेत्र (C) कृषि (D) अवसंरचना क्षेत्र (Ans : C)

16. प्रत्येक बैंक की आधार दर की समीक्षा कितने अंतराल पर की जाती है?
(A) तिमाही (B) महीने (C) वर्ष (D) सप्ताह (Ans : A)

17. निम्नलिखित में से किस वर्ष ‘सूक्ष्म वित्त की अवधारणा' शुरू की गई?
(A) 1982 (B) 1992 (C) 2002 (D) 1972 (Ans : C)

18. सरकार को सभी स्त्रोतों से प्राप्त आय क्या कहलाती है?
(A) सार्वजनिक व्यय (B) सार्वजनिक राजस्व (C) सार्वजनिक वित्त (D) 1 और 2 (Ans : C)

19. बैंक द्वारा करेंसी चेस्ट में नकदी रखी जाती है?
(A) लाइसेंस धारक के रूप में (B) निक्षेपक के रूप में (C) एजेंट के रूप में (D) स्वामी के रूप में (Ans : C)

20. निम्नलिखित में से कौन भारत सरकार के बजट में घाटे का सबसे बड़ा हिस्सा है?
(A) बजटीय घाटा (B) राजकोषीय घाटा (C) राजस्व घाटा (D) प्राथमिक घाटा (Ans : B)

21. निम्नलिखित में से कौन सी एजेन्सी भारत में राष्ट्रीय आय की गणना करने के लिए उत्तरदायी है?
(A) एनसीएईआर (B) सी.एस.ओ. (C) एन.एस.एस. (D) आर.बी.आई. (Ans : B)

22. घाटे के वित्तीयन में, सरकार किससे पैसा उधार लेती है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक (B) जनता (C) आईएमएफ (D) पूँजीपतियों (Ans : A)

23. सीएसओ किस वर्ष में स्थापित किया गया था?
(A) 1952 (B) 1957 (C) 1954 (D) 1951 (Ans : D)

24. किस समिति की सिफारिश पर रेल बजट को 1924 में केंद्रीय बजट से अलग किया गया था?
(A) एक्वर्थ समिति (B) हिल्टंग यंग समिति (C) पटनायक अर्थव्यवस्था समिति (D) ब्रेटनवुड समिति (Ans : A)

25. ट्रेजरी बिल जिसे टी-बिल भी कहा जाता है निम्न में से किसका हिस्सा है?
(A) असंगठित बाजार (B) पूँजी बाजार (C) मुद्रा बाजार (D) कोमोडिटी बाजार (Ans : C) 

62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा


62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा 24 मार्च, 2015 को नई दिल्ली में की गई। इसमें 2014 में भारतीय सिनेमा के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले लोगों और फिल्मों के लिए सम्मान की घोषणा की गई। 'क्वीन', ‘हैदर’ और ‘मैरीकॉम’ ने राष्ट्रीय पुरस्कारों में कई पुरस्कार जीते। चैतन्य तम्हाने की ‘कोर्ट’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित की गयी।

विकास बहल की कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'क्वीन' को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म और कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। 28 वर्षीय कंगना का दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार है, कंगना को 2010 में फिल्म ‘फैशन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है। कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ ऐसी लड़की की कहानी है जो अपने मंगेतर से धोखा खाने के बाद अकेले ही विदेश में हनीमून मनाने चली जाती है।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के लिए कन्नड अभिनेता विजय के नाम की घोषणा की गई है। उन्हें यह पुरस्कार कन्नड फिल्म ‘नानू अवनल्ला अवालू’ में भावनात्मक किरदार अदा करने के लिए मिल रहा है। सर्वश्रेष्ठ पॉपुलर फिल्म का पुरस्कार हिंदी फिल्म 'मैरी कॉम' को मिलेगा।

शेक्सपीयर के प्रसिद्ध उपन्यास ‘हेमलेट’ पर बनी शाहिद कपूर अभिनीत ‘हैदर’ को भी पांच पुरस्कारों के लिए चुना गया है। 'हैदर' के हिस्से सबसे ज्यादा राष्ट्रीय पुरस्कार आए। सर्वश्रेष्ठ डायलॉग और म्यूज़िक के लिए विशाल भारद्वाज, सर्वश्रेष्ठ कॉस्टयूम के लिए डॉली आहलुवालिया, सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए सुदेश अदाना और 'हैदर' में 'बिसमिल' गाने के लिए सुखविंदर सिंह को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा।

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार बांग्ला फिल्मकार श्रीजीत मुखर्जी की झोली में फिल्म 'चतुष्कोण' के लिए गया। ‘चतुष्कोण’ को सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी और स्क्रीनप्ले (मूल) के लिए भी सम्मानित किया जाएगा। मलयाली फिल्म ‘नाइनटीन ऐटी थ्री’ के लिए गोपी सुंदर को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व संगीत के राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

पर्यावरण संरक्षण की श्रेणी में सबसे अच्छी फिल्म मलयालम भाषा की ‘उत्ताल’ रही। इसे एक और पुरस्कार के लिए चुना गया है। सिनेमा में फीचर श्रेणी, गैर फीचर श्रेणी और सर्वश्रेष्ठ लेखन पर तीन ज्यूरी के प्रमुखों ने 24 मार्च को 2014 के लिए 62वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आगामी 3 मई को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं को सम्मानित करेगें। इसी दिन दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा, जिसके लिए अभिनेता शशि कपूर का नाम चुना जा चुका है।

61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की सूची–
• सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म- कोर्ट (मराठी, हिंदी, गुजराती और अंग्र्रेजी)
• सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म- क्वीन
• सर्वश्रेष्ठ पॉपुलर फिल्म- मैरी कॉम
• सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- सृजित मुखर्जी (बंगाली फिल्म चतुष्कोने)
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- कंगना रनौत (हिंदी फिल्म क्वीन)
• सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- विजय (कन्नड़ फिल्म नानू अवानाला अवालू)
• सर्वश्रेष्ठ सहअभिनेता- बॉबी सिम्हा (तमिल फिल्म जिगरठंडा)
• सर्वश्रेष्ठ सहअभिनेत्री- बलजिंदर कौर (हरियाणवी फिल्म- पगड़ी द ऑनर)
• सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक- सुखविंदर सिंह (हैदर के गाने बिस्मिल के लिए)
• सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायिका- उत्तरा उन्नीकृष्णन (तमिल फिल्म- साईवम के गाने अजहागू के लिए)
• सर्वश्रेष्ठ कॉस्टयूम डिजाइनर- डॉली अहलूवालिया (फिल्म हैदर)
• सर्वश्रेष्ठ संगीतकार- विशाल भारद्वाज (हैदर)
• सर्वश्रेष्ठ पार्श्व संगीत- मलयालम फिल्म 1983
• सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी- सुदेश अधाना (हैदर)
• पर्यावरण पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म- ओत्तल (मलयालम)
• शिक्षाप्रद सर्वश्रेष्ठ फिल्म - कोलम एंड बिहाइंड द ग्लास वाल
• सर्वश्रेष्ठ एनीमेशन फिल्म - साउंड ऑफ ज्वाय
• सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक- तनुल ठाकुर

