Friday, 27 February 2015

रेल बजट 2015-16 की खास घोषणाएं

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 26 फरवरी, 2015 को संसद में 2015-16 के लिए अपना पहला रेल बजट पेश किया। इसमें उन्होंने यात्रियों पर कोई बोझ नहीं बढ़ाया और न ही किराए में काई बढ़ोतरी की, लेकिन नई ट्रेनों की भी घोषणा नहीं की गई। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में यात्री सुविधाएं को और बढ़ाने पर जोर दिया।

रेल बजट 2015-16 की खास घोषणाएं इस प्रकार है–
- रेल बजट में यात्री किराये में कोई बढ़ोत्तरी नही की गई
- वित्त वर्ष 2016 में रेलवे की क्षमता बढ़ाने के लिए 96,182 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे
- ट्रेनों और प्लेटफॉर्म की सफाई के लिए अलग से स्वच्छता विभाग बनाने की योजना
- 650 रेलवे स्टेशनों पर 17 हजार नए टायलेट बनाए जाएंगे
- यात्रियों की शिकायतों के लिए नया हेल्पलाइन नंबर 138 और सुरक्षा के लिए नंबर 182 जारी किया जाएगा
- 108 गाडि़यों में ई-कैटरिंग सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प
- महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे
- अशक्त लोगों के लिए व्हील चेयर भी ऑनलाइन बुक कराने की सुविधा देने का प्रस्ताव
- लोकल टिकट वेंडिंग मशीन की संख्या बढ़ाने के साथ वॉटर वेंडिंग मशीन भी लगाने का प्रस्ताव
- देश के 400 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
- यात्री अब 60 दिन की जगह 120 दिन पहले अपनी टिकट बुक करा सकेंगे
- 10 स्टेशनों पर सेटेलाइट सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा
- नौ रेल मार्गों पर 160 से 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की घोषणा
- मानव रहित 3438 फाटक खत्म होंगे, बिना गार्ड वाले फाटक पर अब अलार्म बजेगा
- रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जायेगा
- स्टेशन और गाड़ियों को कंपनियों के नाम दिये जाएंगे, कंपनियों को इसके लिए रेलवे को पैसा देना होगा
- इसी वर्ष दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक्शन प्लान लागू किया जाएगा
- जनरल बोगियों में भी मोबाइल चार्ज की सुविधा देने के साथ स्लीपर में चार्जिंग प्वाइंट बढाए जाएंगे
- अब सेना जवानों को टिकट के लिए वारंट दिखाने की जरूरत नहीं होगी
- कई भारतीय भाषाओं में ई-टिकट पोर्टल शुरू किए जाएंगे
- बिना रिजर्वेशन वाली टिकटों के लिए 'ऑपरेशन 5 मिनट' शुरू किया जाएगा, जिसमें 5 मिनट पहले टिकट लिया जा सकता है
- उत्तर-पूर्व को भी दिल्ली से जोड़ने के लिए ट्रेन चलाने की घोषणा
- अगले पांच वर्षों में रेलवे में 8.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य
- रेल की दैनिक यात्रा परिवहन क्षमता को 2.1 करोड़ से बढ़कर 3 करोड़ करने की योजना
- गाडि़यों को तेज चलाने जिससे यात्रियों का 20 प्रतिशत समय बचेगा की योजना
- माल ढुलाई क्षमता को बेहतर कर और इसे बढ़ाया जाएगा
- आईआरसीटीसी वेबसाइट पर पसंदीदा खाना ऑनलाइन बुक कराने की सुविधा
- रेलवे की हालत सुधाने के लिए सांसद निधि से भी पैसा लिया जाएगा
- बड़े स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने के लिए 120 करोड़ रुपये का प्रावधान
- कागज रहित (पेपरलेस) टिकटिंग सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव
- बहु-भाषा ई-टिकटिंग सिस्टम शुरू किया जाएगा
- रेलवे की ढुलाई क्षमता को एक अरब टन से बढाकर 1.5 अरब टन किया जाएगा
- रेलवे की यात्री क्षमता 21 मिलियन से बढ़ाकर 30 मिलियन करने का लक्ष्य
- ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने, पटरियों को चौड़ा करना और विद्युतीकरण मुख्य फोकस
- नई ट्रेनों का एलान अभी नहीं होगा, समीक्षा के बाद नई ट्रेनों का एलान होगा

Thursday, 26 February 2015

भूमि अधिग्रहण विधेयक (बिल) क्या है?

