Tuesday, 30 December 2014
12 मीटर ऊंचा है ये रोबोटिक हाथी, आप भी देख लें
अमर उजाला, नई दिल्ली
इस हाथी को देखने और इस पर घूमने का मजा असली हाथी से भी कहीं ज्यादा होगा। फेसबुक के फ्रांस डी वॉल के पब्लिक पेज से चल रही ये खबर 2012 की है।
पर, क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि एक ऐसा भी हाथी बनाया गया जो लकड़ी का
था और 12 मीटर से भी कई ऊंचा था? फ्रांस के इले डी नैनटेस शहर में इस हाथी
को चलवाया भी गया था।
असल में ये एक रोबोट है। ऐसा रोबोट जिसके अंदर की मशीनरी को उसके लकड़ी के सुंदर बदन से छुपा लिया गया है। इसे ऐसा बनाया गया कि ये एक बार में 29-30 लोगों को घुमा सकता है।
असल में ये एक रोबोट है। ऐसा रोबोट जिसके अंदर की मशीनरी को उसके लकड़ी के सुंदर बदन से छुपा लिया गया है। इसे ऐसा बनाया गया कि ये एक बार में 29-30 लोगों को घुमा सकता है।
Monday, 29 December 2014
भारत का संक्षिप्त इतिहास (स्वतंत्रता-पूर्व)
58 : विक्रम संवत् का आरम्भ
78 : शक संवत् का आरम्भ
120 : कनिष्क का राज्याभिषेक
273-232 : अशोक का शासन
305 : चंद्रगुप्त मौर्य के हाथों सेल्युकस की पराजय
313 : जैन परंपरा के अनुसार चंद्रगुप्त का राज्याभिषेक
320 : गुप्त युग का आरम्भ, भारत का स्वर्णिम काल
327-326 : भारत पर एलेक्जेंडर का हमला। इसने भारत और यूरोप के बीच एक भू-मार्ग खोल दिया
380 : विक्रमादित्य का राज्याभिषेक
405-411 : चीनी यात्री फाहयान की यात्रा
415 : कुमार गुप्त-1 का राज्याभिषेक
455 : स्कंदगुप्त का राज्याभिषेक
540 : महावीर का जन्म
563 : गौतम बुद्ध का जन्म
606-647 : हर्षवर्धन का शासन
712 : सिंध पर पहला अरब आक्रमण
836 : कन्नौज के भोज राजा का राज्याभिषेक
985 : चोल शासक राजाराज का राज्याभिषेक
998 : सुल्तान महमूद का राज्याभिषेक
1001 : महमूद गजनी द्वारा भारत पर पहला आक्रमण, जिसने पंजाब के शासक जयपाल को हराया था
1025 : महमूद गजनी द्वारा सोमनाथ मंदिर का विध्वंस
1191 : तराई का पहला युद्ध
1192 : तराई का दूसरा युद्ध
1206 : दिल्ली की गद्दी पर कुतुबुद्दीन ऐबक का राज्याभिषेक
1210 : कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु
1221 : भारत पर चंगेज खान का हमला (मंगोल का आक्रमण)
1236 : दिल्ली की गद्दी पर रजिया सुल्तान का राज्याभिषेक
1240 : रजिया सुल्तान की मृत्यु
1296 : अलाउद्दीन खिलजी का हमला
1316 : अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु
1325 : मोहम्मद तुगलक का राज्याभिषेक
1327 : तुगलकों द्वारा दिल्ली से दौलताबाद और फिर दक्कन को राजधानी बनाया जाना
1336 : दक्षिण में विजयानगर साम्राज्य की स्थापना
1351 : फिरोजशाह का राज्याभिषेक
1398 : तैमूरलंग द्वारा भारत पर हमला
1469 : गुरुनानक का जन्म
1494 : फरघाना में बाबर का राज्याभिषेक
1497-98 : वास्को-डि-गामा की भारत की पहली यात्रा (केप ऑफ गुड होप के जरिए भारत तक समुद्री रास्ते की खोज)
1526 : पानीपत की पहली लड़ाई, बाबर ने इब्राहिम लोदी को हराया- बाबर द्वारा मुगल शासन की स्थापना
1527 खानवा की लड़ाई, बाबर ने राणा सांगा को हराया
1530 : बाबर की मृत्यु और हुमायूं का राज्याभिषेक
1539 : शेरशाह सूरी ने हुमायूं का हराया और भारतीय का सम्राट बन गया
1540 : कन्नौज की लड़ाई
1555 : हुमायूं ने दिल्ली की गद्दी को फिर से हथिया लिया
1556 : पानीपत की दूसरी लड़ाई