शशि कपूर को दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2014



गुज़रे ज़माने के मशहूर फ़िल्म अभिनेता और निर्माता शशि कपूर को वर्ष 2014 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना है। उनसे पहले उनके पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राज कपूर को भी दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिल चुका है।

शशि कपूर दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाने वाले 46वें व्यक्ति होंगे। 77 वर्ष के शशि कपूर ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है। जिसमें उन्हें 'दीवार', 'सत्यम शिवम् सुंदरम', 'त्रिशूल', 'कभी-कभी' फिल्म में यादगार अभिनय के लिए जाना जाता है। भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें 46वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

शशि कपूर का जन्म 1938 में हुआ और वह कपूर परिवार से आने वाले जाने-माने अभिनेता हैं। शशि कपूर, राज कपूर और शम्मी कपूर के छोटे भाई हैं। शशि कपूर चार साल की उम्र से ही अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के पृथ्वी थिएटर के नाटकों में अभिनय करने लगे।

1940 के दशक में उन्होंने बाल कलाकार की भूमिका निभाई। बाल कलाकार के रूप में आग (1948) तथा आवारा (1951) में उनकी भूमिका की सराहना की गई। शशि कपूर ने 1950 के दशक में सहायक निर्देशक का भी काम किया।

बतौर नायक 'धर्मपुत्र' शशि कपूर की पहली फिल्म थी। वह 60, 70 और 80 के दशक तक लोकप्रिय अभिनेता बने रहे। शशि कपूर भारत के पहले ऐसे अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम किया।

उन्होंने कई ब्रिटिश तथा अमेरिकी फिल्मों में काम कर अंतरराष्ट्रीय ख्याति हासिल की। उन्होंने इस्माइल मर्चेंट एवं जेम्स आइवरी के प्रसिद्ध मर्चेंट आइवरी प्रॉडक्शन के तहत काम किया, जिनमें हाउसहोल्डर (1963), शेक्सपियर वाला (1965), बॉम्बे टॉकी (1970) तथा हीट ऐंड डस्ट (1982) जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने अन्य ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्मों जैसे कि सिद्धार्थ (1972) एवं मुहाफिज (1994) में भी अभिनय किया।

1978 में शशि कपूर ने अपना प्रॉडक्शन हाउस 'फिल्म वाला' शुरू किया। उन्होंने जुनून (1978), कलयुग (1981), 36 चौरंगी लेन (1981), विजेता (1982) और उत्सव (1984) जैसी फिल्में बनाई, जिन्हें समीक्षकों ने खूब सराहा।

उन्होंने अजूबा नाम से फंतासी फिल्म बनाई तथा इसका निर्देशन भी किया। इसमें प्रमुख भूमिका अमिताभ बच्चन तथा ऋषि कपूर ने निभाई। 2011 में भारत सरकार ने शशि कपूर को पद्मभूषण से सम्मानित किया। उन्होंने तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं।

शशि कपूर ने 1961 में यश चोपड़ा की फिल्म 'धर्म पुत्र' से करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें सफलता मिली 1965 में 'जब जब फूल खिले' से। इस फिल्म की भारी सफलता ने शशि कपूर को भी स्टार के रूप में स्थापित कर दिया।

शशि कपूर ने 100 अधिक फिल्मों में काम किया है। उनके करियर की कुछ अन्य प्रमुख फिल्में हैं- 'प्यार किए जा' (1966), 'हसीना मान जाएगी' (1968), 'प्यार का मौसम', 'कन्यादान' (1969), 'अभिनेत्री' (1970), 'शर्मिली' (1971), 'वचन', 'चोर मचाए शोर' (1974), 'फकीरा' (1978), 'हीरा लाल पन्ना लाल' (1978), 'सत्यम शिवम सुंदरम' (1979), 'बेजुबान', 'क्रोधी', 'क्रांति' (1981), 'घुंघरू' (1983), 'घर एक मंदिर' (1984), 'अलग अलग' (1985), 'इलजाम' (1986), 'सिंदूर' (1987) और 'फर्ज की जंग' (1989)।

बैंकिंग सामान्य ज्ञान बैंक क्लर्क, पीओ हेतु



बैंक परीक्षाओं में आपकी सफलता को ध्यान में रखते हुए यहां बैंकिंग सामान्य ज्ञान के वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिये जा रहे है जो न केवल बैंक परीक्षाओं के लिए मददगार साबित होगे बल्कि अन्य प्रतियोगियों में भी बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होगे–

1. भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कितने चरणों में हुआ था?
(A) 3 (B) 2 (C) 4 (D) 1 (Ans : B)

2. बैंकिंग भारतीय संविधान की किस अनुसूची में शामिल किया गया है?
(A) 8वीं (B) 7वीं (C) 5वीं (D) 6वीं (Ans : B)

3. वह पहली समिति कौन सी है जिसने बैंकिंग प्रणाली के यंत्रीकरण से संबंधित सिफारिशें दी थी?
(A) सराफ समिति (B) रंगराजन समिति (C) शोरे समिति (D) नरसिम्हन समिति (Ans : B)

4. सूक्ष्म वित्त की अवधारणा भारत में किस वर्ष में शुरू की गई थी?
(A) 1997 (B) 1992 (C) 1995 (D) 1999 (Ans : B)

5. एफसीएनआर खातों को किस रूप में खोला जा सकता है?
(A) बचत बैंक खातों (B) सावधि जमा खातों (C) आवर्ती जमाओं (D) चालू खातों (Ans : C)

6. करेंसी नोट जो कि करेंसी चस्ट में जमा होते है किसकी संपत्ति होती है?
(A) भारत सरकार (B) आरबीआई (C) संबंधित बैंक (D) एसबीआई (Ans : B)

7. कागजी मुद्रा भारत में किस वर्ष में शुरू की गई थी?
(A) 1962 (B) 1601 (C) 1880 (D) 1542 (Ans : D)

8. भारत के समेकित कोष से धन की निकासी के लिए किससे अधिकृत होना चाहिए?
(A) केन्द्रीय वित्त मंत्री (B) भारत के प्रधानमंत्री (C) भारत के राष्ट्रपति (D) भारतीय संसद (Ans : D)

9. निम्नलिखित करों में कौन सा मूल्य वृद्धि नहीं करता है?
(A) सीआरआर (B) एसएलआर (C) सावधि जमा दर (D) रेपो दर (Ans : B)

10. तरलता अनुपात के तहत वाणिज्यिक बैंक अपनी तरल संपत्ति कहां रखते है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक के पास (B) अन्य बैंकों के पास (C) उधार दाताओं के पास (D) इनमें से कोई नहीं (Ans : D)

11. भारत में मौद्रिक नीति को कौन तैयार करता है?
(A) योजना आयोग (B) वित्त मंत्रालय (C) आरबीआई (D) सेबी (Ans : C)

12. भारत सरकार ने बैंको और वित्तीय संस्थानों को बकाया ऋण की वसूली के लिए अधिनियम किस वर्ष में पारित किया था?
(A) 1993 (B) 1992 (C) 1994 (D) 1990 (Ans : A)