भूमि अधिग्रहण विधेयक ज़मीन के अधिग्रहण और पुनर्वास के मामलों को एक ही क़ानून के तहत लाए जाने की योजना है। वर्ष 2013 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने संसद में भूमि अधिग्रहण बिल पास किया था। जिसमें किसानों के हित के लिए कई निर्णय लिए गये थे। फिलहाल भारत में जमीन अधिग्रहण 1894 में बने कानून के तहत होता है।

29 अगस्त, 2013 को लोकसभा से पारित होने के बाद इस विधेयक को 4 सितंबर, 2013 को राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई। राज्यसभा में बिल के पक्ष में 131 और विरोध में 10 वोट पड़े वहीं लोकसभा में 216 पक्ष में और 19 मत विरोध में पड़े थे।

राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह विधेयक 119 साल से चल रहे ब्रिटिश हुकुमत वाले भूमि अधिग्रहण बिल की जगह ले लेगा। एक सदी से चल रहे भूमि अधिग्रहण बिल की कई खामियां को इसमें सुधारा गया है।

आइये अब जा‍नते हैं, यूपीए सरकार और मोदी सरकार के अध्यादेश में अंतर क्या है?

यूपीए सरकार का भूमि अधिग्रहण अध्यादेश
जबरन अधिग्रहण नहीं – किसानों की जमीन के जबरन अधिग्रहण की इजाजत नहीं देता था। इसके लिए गांव के 70 प्रतिशत किसानों की सहमति जरूरी थी।

5 वर्ष तक इस्तेमाल नहीं करने पर भूमि वापसी का प्रावधान – अधिग्रहित भूमि पर अगर 5 वर्ष में विकास नहीं हुआ तो वही भूमि फिर से किसानों को वापस मिलने की भी व्यवस्था की गई थी।

बंजर भूमि का ही अधिग्रहण – बहुफसली सिंचित भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जा सकेगा। जमीन के मालिकों और जमीन पर आश्रितों के लिए एक विस्तृत पुनर्वास पैकेज की व्यवस्था की गई थी।

अधिग्रहण के खिलाफ किसान कोर्ट जा सकते थे – 2013 के कानून में यह व्यवस्था की गई थी कि अगर किसी ज़मीन के अधिग्रहण को कागज़ों पर 5 साल हो गए हैं, सरकार के पास जमीन का कब्जा नहीं है और मुआवज़ा नहीं दिया गया, तो मूल मालिक ज़मीन को वापस मांग सकता है।

मोदी सरकार का भूमि अधिग्रहण अध्यादेश

2014 में आयी मोदी सरकार ने एक नया अध्यादेश जारी किया और 2013 के कानून की कई व्यवस्था को बदलते हुए नये संसोधन किये–

सहमति जरूरी नहीं – अब किसानों की सहमति जरूरी नहीं। नए कानून में इसे ख़त्म कर दिया गया है।

भूमि वापसी का कोई प्रावधान नहीं – अगर सरकार ने जमीन लेने की घोषणा कर दी और उस भूमि पर कोई काम शुरू हो या नहीं यह जमीन सरकार की हो जाएगी।

उपजाऊ एवं सिंचित भूमि का भी अधिग्रहण – यूपीए सरकार में यह व्यवस्था थी कि सरकार खेती योग्य जमीन नहीं ले सकती लेकिन नये अध्यादेश के मुताबिक सरकार खेती लायक और उपजाऊ जमीन भी ले सकती है।

अधिग्रहण के खिलाफ किसान कोर्ट नहीं जा सकते हैं – अगर सरकार किसी की जमीन ले लेती है तो वह इसके खिलाफ किसी भी कोर्ट में सुनवाई के लिये नहीं जा सकता।

Tuesday, 24 February 2015

Republic Day Chief Guest Full List (1950-2015)

Year – Guest Name (Country)
2015 – Barack Obama (President, United States of America)
2014 – Shinzo Abe (Prime Minister, Japan)
2013 – King Jigme Khesar Namgyel Wangchuck (King of Bhutan, Bhutan)
2012 – Yingluck Shinawatra (Prime Minister, Thailand)
2011 – Susilo Bambang Yudhoyono (President, Indonesia)
2010 – Lee Myung Bak (President, Republic of Korea)