1565 : तालीकोट की लड़ाई
1576 : हल्दीघाटी की लड़ाई- राणा प्रताप ने अकबर को हराया
1582 : अकबर द्वारा दीन-ए-इलाही की स्थापना
1597 : राणा प्रताप की मृत्यु
1600 : ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना
1605 : अकबर की मृत्यु और जहाँगीर का राज्याभिषेक
1606 : गुरु अर्जुन देव का वध
1611 : नूरजहाँ से जहांगीर का विवाह
1616 : सर थॉमस रो ने जहाँगीर से मुलाकात की
1627 : शिवाजी का जन्म और जहांगीर की मृत्यु
1628 : शाहजहां भारत के सम्राट बने
1631 : मुमताज महल की मृत्यु
1634 : भारत के बंगाल में अंग्रेजों को व्यापार करने की अनुमति दे दी गई
1659 : औरंगजेब का राज्याभिषेक, शाहजहाँ को कैद कर लिया गया
1665 : औरंगजेब द्वारा शिवाजी को कैद कर लिया गया
1680 : शिवाजी की मृत्यु
1707 : औरंगजेब की मृत्यु
1708 : गुरु गोबिंद सिंह की मृत्यु
1739 : नादिरशाह का भारत पर हमला
1757 : प्लासी की लड़ाई, लॉर्ड क्लाइव के हाथों भारत में अंग्रेजों के राजनीतिक शासन की स्थापना
1761पानीपत की तीसरी लड़ाई, शाहआलम द्वितीय भारत के सम्राट बने
1764 : बक्सर की लड़ाई
1765 : क्लाइव को भारत में कंपनी का गर्वनर नियुक्त किया गया
1767-69 : पहला मैसूर युद्ध
1770 : बंगाल का महान अकाल
1780 : महाराजा रणजीत सिंह का जन्म
1780-84 : दूसरा मैसूर युद्ध
1784 : पिट्स अधिनियम
1793 : बंगाल में स्थायी बंदोबस्त
1799 : चौथा मैसूर युद्ध- टीपू सुल्तान की मृत्यु
1800 – 1900संपादित करें
1802 : बेसेन की संधि
1809 : अमृतसर की संधि
1829 : सती प्रथा को प्रतिबंधित किया गया
1830 : ब्रह्म समाज के संस्थापक राजाराम मोहन राय की इंग्लैंड की यात्रा
1833 : राजाराम मोहन राय की मृत्यु
1839 : महाराजा रणजीत सिंह की मृत्यु
1839-42 : पहला अफगान युद्ध
1845-46 : पहला अंग्रेज-सिक्ख युद्ध
1852 : दूसरा अंग्रेज-बर्मा युद्ध
1853 : बांबे से थाने के बीच पहली रेलवे लाइन और कलकत्ता में टेलीग्राफ लाइन खोली गई
1857 : स्वतंत्रता का पहला संग्राम (या सिपाही विद्रोह)
1861 : रबीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म
1869 : महात्मा गांधी का जन्म
1885 : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना
1889 : जवाहरलाल नेहरु का जन्म
1897 : सुभाष चंद्र बोस का जन्म
1900 से भारत की स्वतंत्रतता तक
Wednesday, 17 December 2014
जन धन में खाता खुलवाना है
कस्टमर : जन धन में खाता खुलवाना है
बैंक मैनेजर : खुलवा लो
कस्टमर : क्या ये जीरो बैलेंस में खुलता है
बैंक मैनेजर : (मन ही मन में ....... साला पता है फिर भी पूछ रहा है) हाँ जी फ्री में खुलवा लो
कस्टमर : इसमें सरकार कितना पैसा डालेगी?
बैंक मैनेजर : जी अभी तो कुछ पता नहीं
कस्टमर : तो मैं ये खाता क्यों खुलवाऊँ ?
बैंक मैनेजर : जी मत खुलवाओ
कस्टमर : फिर भी सरकार कुछ तो देगी
बैंक मैनेजर : आपको फ्री में एटीएम दे देंगे
कस्टमर : जब उसमे पैसा ही नहीं होगा तो एटीएम का क्या करूँगा?
😋बैंक मैनेजर : पैसे डलवाओ भैया तुम्हारा खाता है
कस्टमर : मेरे पास पैसा होता तो मैं पहले नहीं खुलवा लेता, तुम खाता खोल रहे हो तो तुम डालो न पैसे
बैंक मैनेजर : अरे भाई सरकार खुलवा रही है
कस्टमर : तो ये सरकारी बैंक नहीं है ?
बैंक मैनेजर : अरे भाई सरकार तुम्हारा बीमा फ्री में कर रही है , पुरे एक लाख का
कस्टमर : (खुश होते हुए) अच्छा तो ये एक लाख मुझे कब मिलेंगे?