13. निम्नलिखित में से कौन सा पद बैंकिंग या वित्त से संबंधित हो सकता है?
(A) एकने (B) अटीवन (C) एम्पायर (D) इनक्रिप्शन (Ans : D)

14. अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा ऐजेंसी का मुख्यालय कहां पर स्थित है?
(A) अमेरिका (B) अबू धाबी (C) जापान (D) अफ्रीका (Ans : B)

15. जब कुछ वस्तुओं में मुद्रास्फीति और कुछ में अपस्फीति होती है तो यह किस तरह की स्थिति होती है?
(A) डिसइंफ्लेशन (B) स्टैगफ्लेशन (C) स्कीफ्लेशन (D) रीफ्लेशन (Ans : C)

16. केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन के मुख्य कार्य क्या है?
(A) पैसे की आपूर्ति करना (B) मूल्य निर्धारित करना
(C) अनुमानित राष्ट्रीय आय प्रकाशित करना (D) रोजगार का विवरण इकट्ठा करना (Ans : C)

17. वह बैंक जो अभिदान की कमी की स्थिति में किसी कंपनी के शेयर जा डिबेंचर खरीदता है क्या कहलाता है?
(A) विकास बैंक (B) सेंट्रल बैंक (C) सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक (D) सहकारी बैंक (Ans : A)

18. निम्नलिखित में से कौनसा परक्राम्य लिखत बैंकों को रेखांकित किया जा सकता है?
(A) चेक (B) विनिमय पत्र (C) ड्राफ्ट (D) उपरोक्त सभी (Ans : B)

19. जमा राशियों के प्रमाणपत्रों को कितनी न्यूनतम अवधि के लिए जारी किया जाता है?
(A) 1 वर्ष (B) 6 माह (C) 4 माह (D) 3 माह (Ans : D)

20. भारत में विदेशी विनिमय दरें कौन निर्धारित करता है?
(A) आर.बी.आई. (B) सेबी (C) योजना आयोग (D) मांग/आपूर्ति का बाजार बल (Ans : D)

21. भारत में ट्रेजरी बिल किसके द्वारा बेचे जाते हैं?
(A) सेबी (B) राज्य सरकार (C) आरबीआई (D) वाणिज्यिक बैंक (Ans : C)

22. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की स्थापना की गई थी?
(A) दूसरी (B) तीसरी (C) चौथी (D) पांचवी (Ans : A)

23. भारत में गुणात्मक साख नियंत्रण का साधन कौन हैं?
(A) खुली बाजार क्रियाएं (B) रेपो दर नीति (C) साख राशनिंग (D) बैंक दर नीति (Ans : C)

24. बैंकिंग की परिभाषा किस एक्ट में दी गयी है?
(A) Negotiable Instrument Act. 1881 (B) RBI Act, 1934 (C) The Banking Regulation Act, 1949 (D) The Indian Contract Act, 1872 (Ans : C)

25. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक ऋण का सृजन करता है?
(A) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया (B) वाणिज्यिक बैंक (C) औद्योगिक बैंक (D) भूमि बंधक बैंक (Ans : B) 

बैंकिंग सामान्य ज्ञान - Banking GK in Hindi


1. बैंकिंग के संदर्भ में महीने के 15 वें दिवस को किस रूप में जाना जाता है? –  ग्राहक दिवस
2. भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है? – सेवायें
3. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को किस वर्ष में स्थापित किया गया था? – 1957
4. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना भारत सरकार द्वारा ​कब आरंभ की गयी थी? – 1999
5. भारत में बचत में सबसे अधिक योगदान किस क्षेत्र का है? – घरेलू-क्षेत्र
6. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना किसकी संस्तुति पर हुई थी? – ऑल इंडिया रूरल क्रेडिट सर्वे
7. भारत में तदर्थ ट्रेजरी बिलों की पद्धति के स्थान पर अर्थोपाय प्रणाली कब से लागू की गयी है? – 1 अप्रैल, 1997
8. एक बैंक जो ऋण नियंत्रित करता है उसे क्या कहा जाता है? – केन्द्रीय बैंक
9. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नोट जारी करने की क्या प्रणाली अपनायी जाती है? –  न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
10. दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग सघ (सार्क) किस वर्ष में स्थापित किया था? – 1985
11. भारत का आयात-निर्यात बैंक कब स्थापित किया गया था? – जनवरी 1982
12. भारत में मुद्रास्फीति को किसके द्वारा मापा जाता है? – थोक मूल्य सूचकांक संख्या के
13. किस वर्ष SMERA (लघु और मध्ययम उद्योगो की रेटिंग एजेन्सी) स्थापित की गयी थी? – 2005
14. नाबालिग लड़की का बचत खाता खोलने को बैंकिंग की भाषा में क्या कहा जायेगा? – खुदरा बैंकिंग
15. वह खाता जिसमें शेयरों का व्यापार इलेक्ट्रॉनिक रूप में किया जाता है क्या कहलाता हैं? – डीमैट खाता
16. कौन सी संस्था ग्रामीण बैंकों के लिए कोर बैंकिंग बुनियादी ढांचे को तैयार करेगी? – नाबार्ड
17. विश्व विकास रिपोर्ट कौन प्रकाशित करता है? – विश्व बैंक
18. राष्ट्रीय काम के बदले अनाज कार्यक्रम किस वर्ष में आरम्भ किया गया था? – 2004
19. कौनसी बैकिंग गरीबों या बच्चों के बीच लोकप्रिय ‘लघु बचत बैंक’ का एक रूप है? – पिग्गी बैकिंग
20. भारतीय अर्थव्यवस्था के किस खंड में सहकारिता आंदोलन सर्वाधिक सफल रहा है? – दुग्ध उत्पादन
21. कौन सी एजेन्सी ग्रामीण क्षेत्र में नई तकनीकी निविष्टयों को बढ़ावा देने के लिए स्थापित की गयी थी? – कपार्ट
22. किस वर्ष आरटीआई अधिनियम अस्तित्व में आया था? – 2005
23. वह दर जिस पर बैंक रिजर्व बैंक से धन उधार लेते हैं क्या कहलाती है? – रेपो दर
24. ‘‘खुले बाजार की क्रियाए’’ किसके द्वारा सम्पन्न की जाती है? – भारतीय रिजर्व बैंक
25. ‘सुगम’ नाम से एक नया फार्म आयकर ‘रिटर्न' दाखिल करने के लिए आयकर विभाग ने किनके लिए जारी किया? – वेतन भोगी
26. महारत्न कंपनियों को कितने रुपये तक के निवेश की स्वायत्तता होती है? – 5000 करोड
27. विश्व बैंक का मुख्यालय कहां स्थित हैं? – वाशिंगटन (डी.सी.) में
28. कौन सा ‘कागजी स्वर्ण’ के नाम से जाना जाता है? – एस.डी.आर.
29. कृषि बीमा कम्पनी किसकी की सहायता से शुरू हुआ था? – नाबार्ड
30. अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में आर्थिक मंदी को दो अल्प समय अंतराल में आने को क्या कहते है? – दोहरी मुद्रा अवस्फीति
31. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों के अनुसार कंपनियों द्वारा एक बैंक को स्थापित करने के लिए न्यूनतम आवश्यक पूंजी क्या निर्धारित है? – 500 करोड रु.
32. भारतीय रिवर्ज बैंक द्वारा लागू प्राथमिक मौद्रिक नीति तकनीक किसकी क्रियायें है? – खुले बाजार की क्रियायें
33. आम तौर पर बैंक किस प्रकार के खातों में ब्याज का भुगतान नहीं करते? – चालू खाता
34. राष्ट्रीय आय का सबसे पहले किस भारतीय ने मूल्यांकन किया? – दादाभाई नौरोजी
35. भारत का प्रथम ऋण वितरण किस बैंक ने शुरू किया था? – आईसीआईसी बैंक
36. किस बैंक के लिए आरबीआई ने एक ‘प्रकटीकरण संरक्षित’ योजना शुरू की हैं? – निजी बैंक और विदेशी बैंक
37. किस वर्ष में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने विश्व पर्यावरण दिवस को अपनाया था? – 1972
38. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किसकी सिफारिश पर स्थापित किया गया था? – बी. शिवरमन समिति
39. भारत विकास बांड 1991-92 में किसके द्वारा जारी किये गये थे? – एसबीआई
40. वह कौन सा भारत का पहला स्टाक एक्सचेंज है जो मुद्रा भविष्य की सूची बनाता है? – राष्ट्रीय स्टाक एक्सचेंज
41. राष्ट्रीय आय की गणना के लिए कौनसी संस्था उत्तरदायी होती है? – सीएस ओ
42. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया? – 1 जनवरी, 1949
43. आरटीजीएस की न्यूनतम सीमा कितनी है? – 2 लाख
44. सावधि जमा पर ब्याज निर्धारण किस संस्था द्वारा किया जाता है? – प्रत्येक बैंक द्वारा स्वयं
45. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए जिस मूल्य पर खाद्यान्न सरकार खरीदती हैं वह कितनी है? – न्यूनतम मूल्य
46. सूक्ष्म वित्त संस्थानों को सुचारू रूप से चलाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने किसकी अध्यक्षता में समिति गठित किया है? – वाई. एच. मालेगाम
47. सीमित देयता पर आधारित भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक कौनसा है? – अवध वाणिज्यिक बैंक
48. वह कौनसा निकाय है जो सूक्ष्म वित्त को नियमित करता है? – नाबार्ड
49. 1988 में राजीव गाँधी कार्य योजना का प्रारंभ किया गया था, यह योजना किस कार्य से संबंधित है? – नाभिकीय निशस्त्रीकरण
50. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की पूँजी में प्रायोजक बैंकों (sponsor bank) की हिस्सेदारी कितनी होती है? – 35%
51. ‘खुले बाजार की क्रियाए’ किस नीति का भाग होती है? – ऋण नीति
52. भारतीय साधारण बीमा निगम (जीआईसी) का गठन किस वर्ष में किया गया था? – 1972
53. राष्ट्रीय आय पर समिति कब बनी थी? – अगस्त 1949
54. भारत में आर्थिक जनगणना कौनसा संगठन करता है? – केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन
55. कौन से वर्ग के लिये शून्य शेष खाता खोला जाता है? –  वेतनभोगी व्यक्तियों
56. कौन भारत में सभी प्रकार की खुदरा भुगतान प्रणाली के लिए प्रमुख संस्था है? – भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
57. वाणिज्यिक पत्र भारत में किस वर्ष में प्रारंभ किया गया था? – 1990
58. भारत का प्रथम परिचालन विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) कहाँ स्थित है? – इंदौर
59. राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एनएआईएस) के तहत फसल बीमा योजना किस स्तर पर क्रियान्वित की जा रही है? – जिला
60. किस तरह की फर्म बैंक में ‘नो फ्रिल खाता’ नहीं खोल सकती है? – विलास वस्तुएँ बेचनेवाली छोटी फर्म