2009 – Nursultan Nazarbayev (President, Kazakhstan)
2008 – Nicolas Sarkozy (President, France)
2007 – Vladimir Putin (President, Russia)
2006 – King Abdullah bin Abdulaziz al-Saud (King, Saudi Arabia)
2005 – King Jigme Singye Wangchuck (King, Bhutan)
2004 – Luiz Inacio Lula da Silva (President, Brazil)
2003 – Mohammed Khatami (President, Iran)
2002 – Cassam Uteem (President, Mauritius)
2001 – Abdelaziz Bouteflika (President, Algeria)
2000 – Olusegun Obasanjo (President, Nigeria)
1999 – King Birendra Bir Bikram Shah Dev (King, Nepal)
1998 – Jacques Chirac (President, France)
1997 – Basdeo Panday (Prime Minister, Trinidad and Tobago)
1996 – Dr. Fernando Henrique Cardoso (President, Brazil)
1995 – Nelson Mandela (President, South Africa)
1994 – Goh Chok Tong (Prime Minister, Singapore)
1993 – John Major (Prime Minister, United Kingdom)
1992 – Mário Soares (President, Portugal)
1991 – Maumoon Abdul Gayoom (President, Maldives)
1990 – Anerood Jugnauth (Prime Minister, Mauritius)
1989 – Nguyen Van Linh (General Secretary, Vietnam)
1988 – Junius Jayewardene (President, Sri Lanka)
1987 – Alan García (President, Peru)
1986 – Andreas Papandreou (Prime Minister, Greece)
1985 – Raúl Alfonsín (President, Argentina)
1984 – King Jigme Singye Wangchuck (King, Bhutan)
1983 – Shehu Shagari (President, Nigeria)
1982 – King Juan Carlos I (King, Spain)
1981 – José López Portillo (President, Mexico)
1980 – Valéry Giscard d'Estaing (President, France)
1979 – Malcolm Fraser (Prime Minister, Australia)
1978 – Patrick Hillery (President, Ireland)
1977 – Edward Gierek (First Secretary, Poland)
1976 – Jacques Chirac (Prime Minister,France)
1975 – Kenneth Kaunda (President, Zambia)
1974 – Josip Broz Tito (President, SFR Yugoslavia); Sirimavo Ratwatte Dias Bandaranaike (Prime Minister, Sri Lanka)
1973 – Mobutu Sese Seko (President, Zaire)
1972 – Seewoosagur Ramgoolam (Prime Minister, Mauritius)
1971 – Julius Nyerere (President, Tanzania)
1970 –
1969 – Todor Zhivkov (Prime Minister, Bulgaria)
1968 – Alexei Kosygin (Prime Minister, USSR); Josip Broz Tito (President, SFR Yugoslavia)
1966, 1967 –
1965 – Rana Abdul Hamid (Food and Agriculture Minister, Pakistan)
1964 –
1963 – King Norodom Sihanouk (King, Cambodia)
1962 –
1961 – Queen Elizabeth II (Queen, United Kingdom)
1960 – Kliment Voroshilov (President, USSR)
1956, 1957, 1958, 1959 –
1955 – Malik Ghulam Muhammad (Governor General, Pakistan)
1954 – King Jigme Dorji Wangchuck (King, Bhutan)
1951, 1952, 1953 –
1950 – Sukarno (President, Indonesia)

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त स्नातकस्तरीय (प्रथम चरण) परीक्षा, 2014


कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त स्नातकस्तरीय (प्रथम चरण) परीक्षा, 2014
26 अक्टूबर, 2014 को आयोजित सामान्य जानकारी का हल प्रश्न-पत्र


1. इकाई कीमत लोचदार माँग वक्र किसे स्पर्श करेगा?
(A) कीमत और परिणाम अक्ष दोनों (B) न तो कीमत अक्ष और न ही परिणाम अक्ष (C) केवल कीमत अक्ष (D) केवल परिणाम अक्ष (उत्तर : A)

2. भारत गुटनिरपेक्षता की नीति अपनाता है, जिसका तात्पर्य है–
(A) तीसरी दुनिया की शक्ति बनना (B) अपनी नीतियों को चुनना
(C) शक्ति गुटों के प्रति तटस्थता (D) विश्व में शान्ति और सौहार्द लाना (उत्तर : C)

3. यदि पूर्ति वक्र उद्गम से गुजरती हुई एक सीधी रेखा है, तो पूर्ति का कीमत लोच क्या होगा?
(A) इकाई से कम (B) अत्यधिक विशाल (C) इकाई से अधिक (D) इकाई के बराबर (उत्तर : D)

4. लगान के आधुनिक सिद्धान्त के अनुसार, लगान किसके ​सम्बन्ध में प्रोद्भूत होता है?
(A) केवल पूँजी (B) कोई भी कारक (C) केवल श्रमिक (D) केवल भूमि (उत्तर : B)

5. समष्टि–अर्थशास़्त्र का अध्ययन जिस पुस्तक पर केन्द्रीभूत है उसका लेखक कौन था?
(A) प्रो. सैमुअलसन (B) प्रो. जे. एम. कीन्स (C) प्रो. बेन्हम (D) प्रो. बौमोल (उत्तर : B)