बैंक मैनेजर : (गुस्से में) जब तुम मर जाओगे तब तुम्हारी बीबी को मिलेंगे
कस्टमर : (अचम्भे से) तो तुम लोग मुझे मारना चाहते हो? और मेरी बीबी से तुम्हारा क्या मतलब है?
बैंक मैनेजर : अरे भाई ये हम नहीं सरकार चाहती है
कस्टमर : (बीच में बात काटते हुए) तुम्हारा मतलब सरकार मुझे मारना चाहती है?
बैंक मैनेजर : अरे यार मुझे नहीं पता, तुमको खाता खुलवाना है या नहीं?
कस्टमर : नहीं पता का क्या मतलब? मुझे पूरी बात बताओ
बैंक मैनेजर : अरे अभी तो मुझे भी पूरी बात नहीं पता, मोदी ने कहा कि खाता खोलो तो हम खोल रहे हैं
कस्टमर : अरे नहीं पता तो यहां क्यों बैठे हो,
(जन धन के पोस्टर को देखते हुए) अच्छा ये 5000 का ओवरड्राफ्ट क्या है?
बैंक मैनेजर : मतलब तुम अपने खाता से 5000 निकाल सकते हो
कस्टमर : (बीच में बात काटते हुए) ये हुई ना बात, ये लो आधार कार्ड, 2 फोटो और निकालो 5000
बैंक मैनेजर : अरे यार ये तो 6 महीने बाद मिलेंगे
कस्टमर : मतलब मेरे 5000 का इस्तेमाल 6 महीने तक तुम लोग करोगे
बैंक मैनेजर : भैया ये रुपये ही 6 महीने बाद आएंगे
कस्टमर : झूठ मत बोलो, पहले बोला कि कुछ नहीं मिलेगा,
फिर कहा एटीएम मिलेगा,
फिर बोला बीमा मिलेगा,
फिर बोलते हो 5000 रुपये मिलेंगे, फिर कहते हो कि नहीं मिलेंगे,
तुम्हे कुछ पता भी है?
बैंक मैनेजर बेचारा : अरे मेरे बाप कानून की कसम,
भारत माँ की कसम,
मैं सच कह रहा हूँ,
मोदी जी ने अभी कुछ नहीं बताया है, ....तुम चले जाओ,...... खुदा की कसम, ...तुम जाओ, ....मेरी सैलरी इतनी नहीं है कि .......एक साथ ब्रेन हैमरेज और हार्ट अटैक दोनों का इलाज करवा सकूँ।...
बैंक मैनेजर : खुलवा लो
कस्टमर : क्या ये जीरो बैलेंस में खुलता है
बैंक मैनेजर : (मन ही मन में ....... साला पता है फिर भी पूछ रहा है) हाँ जी फ्री में खुलवा लो
कस्टमर : इसमें सरकार कितना पैसा डालेगी?
बैंक मैनेजर : जी अभी तो कुछ पता नहीं
कस्टमर : तो मैं ये खाता क्यों खुलवाऊँ ?
बैंक मैनेजर : जी मत खुलवाओ
कस्टमर : फिर भी सरकार कुछ तो देगी
बैंक मैनेजर : आपको फ्री में एटीएम दे देंगे
कस्टमर : जब उसमे पैसा ही नहीं होगा तो एटीएम का क्या करूँगा?
😋बैंक मैनेजर : पैसे डलवाओ भैया तुम्हारा खाता है
कस्टमर : मेरे पास पैसा होता तो मैं पहले नहीं खुलवा लेता, तुम खाता खोल रहे हो तो तुम डालो न पैसे
बैंक मैनेजर : अरे भाई सरकार खुलवा रही है
कस्टमर : तो ये सरकारी बैंक नहीं है ?
बैंक मैनेजर : अरे भाई सरकार तुम्हारा बीमा फ्री में कर रही है , पुरे एक लाख का
कस्टमर : (खुश होते हुए) अच्छा तो ये एक लाख मुझे कब मिलेंगे?
बैंक मैनेजर : (गुस्से में) जब तुम मर जाओगे तब तुम्हारी बीबी को मिलेंगे
कस्टमर : (अचम्भे से) तो तुम लोग मुझे मारना चाहते हो? और मेरी बीबी से तुम्हारा क्या मतलब है?
बैंक मैनेजर : अरे भाई ये हम नहीं सरकार चाहती है
कस्टमर : (बीच में बात काटते हुए) तुम्हारा मतलब सरकार मुझे मारना चाहती है?
बैंक मैनेजर : अरे यार मुझे नहीं पता, तुमको खाता खुलवाना है या नहीं?