अटल बिहारी वाजपेयी भारत रत्न से सम्मानित


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को 27 मार्च, 2015 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके घर पर देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया। भारत रत्न का सम्मान राष्ट्रपति भवन में दिए जाने की परंपरा है, लेकिन बीमारी के चलते राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रोटोकॉल से हटकर उन्हें घर जाकर यह सम्मान दिया। 1998 से 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी बीमारी के चलते काफी समय से सार्वजनिक जीवन से दूर हैं। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

ग्वालियर में 25 दिसंबर, 1924 को जन्मे वाजपेयी पहले जनसंघ फिर बीजेपी के संस्थापक अध्यक्ष रहे। तीन बार प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री बने, जिनका कांग्रेस पार्टी से कभी नाता नहीं रहा। साथ ही वह कांग्रेस के अलावा के किसी अन्य दल के ऐसे प्रधानमंत्री रहे, जिन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से गहरे से जुडे होने के बावजूद वाजपेयी की एक धर्मनिरपेक्ष और उदारवादी छवि है। उनकी लोकप्रियता भी दलगत सीमाओं से परे है।

करिश्माई नेता, ओजस्वी वक्ता और प्रखर कवि के रुप में प्रख्यात वाजपेयी को साहसिक पहल के लिए भी जाना जाता है, जिसमें प्रधानमंत्री के रुप में उनकी 1999 की ऐतिहासिक लाहौर बस यात्रा शामिल है, जब पाकिस्तान जाकर उन्होंने वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ लाहौर घोषणा पर हस्ताक्षर किए।

वाजपेयी और प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं स्वतंत्रता सेनानी महामना मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न देने की घोषणा 24 दिसम्बर को की गई थी। दिलचस्प बात यह है कि वाजपेयी और मालवीय दोनों का जन्मदिन 25 दिसंबर है। वाजपेयी का जन्म इस तारीख को 1924 में और मालवीय का जन्म 1861 को हुआ था।

महामना को मरणोपरांत इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। उनके परिजनों को 30 मार्च को राष्ट्रपति भवन में यह पुरस्कार दिया जाएगा। अटल बिहारी वाजपेयी और महामना मालवीय इस पुरस्कार से नवाजे जाने वाली 44वीं व 45वीं हस्ती हैं।

अटल बिहारी वाजपेयी
जन्म : 25 दिसंबर, 1924, ग्वालियर
पिता : श्री कृष्ण बिहारी वाजपेयी
माता : श्रीमती कृष्णा देवी
शिक्षा : स्नातकोत्तर (राजनीति शास्त्र)
राज​नीति : 1957 में पहली बार बलरामपुर, उत्तर प्रदेश लोकसभा सीट से सांसद बने। वे चौथी, 5वीं, 6वीं, 7वीं और फिर 10वीं, 11वीं, 12वीं, 13वीं और 14वीं लोकसभा के सदस्य रहे। वह 1962 और 1986 में दो बार राज्यसभा के लिए भी चुने गए। वह इकलौते ऐसे सांसद हैं, जो भिन्न-भिन्न समय में चार राज्यों–उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली लोकसभा सीटों से चुने गए।
प्रधानमंत्री : 16–31 मई, 1996 एवं 19 मार्च, 1998 से 13 मई, 2004 तक तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे। 1994 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का सम्मान मिला। राष्ट्रीय राजनीति के साथ उनका पहला परिचय 1942 में हुआ, जब उन्होंने छात्र जीवन के दौरान 'भारत छोड़ो आंदोलन' में हिस्सा लिया।
राष्ट्रधर्म (मासिक), पांचजन्य (साप्ताहिक) और स्वदेश व वीर अर्जुन (दैनिक) पत्र-पत्रिकाओं का संपादन किया। 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की और संस्थापक अध्यक्ष बने।