6. समष्टि–अर्थशास्त्र में किस मूल समस्या का अध्ययन किया जाता है?
(A) आय का उत्पादन (B) आय का प्रयोग (C) आय का प्रवाह (D) आय का वितरण (उत्तर : C)

7. संघीय सूची में समाविष्ट विषयों की संख्या कितनी है?
(A) 97 (B) 102 (C) 82 (D) 89 (उत्तर : A)

8. पाँडिचेरी का वह फ्रांसीसी राज्यपाल कौन था, जिसने फ्रेंच कम्पनी को एक शक्तिशाली कम्पनी बनाने का प्रयास किया था?
(A) थॉमस आर्थर, कॉम्ट द लैली (B) गौडेह्यू (C) ला बूरदौने (D) जोसेफ फ्राँसवा ड्रुप्ले (उत्तर : D)

9. सर्वाधिक सशक्त पेश्वा कौन था?
(A) बालाजी बाजीराव (B) बाजीराव (C) माधवराव (D) बालाजी विश्वनाथ (उत्तर : A)

10. लोकतन्त्रीय समाजवाद का लक्ष्य है–
(A) शान्तिपूर्ण तरीकों से समाजवाद लाना (B) हिंसक और शान्तिपूर्ण तरीकों से समाजवाद लाना
(C) हिंसक तरीकों से समाजवाद लाना (D) लोकतंत्रीय तरीकों से समाजवाद लाना (उत्तर : D)

11. द्वि–दलीय पद्ति कहाँ पाई जाती है?
(A) रूस (B) यू.एस.ए. (C) भारत (D) फ्रांस (उत्तर : B)

12. उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
(A) लोक सभा का अध्यक्ष (B) राज्य सभा का सभापति (C) प्रधानमंत्री (D) राष्ट्रपति (उत्तर : D)

13. खाली उदर की श्लेष्मल अस्तर में पाए जाने वाले वलन क्या हैं?
(A) टाइफ्लोसोल (B) एरिओली (C) रुगई (D) विली (उत्तर : C)

14. 1767–69 ई. में ब्रिटिश और हैदर अली के बीच लड़ा जाने वाला पहला मैसूर युद्ध किसके द्वारा समाप्त हुआ?
(A) पाँडिचेरी संधि (B) मद्रास संधि (C) मैसूर संधि (D) एक्स–ला–शैपेल ​संधि (उत्तर : B)

15. ब्रिटिश सरकार ने कम्पनी के कार्यों में हस्तक्षेप किया और 1773 ई. में एक अधिनियम पारित किया, जिसका नाम था–
(A) नियामक अधिनियम (B) पिट्स इंडिया अधिनियम (C) चार्टर अधिनियम (D) कम्पनी अधिनियम (उत्तर : A)

16. शेर शाह ने किस युद्ध में हुमायूँ को पराजित किया था और गौड़ पर कब्जा कर लिया?
(A) 1529 ई. में घाघरा (B) 1539 ई. में चौसा (C) 1526 ई. में पानीपत (D) 1527 ई. में खनवाह (उत्तर : B)

17. निम्नलिखित मृदा में से सर्वाधिक अनुर्वर कौनसी है?
(A) काली कपास मृदा (B) जलोढ़ ​मृदा (C) लैटेराइट मृदा (D) पीटयम मृदा (उत्तर : D)

18. निम्नलिखित में से विषम मद का पता लगाएँ–
(A) स्लेटी पत्थर (B) संगमरमर (C) चूना–पत्थर (D) बलुआ पत्थर (उत्तर : A)

19. निम्न​लिखित में से किस कारण से मरुस्थल में वनस्पति की कमी होती है?
(A) बालू की भारी मात्रा (B) मृदा में B-संस्तर का न होना (C) उच्च तापमान (D) वर्षा की कमी (उत्तर : D)

20. निम्नलिखित में से कौन–सा जोड़ा सही नहीं है?
(A) खादर–सुस्तरी मृदा (B) पोडजोल–सुस्तरी मृदा (C) चेस्टनट–सुस्तरी मृदा (D) भांगर–असृस्तरी मृदा (उत्तर : D)

21. सिरोको तूफान की सही दिशा चयन कीजिए–
(A) सहारा से भूमध्य सागर (B) यू.एस.ए. से उत्तर (C) सहारा से पश्चिम (D) एड्रिएटिक सागर से इटली (उत्तर : A)