कस्टमर : नहीं पता का क्या मतलब? मुझे पूरी बात बताओ
बैंक मैनेजर : अरे अभी तो मुझे भी पूरी बात नहीं पता, मोदी ने कहा कि खाता खोलो तो हम खोल रहे हैं
कस्टमर : अरे नहीं पता तो यहां क्यों बैठे हो,
(जन धन के पोस्टर को देखते हुए) अच्छा ये 5000 का ओवरड्राफ्ट क्या है?
बैंक मैनेजर : मतलब तुम अपने खाता से 5000 निकाल सकते हो
कस्टमर : (बीच में बात काटते हुए) ये हुई ना बात, ये लो आधार कार्ड, 2 फोटो और निकालो 5000
बैंक मैनेजर : अरे यार ये तो 6 महीने बाद मिलेंगे
कस्टमर : मतलब मेरे 5000 का इस्तेमाल 6 महीने तक तुम लोग करोगे
बैंक मैनेजर : भैया ये रुपये ही 6 महीने बाद आएंगे
कस्टमर : झूठ मत बोलो, पहले बोला कि कुछ नहीं मिलेगा,
फिर कहा एटीएम मिलेगा,
फिर बोला बीमा मिलेगा,
फिर बोलते हो 5000 रुपये मिलेंगे, फिर कहते हो कि नहीं मिलेंगे,
तुम्हे कुछ पता भी है?
बैंक मैनेजर बेचारा : अरे मेरे बाप कानून की कसम,
भारत माँ की कसम,
मैं सच कह रहा हूँ,
मोदी जी ने अभी कुछ नहीं बताया है, ....तुम चले जाओ,...... खुदा की कसम, ...तुम जाओ, ....मेरी सैलरी इतनी नहीं है कि .......एक साथ ब्रेन हैमरेज और हार्ट अटैक दोनों का इलाज करवा सकूँ।...
पचास का नोट :-.................One more read
पचास का नोट :-
एक व्यक्ति office में देर रात तक काम करने के बाद थका-हारा घर
पहुंचा . दरवाजा खोलते ही उसने देखा कि उसका पांच वर्षीय
बेटा सोने की बजाये उसका इंतज़ार कर रहा है .
अन्दर घुसते ही बेटे ने पूछा —“ पापा , क्या मैं आपसे एक प्रश्न पूछ
सकता हूँ ?”
“ हाँ -हाँ पूछो , क्या पूछना है ?” पिता ने कहा .
बेटा - “ पापा , आप एक घंटे में कितना कमा लेते हैं ?”
एक व्यक्ति office में देर रात तक काम करने के बाद थका-हारा घर
पहुंचा . दरवाजा खोलते ही उसने देखा कि उसका पांच वर्षीय
बेटा सोने की बजाये उसका इंतज़ार कर रहा है .
अन्दर घुसते ही बेटे ने पूछा —“ पापा , क्या मैं आपसे एक प्रश्न पूछ
सकता हूँ ?”
“ हाँ -हाँ पूछो , क्या पूछना है ?” पिता ने कहा .
बेटा - “ पापा , आप एक घंटे में कितना कमा लेते हैं ?”
“ इससे तुम्हारा क्या लेना देना …तुम ऐसे बेकार के सवाल क्यों कर रहे
हो ?” पिता ने झुंझलाते हुए उत्तर दिया .
बेटा - “ मैं बस यूँही जाननाचाहता हूँ . प्लीज बताइए किआप एक घंटे
में कितना कमाते हैं ?”
पिता ने गुस्से से उसकी तरफ देखते हुए कहा , “ 100 रुपये .”
“अच्छा ”, बेटे ने मासूमियत से सर झुकाते हुए कहा -, “ पापा क्या आप
मुझे 50 रूपयेउधार दे सकते हैं ?”
इतना सुनते ही वह व्यक्ति आग बबूला हो उठा , “ तो तुम इसीलिए ये
फ़ालतू का सवाल कर रहे थे ताकि मुझसे पैसे लेकर तुम कोई बेकार
का खिलौना या उटपटांग चीज खरीद सको ….चुप –चाप अपने कमरे
में जाओ और सो जाओ….सोचो तुम कितने स्वार्थी हो …मैं दिन रात
मेहनत करके पैसे कमाता हूँ और तुम उसे बेकार की चीजों में बर्वाद
करना चाहते हो ”
यह सुन बेटे की आँखों में आंसू आ गए …और वह अपने कमरेमें चला गया .
व्यक्ति अभी भी गुस्से में था और सोच रहा था कि आखिर उसके बेटे
कि ऐसा करने कि हिम्मत कैसे हुई……पर एक -आध घंटा बीतने के बाद
वह थोडा शांत हुआ , और सोचने लगा कि हो सकता है किउसके बेटे ने
सच -में किसी ज़रूरी काम के लिए पैसे मांगे हों , क्योंकि आज से पहले
उसने कभी इस तरह से पैसे नहीं मांगे थे .