भारत रत्न से सम्मानित प्रधानमंत्री
पंडित जवाहर लाल नेहरू : 1955
लाल बहादुर शास्त्री : 1966 (मरणोपरांत)
इंदिरा गांधी : 1971
मोरारजी देसाई : 1991
राजीव गांधी : 1991 (मरणोपरांत)
अटल बिहारी वाजपेयी : 2014 

दुनिया की पहली खिलाड़ी बनीं-सायना नेहवाल


भारत की स्टार महिला बैडिमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल दुनिया की नंबर वन महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाली साइना पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। सायना से पहले प्रकाश पादुकोण पुरूष वर्ग में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी रह चुके हैं। साइना को यह उपलब्धि विश्व चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त केरोलिना मेरिन के इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में थाइलैंड की रत्चानोक इंतानोन के हाथों पराजित होने की वजह से हासिल हुई। इंतानोन ने यह मुकाबला 21-19, 21-23, 22-20 से जीता। वहीं अब साइना का सेमीफाइनल में जापान की यूई हाशिमोतो से मुकाबला होगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सायना वर्ल्ड रैंकिंग्स में चीन की ली झुरूई से एक स्थान पीछे दूसरे पायदान पर थीं। जबकि शिजियान वांग तीसरे और मेरिन चौथे स्थान पर थी। इससे पहले 2012 के लंदन ओलंपिक्स में सायना ने कांस्य पदक जीता था। 2012 से लेकर 2014 तक सायना कई टूर्नामेंट में हारीं लेकिन 2014 में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीतकर ये सिलसिला तोड़ दिया। उसी साल सायना ने चाइना ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीतकर सबको हैरान कर दिया। इस साल की शुरुआत में कैरोलीना मरीन को हराकर उन्होंने सैयद मोदी ग्रां प्री टूर्नामेंट अपने नाम किया। सायना नेहवाल का परिचय पिछले 5 साल में सायना नेहवाल बैडमिंटन के क्षितिज पर ऐसी चमकी हैं कि भारतीय बैडमिंटन का इतिहास ही बदल गया। इसी महीने अपना 25वां जन्मदिन मना चुकी सायना ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। 17 मार्च 1990 को हरियाणा के हिसार में पैदा हुई सायना अपने पिता की दूसरी बेटी थीं। पिता को यकीन था कि एक दिन उनकी बेटी पूरी दुनिया में उनका नाम रोशन करेगी। और स्कूल के समय से ही सायना ने अपनी बैडमिंटन प्रतिभा से सबको कायल कर दिया। - 14 साल की उम्र में सायना ने मिक्स्ड टीम में कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स का सिल्वर जीता। - 18 साल की उम्र में वो वर्ल्ड जूनियर चैंपियन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। इसके बाद सायना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक बार सफलता का सिलसिला शुरू हुआ तो वो लगातार आगे ही बढ़ती गईं। - 2008 में ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। - 2009 में इंडोनेशिया ओपन जीतकर सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय बनीं। - 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता। - 2010 में सायना ने करियर की सर्वेश्रेष्ठ नंबर 2 रैकिंग हासिल की। इसके बाद सायना ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल तक का सफर भी तय किया, लेकिन साल दर साल वो अपनी कामयाबी की और ऊंची उड़ान भरती गईं। - 2012 में सायना ने कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक पदक के सूखे को खत्म किया, जबकि 2014 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और चाइना सुपर सीरीज खिताब पर कब्जा किया।



Saina Nehwal Biography


Saina Nehwal (born 17 March 1990) is an Indian badminton player. The first Indian girl to win a super series and the only non-Chinese player in the badminton top-six list, Ms. Saina Nehwal stunned all by completing a spectacular hat-trick of titles by clinching the Indonesia Open Super Series in Jakarta on June 17, 2010. She defeated Japan's Sayaka Sato in a three-game set. Before it, she had won the Indian Open Grand Prix at home and the Singapore Open Super Series on June 20, 2010. She had lifted the Singapore Open Super Series title by defeating a higher-ranked Chinese, Lin Wang. On June 24, 2010 she was declared as World No. 3 by the Badminton World Federation.

The 20-year-old ace badminton player Ms. Nehwal's parents, Dr. Harvir Singh and Ms. Usha Nehwal, are former badminton champions of Haryana. At present, her father is a scientist at the Directorate of Oilseeds Research, Hyderabad, Andhra Pradesh.


Ms. Nehwal started training for the game when she was only 8 years old. Her father encouraged her and introduced her to the coach, Mr. Nani Prasad. As Ms. Nehwal got enrolled as a summer trainee, a rigorous training schedule began. She had to go to the stadium, 25 km away from her residence, in the early morning with her father and join school on her way back home. Later on, she had to practice in the evening session too. Her father had to withdraw money from his savings and provident fund to meet the rising cost of her training in the beginning. But later on, sports brand Yonex, BPCL and Mittal Champions Trust supported her expenses.

Ms. Nehwal attracted the global attention in 2006, when she became the first Indian woman to win a 4-star tournament, the Philippines Open. In this tournament, she went on a winning spree defeating several top seeded players including top seed Huwaiwen Xu and finally bagging the title by beating Julia Xian Pei Wong of Malaysia. The same year, she also reached the final of BWF World Junior Championships but lost to the top seed Chinese Wang Hian. But in 2008, she became the first Indian to win the World Junior Badminton Championship when she defeated ninth seed Japanese Sayaka Sato. She was named the Most Promising Player in 2008. In December that year, she also reached World Super Series Semifinals. On June 21, 2009 she became the first Indian to win BWF Super Series title, the most prestigious badminton series of the world, by winning the Indonesia Open. She defeated Chinese Wang Lin. Before that she had also won the Yonex Chinese Taipei Open. She has also become the first Indian woman to reach the quarter finals at the Olympic Games. In August 2009, she was conferred Arjuna Award. In recognition of her invaluable contribution to the field of sports, the Government of India conferred the coveted Padma Shri on her in 2010 as well. She always ignores ranking points and focuses her attention on her game. Her strategy has yielded very good results and she is poised to add many more feathers to her cap.