22. निम्नलिखित में से कौन–सा एक अजैव कारक है?
(A) बरुथी (B) नमी (C) कीट (D) कृंतक (रोडेन्ट) (उत्तर : B)

23. बहुत से तृणों की पत्तियाँ वलित और अनवलित होने में समर्थ होती हैं क्योंकि–
(A) उनके मध्यरागी (पर्णमध्योतक) घेरे और स्पंजी पेरेन्काइमा में विभेदित नहीं होते हैं (B) उनमें पत्तियों की दोनों तरफ सटोमेटा होता है
(C) उनमें उच्च स्तर का सिलिका होता है (D) उनमें विषेश आवर्ध त्वक्कोशिकाएँ होती है (उत्तर : D)

24. प्लूरा किसका आवरण है?
(A) फुफ्फुस (B) यकृत (C) वृक्क (D) हृदय (उत्तर : A)

25. निम्नलिखित में से कौनसा एक अंडदस्तनी है?
(A) स्लॉथ (B) बतखचोंच (डक–बिल्ड) प्लेटीपस (C) कंगारू (D) घूस (पंदिकोकु) (उत्तर : B)

26. न्यूक्लीय रिएक्टर में प्रयोग किया जाने वाला विमंदक है–
(A) यूरेनियम (B) रेडियम (C) साधारण जल (D) ग्रेफाइट (उत्तर : D)

27. सूर्य–ग्रहण उस समय होता जब–
(A) सूर्य और पृथ्वी को जोड़ने वाली रेखा पर चन्द्रमा स्थित नहीं होता है (B) सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है
(C) चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच सूर्य आ जाता है (D) चन्द्रमा और सूर्य के बीच पृथ्वी आ जाती है (उत्तर : B)

28. डाटा लॉजिक के इनपुट/आउटपुट नियन्त्रक का एक पहलू कहलाता है–
(A) जनरल बफरिंग (B) जीरो बफरिंग (C) बफरिंग (D) डाटा बफरिंग (उत्तर : D)

29. BIOS का विस्तृत रूप क्या है?
(A) बेसि​क इन्टरनल आउटपुट सिस्टम (B) बेसिक इन्ट्रा ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) बेसिक इन्टरनल ऑर्गन सिस्टम (D) वेसिक इनपुअ आउटपुट सिस्टम (उत्तर : D)

30. सौर ऊर्जा को बिजली में परिवर्तित करने के लिए कौनसी युक्ति प्रयुक्त की जाती है?
(A) प्रकाश–वोल्टीय सेल (B) डेन्यल सेल (C) इलेक्ट्रोकेमिकल सेल (D) गैल्वैनी सेल (उत्तर : A)

31. मेंढक के वृक्क किस प्रकार के होते हैं?
(A) मध्यवृक्क (B) पश्चवृक्क (C) आदिवृक्क (D) प्राक्वृक्क (उत्तर : A)

32. स्पिनिंग न्यूट्रॉन तारा किस नाम से जाना जाता है?
(A) व्हाइट ड्वार्फ (B) ब्लैक होल (C) पल्सार (D) क्वासार (उत्तर : C)

33. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है?
(A) प्रकाश (B) धारा (C) दूरी (D) समय (उत्तर : C)

34. सामान्यत: टूटी हड्डियों को सेट करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले 'प्लास्टर ऑफ पेरिस' का रासायनिक नाम क्या है?
(A) कैल्शियम नाइटेट (B) कैल्शियम सल्फेट (C) कैल्शियम कार्बोनेट (D) कैल्शियम क्लोराइड (उत्तर : B)

35. हमारे देश में 'वन महोत्सव' दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 10 अगस्त (B) 1 जुलाई (C) 2 अक्टूबर (D) 1 दिसम्बर (उत्तर : B)

36. कुनैन की औषध किससे प्राप्त होती है?
(A) सिनकोना के पौधे से (B) मनी प्लांट से (C) यूकेलिप्टस के पौधे से (D) ऐकोनाइट के पौधे से (उत्तर : A)

37. जलीय वियलन की अम्लता के परीक्षण के लिए कौनसा उपकरण प्रयुक्त किया जाता है?
(A) pH मीटर (B) आमीटर (C) हाइग्रोमीटर (D) ऐसिडमीटर (उत्तर : A)

38. हुट्टी सोने की खानें किस राज्य में स्थित हैं?
(A) कर्नाटक (B) तमिलनाडु (C) आंध्र प्रदेश (D) महाराष्ट्र (उत्तर : A)

39. अगस्त 2013 में, विश्व शान्ति के लिए 'महाथीर पुरस्कार' प्राप्त करने वाला पहला व्यक्ति कौन था?
(A) मलाला यूसूफजई (B) जॉन बोएह्नर (C) हावर्ड स्टर्न (D) नेल्सन मंडेला (उत्तर : D)

