Tuesday, 30 December 2014

12 मीटर ऊंचा है ये रोबो‌टिक हाथी, आप भी देख लें


अमर उजाला, नई दिल्‍ली
इस हाथी को देखने और इस पर घूमने का मजा असली हाथी से भी कहीं ज्यादा होगा। फेसबुक के फ्रांस डी वॉल के पब्लिक पेज से चल रही ये खबर 2012 की है।
पर, क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि एक ऐसा भी हाथी बनाया गया जो लकड़ी का था और 12 मीटर से भी कई ऊंचा था? फ्रांस के इले डी नैनटेस शहर में इस हाथी को चलवाया भी गया था।
असल में ये एक रोबोट है। ऐसा रोबोट जिसके अंदर की मशीनरी को उसके लकड़ी के सुंदर बदन से छुपा लिया गया है। इसे ऐसा बनाया गया कि ये एक बार में 29-30 लोगों को घुमा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Gurjarking