हॉकी इंडिया पुरस्कार-बीरेंद्र व वंदना सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

हॉकी इंडिया के सालाना पुरस्कारों में बीरेंद्र लाकड़ा को सर्वश्रेष्ठ पुरूष और वंदना कटारिया को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया। साथ ही, तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया।

दिल्ली में 28 मार्च को हुए पहले हॉकी इंडिया पुरस्कारों में कुल दो करोड़ 81 लाख 50 हजार रुपये के पुरस्कार पिछले साल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और हॉकी को विशिष्ट योगदान देने वालों को प्रदान किये गए। वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के ध्रुव बत्रा पुरस्कार के तौर पर वंदना और बीरेंद्र को 25-25 लाख रूपये प्रदान किये गए।

तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता (लंदन 1948, हेलसिंकी 1952 और मेलबर्न 1956) सेंटर फारवर्ड बलबीर सिंह सीनियर को मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के तौर पर 30 लाख रुपये दिये गए। वर्ष के सर्वश्रेष्ठ उदीयमान अंडर 21 खिलाड़ी का जुगराज सिंह पुरस्कार हरमनप्रीत सिंह और महिला खिलाड़ी के लिये असुंथा लाकड़ा पुरस्कार नमिता टोप्पो को दिया गया। वहीं वर्ष के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का बलजीत सिंह पुरस्कार भारतीय टीम के गोलकीपर पी आर श्रीजेश को मिला।

वर्ष 2014 के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का पुरस्कार महिला टीम की डिफेंडर दीपिका को मिला। वहीं सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर का अजितपाल सिंह पुरस्कार भारतीय पुरूष टीम के मनप्रीत सिंह को और सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड का धनराज पिल्लै पुरस्कार आकाशदीप सिंह को मिला। इन सभी को पुरस्कार के तौर पर पांच-पांच लाख रूपये दिये गए। बेहतरीन उपलब्धि के लिये हॉकी इंडिया अध्यक्ष का विशेष पुरस्कार स्टिक टू हॉकी डॉटकाम के आर अरूमुघम को दिया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ कोच और सहयोगी स्टाफ के लिये जमन लाल शर्मा पुरस्कार जूनियर टीम के कोच हरेंद्र सिंह को मिला।

इस मौके पर पिछले साल अर्जुन पुरस्कार के लिये हॉकी इंडिया ने जिन सात खिलाड़ियों के नाम की अनुशंसा की थी, उन्हें भी दो-दो लाख रूपये नकद पुरस्कार और ट्राफी दी गई। इनमें फारवर्ड तुषार खांडकर, शिवेंद्र सिंह, धरमवीर सिंह गोलकीपर भरत छेत्री, डिफेंडर वी आर रघुनाथ और महिला खिलाड़ी रितु रानी और जायदीप कौर शामिल है। इनमें से किसी को अर्जुन पुरस्कार नहीं मिला था।

200 अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे करने वाले भारतीय टीम के कप्तान सरदार सिंह, महिला कप्तान रितु रानी और सौ अंतरराष्ट्रीय मैच पूरे करने वाले पी आर श्रीजेश, वंदना कटारिया, मनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, सौंदर्या येंडाला, सविता के अलावा अंपायर जावेद शेख को भी विशेष पुरस्कार दिये गए।

व्यक्तिगत पुरस्कारों में पहले मैच में गोल करने वाली गुरजीत कौर, वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एएचएफ खिलाड़ी चुने गए मनप्रीत सिंह, चैम्पियंस ट्राफी में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर रहे पी आर श्रीजेश, सबसे उर्जावान खिलाड़ी रहे एस वी सुनील, नाल्को फैंस च्वाइस पुरस्कार जीतने वाले सरदार सिंह और सर्वश्रेष्ठ जूनियर खिलाड़ी रहे आकाशदीप सिंह को भी एक एक लाख रूपये दिये गए।

इनके अलावा राष्ट्रमंडल खेल 2014 में रजत पदक जीतने वाली पुरूष टीम के हर सदस्य को एक एक लाख रूपये और सहयोगी स्टाफ को 50-50 हजार रूपये दिये गए। इतनी ही राशि एफआईएच विश्व लीग का दूसरा चरण जीतने वाली भारतीय महिला टीम और सहयोगी स्टाफ को दी गई।

चौथा सुल्तान जोहोर कप जीतने वाली जूनियर पुरूष टीम को एक एक लाख रूपये और सहयोगी स्टाफ को 50-50 हजार रूपये मिले। एशियाई खेल 2014 में स्वर्ण पदक जीतकर रियो ओलंपिक 2016 के लिये सीधे क्वालीफाई करने वाली पुरूष टीम के प्रत्येक सदस्य को ढाई-ढाई लाख रूपये और ट्राफी और सहयोगी स्टाफ को एक एक लाख रूपये दिये गए। उन्हें यह पुरस्कार खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने प्रदान किया। एशियाई खेल कांस्य पदक विजेता महिला टीम के प्रत्येक सदस्य को एक-एक लाख रूपये और सहयोगी स्टाफ को 50-50 हजार रूपये मिले।

किसे क्या मिला पुरस्कार
● मेजर ध्यानचंद लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड - बलबीर सिंह सीनियर, पंजाब (30 लाख रुपये)
● प्लेयर ऑफ द ईयर, ध्रुव बत्रा अवार्ड, पुरुष - वरिंदर लाकड़ा, उड़ीसा (25 लाख रुपये)
● प्लेयर ऑफ द ईयर, ध्रुव बत्रा अवार्ड, महिला - वंदना कटारिया, हरियाणा (25 लाख रुपये)
● अपकमिंग प्लेयर ऑफ द ईयर जुगराज सिंह, पुरुष - हरमनप्रीत सिंह, पंजाब (10 लाख रुपये)
● अपकमिंग प्लेयर ऑफ द ईयर असुंता लाकड़ा अवार्ड, महिला - नमिता टोप्पो, उड़ीसा (10 लाख रुपये)
● बलजीत सिंह अवार्ड फॉर गोलकीपर ऑफ द ईयर - श्रीजीश, तमिलनाडु (5 लाख रुपये)
● परगट सिंह अवार्ड फॉर डिफेंडर ऑफ द ईयर - दीपिका ठाकुर, आरसीएफ कपूरथला, पंजाब (5 लाख रुपये)
● अजीत पाल सिंह अवार्ड फॉर मिडफील्डर ऑफ द ईयर - मनप्रीत सिंह, जालंधर, पंजाब (5 लाख रुपये)
● धनराज पिल्ले अवार्ड फॉर फारवर्ड ऑफ द ईयर - आकाश दीप, जालंधर, पंजाब (5 लाख रुपये)
● एकल योगदान के लिए जमनालाल शर्मा अवार्ड, कोच और स्टॉफ - हरिंदर सिंह, एयरफोर्स, दिल्ली (5 लाख रुपये)
● हॉकी इंडिया प्रेसिडेंट अवार्ड फॉर आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट - विरेंद्र लाकड़ा, उड़ीसा (5 लाख रुपये)

क्रिकेट विश्व कप 2015: ऑस्ट्रेलिया बना 5वीं बार विश्व विजेता


चार बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने रविवार 29 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार विश्व चैम्पियन बना। आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड से मिले 184 रनों का लक्ष्य 33.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