40. पौधे किस प्रक्रिया से प्रजनन करते हैं?
(A) परागण (B) संघनन (C) भोजन (D) वाष्पण (उत्तर : A)

41. कौनसी नदी सबसे बड़े कृषियोग्य क्षेत्र को लाभ पहुँचाती है?
(A) गंगा (B) सरयू (C) गोदावरी (D) कृष्णा (उत्तर : A)

42. अगस्त 2013, में अन्तर्राष्ट्रीय बाल शान्ति पुरस्कार किसने जीता?
(A) मलाला यूसूफजई (B) एन्जेला मर्केल (C) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (D) सिल्वियों बर्लुसकोनी (उत्तर : A)

43. पाकिस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?
(A) आसिफ अली जरदारी (B) नवाज शरीफ (C) रजा रब्बानी (D) मैमनून हुसैन (उत्तर : D)

44. राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार 2013 के लिए किसका कथन हुआ था?
(A) अमजद अली खान (B) गौतम घोष (C) आशीफ खान (D) मुजफ्फर अली (उत्तर : A)

45. 10 सितम्बर, 2013 को कौन अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (IOC) का नौवाँ अध्यक्ष चुना गया?
(A) थॉमस बाख (B) चिंग–कुओ–वू (C) सरजइ बुब्का (D) रिचर्ड कैरियन (उत्तर : A)

46. 2013 में कॉमनवेल्थ चेस चैम्पियनशिप का विजेता भारतीय ग्रैंडमास्टर कौन है?
(A) कोनेरू हम्पी (B) मैगनस कार्लसन (C) अभिजीत गुप्ता (D) विश्वनाथ आनन्द (उत्तर : C)

47. 2013 में सांस्कृतिक सामजस्य के लिए टैगोर पुरस्कार के लिए किसका चयन किया गया?
(A) किरन बेदी (B) चेतन आनन्द (C) जुबानी मेहता (D) अनिता देसाई (उत्तर : C)

48. 2013 में लॉन टेनिस में यू.एस. ओपन पुरुष एकल किसने जीता?
(A) एंडी मरे (B) रोजर फेडरर (C) राफेल नडाल (D) नोवाक जोकोविच (उत्तर : C)

49. राज्य सभा ने किस तारीख को ''विवाह कानून'' (संशोधन) विधेयक 2012 पारित किया?
(A) 18 अगस्त, 2013 (B) 5 अगस्त, 2013 (C) 26 अगस्त, 2013 (D) 23 अगस्त, 2013 (उत्तर : C)

50. निम्नलिखित में से कौन सा पहला भारतीय विशिष्ट रक्षा उपग्रह 29 अगस्त 2013 को सफलतापूर्वक छोड़ा गया?
(A) GSAT-7 (B) MIG-47 (C) GSET-4 (D) GSAT-6 (उत्तर : A)

रोनाल्डो पुर्तगाल के महान फुटबॉल खिलाड़ी बनें

फीफा में तीसरी बार 'बैलन डी ऑर' (Ballon d'Or) पुरस्कार जीतने वाले दुनिया के सबसे चर्चित फुटबॉल खिलाड़ी स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पुर्तगाल ने 100 सालों के इतिहास में अपना सबसे अच्छा फुटबॉल खिलाड़ी चुना है। पुर्तगाल फुटबॉल के महासंघ ने अपने गाला क्वीनास डी ऑरो समारोह में इसका ऐलान किया।

खेल वेबसाइट मार्का डॉट कॉम के मुताबिकअनुसार यह समारोह पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ के 100 साल पूरे होने की खुशी में आयोजित किया गया था। फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लाटर और यूईएफए के अध्यक्ष माइकल ब्लाटर भी इस समारोह में मौजूद थे।

रोनाल्डो ने 118 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पुर्तगाल का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें वह अब तक 52 गोल कर चुके हैं। वहीं, इयूसेबियो ने 64 मैचों में 41 और फिगो ने 127 मैचों में 32 गोल किये हैं।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो डॉस सैंटोस अवीयरो जिन्हें आमतौर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम से जाना जाता है, एक पुर्तगाली पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी है। जो रियल मद्रिद के लिए खेलते है और पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम का कप्तान हैं। उनकी फ्री किक की स्पीड़ किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा होती है। उनके शानदार खेल के लिए उन्हें फीफा वर्ल्ड कप प्लेयर ऑफ द ईयर और यूरोपीय यूईएफए बेहतरीन खिलाड़ी सहित कई बड़े अवॉर्ड मिले है।

