Thursday, 22 January 2015

क्या बात है



क्या बात है ओबामा आ रहे है चीफ गेस्ट बनकर हमारे देश मैं भाई घर आये मेहमान का स्वागत करना तो हमारी परम्परा रही है भाइयो वैसे भी हम हिंदुस्तानी दिल से अमीर और दिमाग से हमेशा कमजोर रहे है दोस्तों। जब हम पाकिस्तानी सुवरो को उनकी नापाक हरकतों के बाद भी अजमेर बुलाकर बिरयानी खिला सकते है तो ये तो है ही क्या
आपको जानकारी के लिए बता दू करीब 80000 सुरक्षा कर्मियों को अतिरिक्त लगाया गया है इस वी वी आई पी सुरक्षा हेतु। ये तो वही बात हो गई घर मैं एक गिलास छाछ नहाउ, पीयू, रायता बनाऊ या कड्डी। अन्तर्राट्रीय सुरक्षा मानको के हिसाब से हर 450 की आबादी पे एक सुरक्षा कर्मी होना चाहिए मजे की बात है हिंदुस्तान मैं ये 779 पर एक सुरक्षा कर्मी है और उस पर भी हमारे नेताओ की सुरक्षा, समय समय पर होने वाले मतदान , त्यौहार , दंगे , पुलिस के अवकाश और ऎसे ही अनेक अवसर जब हमें अपनी सुरक्षा अपने हाथ ही करनी होती है कई बार तो चोरो से ज्यादा डर इन सुरक्षा कर्मियों से लगता है
सीमा पर सैनिक जिस जज्बे से सुरक्षा प्रदान करते है। उसका दस प्रतिशत भी सीमा के अंदर के लोग करे तो क्या मजाल किसी की कोई मंदिर के बाहर से चप्पल भी चुरा ले आंतरिक सुरक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण है परन्तु दुर्भाग्य की यही हालत चिंताजनक बानी हुई है। कैसी सुरक्षा है हमारी जिस पर न हमें भरोसा है न हमारे नेताओ को उलटा नेता लोग अपनी निजी सुरक्षा साथ रखते है। बूढ़े के हाथ मैं लाठी हो और भैसा भी नहीं डरता एक को सुरक्षा कम उस पर जो है वो निष्ठावान नहीं पर जनता है की सहे जा रही है
अब क्या है की ओबामा जी को तो ये बात समझ मैं आ गयी तभी तो अपना सुरक्षा दल साथ ला रहे है आपको

बात समझ मैं आई

No comments:

Post a Comment

Gurjarking