वही पहली बार विश्व कप के फ़ाइनल में पहुँची न्यूज़ीलैंड को उपविजेता के रूप में संतोष करना पड़ा। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 45 ओवरों में सभी विकेट खोकर 183 रनों का छोटा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 33.1 ओवरों में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर मैच और कप अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने करियर का आखिरी वनडे मैच खेलते हुए 74 रनों की शानदार पारी खेली। माइकल क्लार्क क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने। क्लार्क से पहले एलेन बॉर्डर (1987), स्टीव वॉ (1999), रिकी पोंटिंग (2003 और 2007) ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत चुके हैं।

मिशेल स्टार्क को टूर्नामेंट में उनके 22 विकेटों के लिए ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ दिया गया। इस विश्व कप में न्यूज़ीलैंड के चार खिलाड़ी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम, कोरी एंडरसन, ल्यूक रॉन्की और हेनरी तो अपना खाता भी नहीं खोल सके।

आईसीसी विश्व कप जीतने वाली टीमों की सूची–
1975 : वेस्टइंडीज ने फाइनल में आस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराकर जीता खिताब
1979 : इंग्लैंड को 92 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार वेस्टइंडीज बना चैम्पियन
1983 : भारत ने फाइनल में वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया
1987 : इंग्लैंड को सात रन से हराकर आस्ट्रेलिया ने पहली बार जीता खिताब
1992 : पाकिस्तान ने फाइनल में इंग्लैंड को 22 रनों से हराया
1996 : श्रीलंका ने फाइनल में आस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया
1999 : आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया
2003 : आस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से मात दी
2007 : श्रीलंका को 52 रनों से हराकर आस्ट्रेलिया लगातार तीसरी बार बना चैम्पियन
2011 : श्रीलंका को छह विकेट से हराकर भारत दूसरी बार बना विश्व चैम्पियन
2015 : आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया

Friday, 27 March 2015

मेट्रो में टेक्निकल स्टॉफ पर भर्ती जारी


मेट्रो लिंक एक्सप्रेस फॉर गांधीनगर एंड अहमदाबाद (MEGA Recruitment 2015) के द्वारा 29 पद इंजीनियर व प्रबंधक के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।


सभी इच्छुक उम्मीदवार जिनकी शैक्षिक योग्यता बी ई, बी टेक, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हो वह शीध्र निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

संगठन का नाम : मेट्रो लिंक एक्सप्रेस फॉर गांधीनगर एंड अहमदाबाद

पदों की संख्या : 29 पद

पदों का विवरण :
1. उप महाप्रबंधक (निर्माण) - 1
2. सहायक महाप्रबंधक (QA & QC) - 1
3. सहायक महाप्रबंधक (आर्किटेक्ट) - 1
4. प्रबंधक (सिविल) - 5
5. उप प्रबंधक (सिविल) - 5
6. सहायक प्रबंधक (सिविल) - 5
7. अभियंता (सिविल) - 5
8. उप प्रबंधक (इलैक्ट्रिकल - ट्रैक्शन) - 1
9. उप प्रबंधक (इलैक्ट्रिकल E & M) - 1
10. उप प्रबंधक (सिग्नलिंग) - 1
11. सहायक प्रबंधक (इलैक्ट्रिकल - ट्रैक्शन) - 1
12. सहायक प्रबंधक (सिग्नलिंग) - 1
13. सहायक प्रबंधक (दूरसंचार) - 1

वेतनमान तथा ग्रेड वेतन :  एम ई जी ए के नियमानुसार देय होंगे।

चयन प्रक्रिया :  उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता : आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बी ई, बी टेक, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अथवा समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए विज्ञापन पढ़े।

आवेदन प्रक्रिया : वह सभी आवेदक जो दी गयी योग्यता व शर्तो को पूरा करते है वे केवल ईमेल hr@gujaratmetrorail.com के माध्यम से जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

दुनिया का सबसे लंबा राजमार्ग बनायेगा रूस



रूस दुनिया का सबसे लंबा अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की योजना बना रहा है, जो देशों को नहीं बल्कि महाद्वीपों को जोड़ेगी। अगर यह योजना कामयाब रही तो लोग ब्रिटेन से रूस होते हुए अमेरिका तक सड़क मार्ग से जा सकेंगे।
यह राजमार्ग करीब 12,400 मील लंबा होगा। जिससे आधी पृथ्‍वी को सड़क मार्ग से जोड़ा जा सकेगा। यह राजमार्ग ब्रिटेन से शुरू होकर यूरेशिया को पार करता हुआ अमेरिका के अलास्का तक जाएगा। अंतर यूरेशिया प्रदेश विकास योजना (टीईपीआर) की रिपोर्ट के अनुसार इस मार्ग के समानांतर ही गैस और पेट्रोल-डीजल की लाइन भी बनाई जाएगी। इतना ही नहीं इस लिंक के साथ-साथ रेलवे नेटवर्क भी खड़ा किया जाएगा।
इस राजमार्ग के बनने से रूस, दुनिया का ग्‍लोबल ट्रांसपोर्टेशन हब बन जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में रूस ने साइबेरिया और याकुत्‍स्‍क के बीच रेल नेटवर्क खड़ा किया है। इसके लिए लीना नदी के ऊपर से मार्ग विकसित किया गया है।
वर्तमान में दुनिया की सबसे लंबी सड़क ऑस्‍ट्रेलिया में है, जिससे 9,000 मील लंबा सफर तय होता है। हालांकि रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के बीच प्रस्‍तावित इस सड़क मार्ग के निर्माण में कई सौ खरब की राशि खर्च होने की उम्‍मीद है। रूस इस हाइवे के जरिये यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका के बीच सेतु का काम करेगा, ताकि अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान की जा सके।
दुनिया के सबसे लंबे राजमार्ग
14,400 किलोमीटर लंबा आॅस्टेलिया का राजमार्ग नंबर वन
9,600 किलोमीटर लंबा है रूस का ट्रांस साइबेरियन राजमार्ग
7,821 किलोमीटर लंबा है ट्रांस कनाडा राजमार्ग
3,940 किलोमीटर लंबा है अमेरिका का रूट 6
भारत के लंबे राजमार्ग
2,369 किलोमीटर लंबा NH 7 वाराणसी से कन्याकुमारी
1,949 किलोमीटर लंबा NH 6 हजीरा से कोलकाता तक
1,533 किलोमीटर लंबा NH 5 कटक से चेन्नई तक
1,526 किलोमीटर लंबा NH 15 पठानकोट से साखियाली

"बीसलदास रासो" पुस्तक के लेखक कौन है ?


A. रांगेय राघव
B. हरिवंस राय बच्चन
C. चंदरबरदाई
D. नरपती नाला


Answer: Reply as Comment !!!

23 March शहीद दिवस

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं ।
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं ।।

दम निकले इस देश की खातिर बस इतना अरमान है,एक बार इस राह में मरना सौ जन्मों के समान है। देख के वीरों की क़ुरबानी अपना दिल भी बोला, मेरा रंग दे बसंती चोला।।

• राष्ट्र, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को उनके 84वें शहीद दिवस पर आज श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। पंजाब में फिरोजपुर जिले के हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय स्तर का समारोह आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हुसैनीवाला जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

बुगतरी क्या है ?

A. एक वस्त्र
B. एक फसल
C. एक मिठाई
D. एक नदी

Answer: Reply as Comment !!!