फिर वह उठ कर बेटे के कमरे में गया और बोला , “ क्या तुमसो रहे हो ?”,
“नहीं ” जवाब आया .
“ मैं सोच रहा था कि शायद मैंने बेकार में ही तुम्हे डांट दिया ,
दरअसल दिन भर के काम से मैं बहुत
थक गया था .” व्यक्ति ने कहा.
“I am sorry….ये लो अपने पचास रूपये .” ऐसा कहते हुए उसने अपने बेटे के
हाथ में पचास का नोट रख दीया .
“Thank You पापा ” बेटे ने ख़ुशी से पैसे लेते हुए कहा , और फिर वह
तेजी से उठकर अपनी आलमारी की तरफ गया , वहां से उसने ढेर सारे
सिक्के निकाले और धीरे -धीरे उन्हें गिनने लगा .
यह देख व्यक्ति फिर से क्रोधित होने लगा , “ जब तुम्हारे पास पहले से
ही पैसे थे तो तुमने मुझसे और पैसे क्यों मांगे ?”
“ क्योंकि मेरे पास पैसे कमथे , पर अब पूरे हैं ” बेटे ने कहा .
“ पापा अब मेरे पास 100 रूपये हैं . क्या मैं आपसे आपका एक
घंटा खरीद सकता हूँ ? प्लीज आप ये पैसे ले लोजिये और कल घर
जल्दी आ जाइये , मैं आपके साथ बैठकरखाना खाना चाहता हूँ .”
दोस्तों , इस तेज रफ़्तार जीवन में हम कई बार खुद को इतना व्यस्त कर
लेते हैं कि उन लोगो के लिए ही समय नहीं निकाल पाते जो हमारे
जीवन में सबसे ज्यादा अहमयित रखते हैं. इसलिए हमें ध्यान
रखना होगा कि इस आपा-धापी भरी जिंदगी में भी हम अपने माँ-
बाप, जीवन साथी, बच्चों और अभिन्न मित्रों के लिए समय
निकालें, वरना एक दिन हमें भी अहसास होगा कि हमने छोटी-
मोटी चीजें पाने के लिए कुछ बहुत बड़ा खो दिया|
शुभप्रभात !!
आपको ये छोटी सी कहानी कैसी लगी जरुर बताँऐ !!
हो ?” पिता ने झुंझलाते हुए उत्तर दिया .
बेटा - “ मैं बस यूँही जाननाचाहता हूँ . प्लीज बताइए किआप एक घंटे
में कितना कमाते हैं ?”
पिता ने गुस्से से उसकी तरफ देखते हुए कहा , “ 100 रुपये .”
“अच्छा ”, बेटे ने मासूमियत से सर झुकाते हुए कहा -, “ पापा क्या आप
मुझे 50 रूपयेउधार दे सकते हैं ?”
इतना सुनते ही वह व्यक्ति आग बबूला हो उठा , “ तो तुम इसीलिए ये
फ़ालतू का सवाल कर रहे थे ताकि मुझसे पैसे लेकर तुम कोई बेकार
का खिलौना या उटपटांग चीज खरीद सको ….चुप –चाप अपने कमरे
में जाओ और सो जाओ….सोचो तुम कितने स्वार्थी हो …मैं दिन रात
मेहनत करके पैसे कमाता हूँ और तुम उसे बेकार की चीजों में बर्वाद
करना चाहते हो ”
यह सुन बेटे की आँखों में आंसू आ गए …और वह अपने कमरेमें चला गया .
व्यक्ति अभी भी गुस्से में था और सोच रहा था कि आखिर उसके बेटे
कि ऐसा करने कि हिम्मत कैसे हुई……पर एक -आध घंटा बीतने के बाद
वह थोडा शांत हुआ , और सोचने लगा कि हो सकता है किउसके बेटे ने
सच -में किसी ज़रूरी काम के लिए पैसे मांगे हों , क्योंकि आज से पहले
उसने कभी इस तरह से पैसे नहीं मांगे थे .
फिर वह उठ कर बेटे के कमरे में गया और बोला , “ क्या तुमसो रहे हो ?”,
“नहीं ” जवाब आया .
“ मैं सोच रहा था कि शायद मैंने बेकार में ही तुम्हे डांट दिया ,
दरअसल दिन भर के काम से मैं बहुत
थक गया था .” व्यक्ति ने कहा.
“I am sorry….ये लो अपने पचास रूपये .” ऐसा कहते हुए उसने अपने बेटे के
हाथ में पचास का नोट रख दीया .