क्रिकेट से जुड़ी रोचक प्रश्नोत्तरी

क्रिकेट एक बल्ले और गेंद का दलीय खेल है और अब यह 100 से अधिक देशों में खेला जाता है। आइये, क्रिकेट से जुड़े कुछ रोचक प्रश्न और उनके उत्तर जो परीक्षोपयोगी भी साबित होगें—

1. क्रिकेट में पिच की लम्बाई कितनी होती है? – 20.12 मीटर
2. क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है? – 38 इंच
3. क्रिकेट में प्रयुक्त गेंद का परिधि क्या होती है? – 22.4 सेमी. से 22.9 सेमी.
4. क्रिकेट में भूमि से स्टम्प्स की ऊँचाई होती है? – 27 इंच
5. क्रिकेट के खेल में पॉपिंग क्रीज की माप क्या होती है? – 4 फुट
6. क्रिकेट में प्रयुक्त गेंद का वजन होता है– 155.9 ग्राम से 163 ग्राम
7. क्रिकेट खेल की शुरूआत किस देश में हुई? – इंग्लैंड
8. क्रिकेट की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था कौन-सी है? – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)
9. क्रिकेट के मान्‍यता प्राप्‍त नियम पहली बार किस वर्ष जारी हुए थे? – 1744 में
10. क्रिकेट अब तार्किक रूप से दुनिया में कौन से नम्बर का सबसे लोकप्रिय खेल बन गया है? – दूसरा
11. क्रिकेट के आधुनिक संस्करण ‘सुपरमैक्स क्रिकेट’ की शुरूआत कहाँ हुई है? – आस्ट्रेलिया
12. ‘सुपरमैक्स क्रिकेट’ में दोनों टीमों को 10 ओवर की एक-एक पारी के लिए कितना समय दिया जाता है? – 45 मिनट
13. कौन-सा क्रिकेट खिलाड़ी ‘रावलपिण्डी एक्सप्रेस’ के नाम से जाना जाता है? – शोएब अख्तर
14. क्रिकेट खिलाड़ियों के मध्य ‘हॉलीबुड’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है?– शेन वार्न
15. ‘ग्रेट डिलेयर’ उपनाम से कौन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट अम्पायर जाना जाता है? – स्टीव बकनर
16. ‘बॉम्बे बॉम्बर’ किस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर का उपनाम है? – सचिन तेंदुलकर
17. भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट तथा एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज अनिल कुम्बले का उपनाम क्या है?– जम्बो
18. प्रथम एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच कब खेला गया? – 1971 ई.
19. भारत में प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे? – सी. के. नायडू
20. परवेज महरूफ किस देश के क्रिकेट खिलाड़ी है? – श्रीलंका का
21. टेस्ट क्रिकेट में 6 गेदों का ओवर कब से प्रारम्भ हुआ? – 1900 ई.
22. भारत विश्व कप क्रिकेट का चैम्पियन पहली बार कब बना? – 1983 ई.
23. लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट स्टेडियम कहां स्थित है? – हैदराबाद में
24. एन्थनी की मिलो ट्रॉफी किनके बीच खेली जाने वाली टेस्ट क्रिकेट शृंखला से सम्बन्धित है? – इंग्लैंड और भारत
25. विश्व में ‘क्रिकेट का मक्का’ के नाम से किसे जाना जाता है? – लॉर्ड्स
26. ‘इफ क्रिकेट इज रिलीजन; सचिन इज गॉड’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? – श्याम बाला सुब्रिमनियम
27. क्रिकेट में जब गेंद बल्लेबाज के बल्ले या शरीर को छुए बिना गुजने, तो उस समय लिये गये रन को क्या कहते हैं? – बाइ
28. क्रिकेट से संबंधित प्रसिद्ध पुस्तक ‘क्रिकेट माई स्टाइल’ के लेखक कौन हैं?– टाइगर वुड्स

क्रिकेट एक बल्ले और गेंद का दलीय खेल है और अब यह 100 से अधिक देशों में खेला जाता है। आइये, क्रिकेट से जुड़े कुछ रोचक प्रश्न और उनके उत्तर जो परीक्षोपयोगी भी साबित होगें—