”पहाड़ों की रानी” किस स्थान को कहा जाता है?

A. नैनीताल
B. शिमला
C. कुलू
D. मनाली
Answer: Reply as Comment !!!

Replay Fast............


Monday, 16 March 2015

Thursday, 12 March 2015

जागो‬ ग्राहक जागो

सुपर बाज़ार से 1 रुपया वापस क्यों लेना चाहिए।

मानलो 500 लोग बिगबाजार जाते है रोजाना कोई भी खुल्ले पैसे वापस नहि लेते।
500×1= Rs.500.
365 दिन, 500×365 =Rs 1,82,500
यह सिर्फ एक बिगबाजार से

देश में 1500 बिगबाजार है।
Rs.1,82,500×1500 =Rs. 273,750,000

27 करोड़ प्रति वर्ष एवं दुःख की बात यह है की यह राशी इनकम टैक्स के अंतर्गत नहीं आती क्योंकि वो एक रुपया का हिसाब बिल में नहीं होता।

अब पता चला कंपनी 49/- 99/- 999/- मात्र लिख कर सामान क्यों बेंचते है।

ग्राहक जागरूकता के लिए इसको आगे बढाओ।
‪‎जागो‬ ग्राहक जागो

दुनिया का पहला सौर विमान सोलर इंपल्स की जानकारी

विश्व का एकमात्र सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला विमान 'सोलर इंपल्स-2' अपनी पहली वैश्विक यात्रा के तहत 10 मार्च, 2015 को अहमदाबाद में उतरा।

विमान परियोजना की सूचना के मुताबिक विश्व यात्रा के तहत यह विमान दुबई से उड़ान शुरू करके मस्कट (ओमान), अहमदाबाद, वाराणसी (भारत), मांडले (म्यांमार), चाँगकिंग और नानजिंग (चीन) के रास्ते प्रशांत महासागर को पार करते हुए अमेरिका के फ़निक्स और न्यूयॉर्क पहुंचेगा। विमान ने 2013 में अमेरिका में परीक्षण उड़ान भरी थी।

परियोजना की वेबसाइट में कहा गया है कि सोलर इंपल्स ईंधन के बिना पूरी तरह सौर उर्जा से दिन और रात उड़ान भरने वाला पहला विमान है।

एकल सीट वाला यह विमान कार्बन फाइबर से बना है। इसका ‘विंगस्पैन’ 72 मीटर का है जो बोइंग 747 से अधिक है। जिसमें 17 हजार सोलर सेल लगे हैं। इसका वजन 23,00 किग्रा है जो एक कार के वजन के बराबर है। यह 110 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार व एक बार में 400 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है।

याद रहे, कि अमेरिका ने 'सोलर इंपल्स' नामक एक ऎसा सौर ऊर्जा विमान बनाया है जो बहुत ही हल्का है और यह सौर ऊर्जा द्वारा चलेगा। इस विमान में किसी तरह के कार्बन ईधन की जरूरत नहीं है और यह पूरी तरह से सौर पैनल और बैटरी पर निर्भर पहला विमान है। इस विमान को बनाने में 10 वर्ष लगें। इससे पहले भी यह विमान बनाने वाली कंपनी ने 'सोलर इंपल्स-1' विमान विकसित किया था। पर वह सिर्फ विमान का प्रारंभिक स्वरूप था, जिसकी क्षमताएं बेहद सीमित थी।

सोलर इंपल्स में सिर्फ एक पायलट होगा और कोई सवारी नहीं होगी लेकिन बहुत सा संदेश होगा। वैज्ञानिकों का कहना है की अभी हम ऎसे सौर विमान की कल्पना नहीं कर सकते जो 200 यात्रियों को लेकर उडे लेकिन 1903 में भी यही स्थिति थी।

इस विमान में विशेष ढांचगत इंजीनियरिंग और भौतिक उपाय किए गए है कि यह सूर्यास्त के बाद भी सौर उर्जा का उपयोग करता रहे। विमान के डैनों पर मौजूद सौर पैनल दिन में सूर्य से उर्जा ग्रहण करते हैं और लिथियम पालीमर बैटरी में यह उर्जा रक्षित कर ली जाती है। इसका इस्तेमाल रात की यात्रा के लिए किया जाता है। ये विमान बहुत ही हल्का है जिससे उडने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी और किसी इंधन की भी जरूरत नहीं पडेगी आराम से सौर ऊर्जा और बेटरी से चल सकता है।

Tuesday, 3 March 2015

Bank Exam GK Questions and Answers


राजस्थान: जन्म से पहले करा दी विधायक की शादी!

नागौर
राजस्थान विधानसभा की वेबसाइट पर नागौर जिले के मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखाराम की जन्म तिथि 26 मई 1957 और इनके विवाह तिथि 3 जून 1905 है।
इन दोनों तारीखों को देखते हैं तो स्थिति हास्यास्पद जैसी ही नजर आती है। आखिर जन्म से 52 साल पहले शादी कैसे हो सकती है? एमएलए सुखाराम से उनकी शादी की सही तिथि के बारे में जाना तो वे भी इसका सही जबाव नहीं दे पाए।
विधानसभा की साइट पर नागौर जिले के चार विधायकों के एक भी बच्चा नहीं दर्शा रखा है। जबकि परिवहन मंत्री यूनुस खान के तीन, जायल विधायक डॉ. मंजू बाघमार के दो, खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के एक संतान व मकराना विधायक श्रीराम भींचर के चार संतान हैं।
मंत्री के तीन बच्चे, साइट पर एक भी नहीं
राज्य की सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली राजस्थान विधानसभा की साइट गड़बडियों का पुलंदा नजर आती है।
इसमें नागौर जिले के मंत्री सहित चार विधायक ऎसे हैं जिनके आंगन में तीन से चार बच्चे खेल रहे हैं, लेकिन साइट पर इन विधायकों के एक भी बच्चा नहीं है।
परिवहन मंत्री यूनुस खान के तीन संतान, जायल विधायक डॉ. मंजू बाघमार के दो संतान, खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के एक संतान व मकराना विधायक श्रीराम भींचर के चार संतान हैं। लेकिन साइट पर इन विधायकों के एक भी संतान का उल्लेख नहीं है।
मेल आईडी न व्यवसाय की जानकारी
अधिकांश विधायक फेसबुक व वाट्सअप से भी जुड़े हैं। लेकिन साइट पर इनकी मेल आईडी तक उपलब्ध नहीं है। कई विधायकों के व्यवसाय की भी जानकारी नहीं दी गई है।
सुनकर आ गई हंसी
वेबसाइट पर संतान नहीं होने संबंधी जानकारी बताने पर जायल विधायक डॉ.बाघमार हंसने लगी। बोली, अभी तो पूरी जानकारी दी थी। पता नहीं फिर सूचना अपडेट क्यों नहीं की।
इसी तरह विस की साइट पर जन्म से पहले शादी की बात बताने पर मेड़ता विधायक सुखाराम बोले, "आ तो गेली बात है।" विधायक से उनकी शादी की सही तिथि जानी तो उन्होंने भी अनभिज्ञता जता दी।