“Thank You पापा ” बेटे ने ख़ुशी से पैसे लेते हुए कहा , और फिर वह
तेजी से उठकर अपनी आलमारी की तरफ गया , वहां से उसने ढेर सारे
सिक्के निकाले और धीरे -धीरे उन्हें गिनने लगा .
यह देख व्यक्ति फिर से क्रोधित होने लगा , “ जब तुम्हारे पास पहले से
ही पैसे थे तो तुमने मुझसे और पैसे क्यों मांगे ?”
“ क्योंकि मेरे पास पैसे कमथे , पर अब पूरे हैं ” बेटे ने कहा .
“ पापा अब मेरे पास 100 रूपये हैं . क्या मैं आपसे आपका एक
घंटा खरीद सकता हूँ ? प्लीज आप ये पैसे ले लोजिये और कल घर
जल्दी आ जाइये , मैं आपके साथ बैठकरखाना खाना चाहता हूँ .”
दोस्तों , इस तेज रफ़्तार जीवन में हम कई बार खुद को इतना व्यस्त कर
लेते हैं कि उन लोगो के लिए ही समय नहीं निकाल पाते जो हमारे
जीवन में सबसे ज्यादा अहमयित रखते हैं. इसलिए हमें ध्यान
रखना होगा कि इस आपा-धापी भरी जिंदगी में भी हम अपने माँ-
बाप, जीवन साथी, बच्चों और अभिन्न मित्रों के लिए समय
निकालें, वरना एक दिन हमें भी अहसास होगा कि हमने छोटी-
मोटी चीजें पाने के लिए कुछ बहुत बड़ा खो दिया|
शुभप्रभात !!
आपको ये छोटी सी कहानी कैसी लगी जरुर बताँऐ !!
Monday, 15 December 2014
Friday, 12 December 2014
क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान राज्य का सबसे बड़ा ज़िला कौन-सा है?
A. बीकानेर
B. जैसलमेर
C. जोधपुर
D. सवाई माधोपुर
B. जैसलमेर
C. जोधपुर
D. सवाई माधोपुर
सोमनाथ के मंदिर पर 1025 में महमूद ग़ज़नवी के आक्रमण के समय गुजरात का शासक कौन था?
A. भीम द्वितीय
B. मूलराज द्वितीय
C. भीमसेन प्रथम
D. मूलराज प्रथम
B. मूलराज द्वितीय
C. भीमसेन प्रथम
D. मूलराज प्रथम
Tuesday, 9 December 2014
Monday, 8 December 2014
Friday, 5 December 2014
खास कर लड़किया जरूर पढ़े ।.
अगर आप लोगो के मोबाइल नंबर पर
अगर कोई लड़का फालतु की कॉल
या मिस्ड कॉल करता है तो,
डरने की जरूरत नही,
बस इतना हि करे !
.
.
.
.
उसका मोबाइल नंबर OLX पर डाल कर
पोस्ट कर दो iphone-5, केवल पाँच
हजार रुपए मे.
.
.
कसम से जितने कॉल आपको उसने किए
होंगे, उससे ज्यादा उसे आएँगे.
.
.
अब थैंक्स बोलकर मुझको शर्मिँदा मत
करना. बस. एक स्माइल कर दो,
वही काफी है........!!!!!!
अगर कोई लड़का फालतु की कॉल
या मिस्ड कॉल करता है तो,
डरने की जरूरत नही,
बस इतना हि करे !
.
.
.
.
उसका मोबाइल नंबर OLX पर डाल कर
पोस्ट कर दो iphone-5, केवल पाँच
हजार रुपए मे.
.
.
कसम से जितने कॉल आपको उसने किए
होंगे, उससे ज्यादा उसे आएँगे.
.
.
अब थैंक्स बोलकर मुझको शर्मिँदा मत
करना. बस. एक स्माइल कर दो,
वही काफी है........!!!!!!
Wednesday, 3 December 2014
True Lines......(प्रत्येक लाइन गहराई से पढ़े-)
प्रत्येक लाइन गहराई से पढ़े-
** गरीब दूर तक चलता है..... खाना खाने के लिए......।
** अमीर मीलों चलता है..... खाना पचाने के लिए......।
** किसी के पास खाने के लिए..... एक वक्त की रोटी नहीं है.....
** किसी के पास खाने के लिए..... वक्त नहीं है.....।
** कोई लाचार है.... इसलिए बीमार है....।
** कोई बीमार है.... इसलिए लाचार है....।
** कोई अपनों के लिए.... रोटी छोड़ देता है...।
** कोई रोटी के लिए..... अपनों को छोड़ देते है....।
** ये दुनिया भी कितनी निराळी है। कभी वक्त मिले तो सोचना....
** कभी छोटी सी चोट लगने पर रोते थे.... आज दिल टूट जाने पर भी संभल जाते है।
** पहले हम दोस्तों के साथ रहते थे... आज दोस्तों की यादों में रहते है...।
** पहले लड़ना मनाना रोज का काम था.... आज एक बार लड़ते है, तो रिश्ते खो जाते है।
** सच में जिन्दगी ने बहुत कुछ सीखा दिया, जाने कब हमकों इतना बड़ा बना दिया।
जिंदगी बहुत कम है, प्यार से जियो
** गरीब दूर तक चलता है..... खाना खाने के लिए......।
** अमीर मीलों चलता है..... खाना पचाने के लिए......।
** किसी के पास खाने के लिए..... एक वक्त की रोटी नहीं है.....
** किसी के पास खाने के लिए..... वक्त नहीं है.....।
** कोई लाचार है.... इसलिए बीमार है....।
** कोई बीमार है.... इसलिए लाचार है....।
** कोई अपनों के लिए.... रोटी छोड़ देता है...।
** कोई रोटी के लिए..... अपनों को छोड़ देते है....।
** ये दुनिया भी कितनी निराळी है। कभी वक्त मिले तो सोचना....
** कभी छोटी सी चोट लगने पर रोते थे.... आज दिल टूट जाने पर भी संभल जाते है।
** पहले हम दोस्तों के साथ रहते थे... आज दोस्तों की यादों में रहते है...।
** पहले लड़ना मनाना रोज का काम था.... आज एक बार लड़ते है, तो रिश्ते खो जाते है।
** सच में जिन्दगी ने बहुत कुछ सीखा दिया, जाने कब हमकों इतना बड़ा बना दिया।
जिंदगी बहुत कम है, प्यार से जियो
Tuesday, 2 December 2014
राष्ट्रध्वज के अशोक चक्र में कितनी तीलियाँ होती हैं ?
-
(A)20
(B)24
(C)28
(D)32
Ans: Reply as Comment !!!
बलवन्त राय मेहता समिति -- पंचायती राज व्यवस्था
* बलवन्त राय मेहता समिति -- पंचायती राज व्यवस्था
* अशोक राय मेहता समिति --- पंचायती राज व्यवस्था
* स्वामीनाथन समिति --- जनसंख्या नीति
* दांतवाला समिति ------ बेरोजगारी
* रेखी समिति ----- अप्रत्यक्ष कर
* सरकारिया समिति -- केन्द्र राज्य सम्बन्ध
* रंगराजन समिति --------कर भुगतान
* राजा चेलैया समिति -------- कर सुधार
* गोइपोरिया समिति --- बैंक सेवा सुधार
* सुरेश तेंदुलकर समिति ------- गरीबी
* सरदार स्वर्ण सिंह समिति ------ मूल कर्तव्य
* बी. एस. व्यास समिति ----- कृषि एवं ग्रामीण
* अशोक राय मेहता समिति --- पंचायती राज व्यवस्था
* स्वामीनाथन समिति --- जनसंख्या नीति
* दांतवाला समिति ------ बेरोजगारी
* रेखी समिति ----- अप्रत्यक्ष कर
* सरकारिया समिति -- केन्द्र राज्य सम्बन्ध
* रंगराजन समिति --------कर भुगतान
* राजा चेलैया समिति -------- कर सुधार
* गोइपोरिया समिति --- बैंक सेवा सुधार
* सुरेश तेंदुलकर समिति ------- गरीबी
* सरदार स्वर्ण सिंह समिति ------ मूल कर्तव्य
* बी. एस. व्यास समिति ----- कृषि एवं ग्रामीण
नवंबर 2014 में "Say Thanks ", नाम से एक व्यक्तिगत वीडियो निर्माण उपकरण किस साइट द्वारा शुरू किया गया है ?
A. WhatsApp
B. Google+
C. Facebook
D. Youtube
Ans: Reply as Comment !!!
Notice.............
1.जनगणना किस सूचि में आता है - संघ सूचि ( केंद्रीय सूचि )
2.भारत का संबिधान भारत को किस संघ के रूप में वर्णित करता है - राज्य संघ के रूप में
3.मछलियो के यकृत तेल में कौन सी बिटामिन की प्रचुरता होती है - बिटामिनD
4.क्षुद्र गृह किसके बीच है - मंगल और वृहस्पति के बीच
5.तुलबुल परियोजना किस नदी पर है - झेलम नदी पर
6.बाबरनामा के लेखक - बाबर
7.अन्तराष्टिय महिला दिवस - 8 मार्च को
9.प्रकाश वर्ष दुरी का मात्रक है
10.मानव सरीर का सामान्य तापमान - 37°c(36 . 7) होता है |
11.अंतिम मुग़ल शासक - बहादुर शाह द्वितीये ( बहादुर शाह जफर )
12.भारत छोरो आंदोलन का नारा - महात्मा गांधी ने दिया |
13.राशियों की कुल संख्या -12
14.एंजाइम मूल रूप से प्रोटीन है |
15.सौर मंडल का सबसे चमकीला ग्रह - शुक्र है |
16.बिन्दुसार किस वंस का शासक था - मौर्य वंश का ( चन्द्रगुप्त मौर्य का बेटा )|
17.लिंगराज मंदिर कहा है - भुनेश्वर में |
18.पटाका किस देश की मुद्रा का नाम है - मकाउ की मुद्रा का |
18.सिनेमा का आविष्कार किसने किया - निकोलस और जिन लुथिये ने |
19.पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह - चन्द्रमा |
20. प्रथम ब्रिटिश गवर्नर जनरल - वारेन हेस्टिंग्स
2.भारत का संबिधान भारत को किस संघ के रूप में वर्णित करता है - राज्य संघ के रूप में
3.मछलियो के यकृत तेल में कौन सी बिटामिन की प्रचुरता होती है - बिटामिनD
4.क्षुद्र गृह किसके बीच है - मंगल और वृहस्पति के बीच
5.तुलबुल परियोजना किस नदी पर है - झेलम नदी पर
6.बाबरनामा के लेखक - बाबर
7.अन्तराष्टिय महिला दिवस - 8 मार्च को
9.प्रकाश वर्ष दुरी का मात्रक है
10.मानव सरीर का सामान्य तापमान - 37°c(36 . 7) होता है |
11.अंतिम मुग़ल शासक - बहादुर शाह द्वितीये ( बहादुर शाह जफर )
12.भारत छोरो आंदोलन का नारा - महात्मा गांधी ने दिया |
13.राशियों की कुल संख्या -12
14.एंजाइम मूल रूप से प्रोटीन है |
15.सौर मंडल का सबसे चमकीला ग्रह - शुक्र है |
16.बिन्दुसार किस वंस का शासक था - मौर्य वंश का ( चन्द्रगुप्त मौर्य का बेटा )|
17.लिंगराज मंदिर कहा है - भुनेश्वर में |
18.पटाका किस देश की मुद्रा का नाम है - मकाउ की मुद्रा का |
18.सिनेमा का आविष्कार किसने किया - निकोलस और जिन लुथिये ने |
19.पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह - चन्द्रमा |
20. प्रथम ब्रिटिश गवर्नर जनरल - वारेन हेस्टिंग्स
भारत के रक्षा मंत्री कौन है?
A. रविशंकर प्रसाद
B. प्रकाश जावड़ेकर
C. सुरेश प्रभु
D. मनोहर पर्रीकर
Ans: Reply as Comment !!!
विविध रंगोँ के संगमरमर एवं उनके खनन केन्द्र/भण्डार
* हरा : उदयपुर
* गुलाबी : रूपी (जालोर), भरतपुर
* सतरंगा : खणदरा (पाली)
* लहरदार : राजसमंद
* काला : भैँसलाना (जयपुर)
* बादामी : जौधपुर
* पीला : पीँथला (जैसलमेर)
* सफेद : मकराना, बोरावड (नागौर)
* गुलाबी : रूपी (जालोर), भरतपुर
* सतरंगा : खणदरा (पाली)
* लहरदार : राजसमंद
* काला : भैँसलाना (जयपुर)
* बादामी : जौधपुर
* पीला : पीँथला (जैसलमेर)
* सफेद : मकराना, बोरावड (नागौर)
Monday, 1 December 2014
कम्प्यूटर के सन्दर्भ में रैम (RAM) का क्या तात्पर्य है?
A. रीसेन्ट एण्ड एन्शियेंट मैमोरी
B. रेन्डम एक्सेस मैमोरी
C. रीड एण्ड मैमोरी
D. रिकाल ऑल मैमोरी
Ans: Reply as Comment !!!
नवंबर 2014 को जारी अपनी सूची में 'फॉर्च्यून' पत्रिका ने किसे कारोबार में सबसे ताकतवर महिला कहा है ?
A. चंदा कोचर
B. शिखा शर्मा
C. अरुंधति भट्टाचार्य
D. नीता अंबानी
Ans: Reply as Comment !!!
कार्तिक पूर्णिमा को राजस्थान में कौनसे प्रसिद्ध मैले का समापन होता है ?
A. उर्स मैला
B. पुष्कर मैला
C. तेजाजी मैला
D. बाणेश्वर मैला
Ans: Reply as Comment !!!
Subscribe to:
Posts (Atom)