1. क्रिकेट में पिच की लम्बाई कितनी होती है? – 20.12 मीटर
2. क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है? – 38 इंच
3. क्रिकेट में प्रयुक्त गेंद का परिधि क्या होती है? – 22.4 सेमी. से 22.9 सेमी.
4. क्रिकेट में भूमि से स्टम्प्स की ऊँचाई होती है? – 27 इंच
5. क्रिकेट के खेल में पॉपिंग क्रीज की माप क्या होती है? – 4 फुट
6. क्रिकेट में प्रयुक्त गेंद का वजन होता है– 155.9 ग्राम से 163 ग्राम
7. क्रिकेट खेल की शुरूआत किस देश में हुई? – इंग्लैंड
8. क्रिकेट की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था कौन-सी है? – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)
9. क्रिकेट के मान्‍यता प्राप्‍त नियम पहली बार किस वर्ष जारी हुए थे? – 1744 में
10. क्रिकेट अब तार्किक रूप से दुनिया में कौन से नम्बर का सबसे लोकप्रिय खेल बन गया है? – दूसरा
11. क्रिकेट के आधुनिक संस्करण ‘सुपरमैक्स क्रिकेट’ की शुरूआत कहाँ हुई है? – आस्ट्रेलिया
12. ‘सुपरमैक्स क्रिकेट’ में दोनों टीमों को 10 ओवर की एक-एक पारी के लिए कितना समय दिया जाता है? – 45 मिनट
13. कौन-सा क्रिकेट खिलाड़ी ‘रावलपिण्डी एक्सप्रेस’ के नाम से जाना जाता है? – शोएब अख्तर
14. क्रिकेट खिलाड़ियों के मध्य ‘हॉलीबुड’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है?– शेन वार्न
15. ‘ग्रेट डिलेयर’ उपनाम से कौन अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट अम्पायर जाना जाता है? – स्टीव बकनर
16. ‘बॉम्बे बॉम्बर’ किस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर का उपनाम है? – सचिन तेंदुलकर
17. भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट तथा एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज अनिल कुम्बले का उपनाम क्या है?– जम्बो
18. प्रथम एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच कब खेला गया? – 1971 ई.
19. भारत में प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे? – सी. के. नायडू
20. परवेज महरूफ किस देश के क्रिकेट खिलाड़ी है? – श्रीलंका का
21. टेस्ट क्रिकेट में 6 गेदों का ओवर कब से प्रारम्भ हुआ? – 1900 ई.
22. भारत विश्व कप क्रिकेट का चैम्पियन पहली बार कब बना? – 1983 ई.
23. लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट स्टेडियम कहां स्थित है? – हैदराबाद में
24. एन्थनी की मिलो ट्रॉफी किनके बीच खेली जाने वाली टेस्ट क्रिकेट शृंखला से सम्बन्धित है? – इंग्लैंड और भारत
25. विश्व में ‘क्रिकेट का मक्का’ के नाम से किसे जाना जाता है? – लॉर्ड्स
26. ‘इफ क्रिकेट इज रिलीजन; सचिन इज गॉड’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? – श्याम बाला सुब्रिमनियम
27. क्रिकेट में जब गेंद बल्लेबाज के बल्ले या शरीर को छुए बिना गुजने, तो उस समय लिये गये रन को क्या कहते हैं? – बाइ
28. क्रिकेट से संबंधित प्रसिद्ध पुस्तक ‘क्रिकेट माई स्टाइल’ के लेखक कौन हैं?– टाइगर वुड्स
- See more at: http://allexamguru.blogspot.in/2015/02/blog-post_23.html#sthash.zWBGffoe.dpuf

87वें ऑस्कर अवॉर्ड विजेताओं की सम्पूर्ण सूची निम्न है–

बेस्ट डायरेक्टर : ऐलेजान्द्रो जी इनारिशु, फिल्म 'बर्डमैन'
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर :  जे. के. सिमन्स, फिल्म 'विपलैश'
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : पेट्रिका, फिल्म 'ब्वॉयहुड'
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन : मिलेना कानोनेरो, फिल्म 'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल'
बेस्ट मेकअप और हेयर स्टाइल : फ्रांसिस हैनन और मार्क कॉलियर, फिल्म 'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल'
बेस्ट फॉरेन लैंगवेज : पावेल पावलेकोविस्कि, फिल्म 'इदा' (यूके)
बेस्ट शॉर्ट फिल्म, लाइव एक्शन : मेट क्रिकेबाय और जेम्स लुकास, फिल्म 'द फोन कॉल'
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट सबजेक्ट : एलेन गूसनबर्ग केंट और दाना पेरी, फिल्म 'क्राइसिस हॉटलाइन: वेटरन प्रेस 1
बेस्ट साउंड मिक्सिंग : क्रेग मान, बेन विल्किंस, थॉमस क्रूले, फिल्म 'विपलैश'
बेस्ट साउंड एडिटिंग : एलन रॉबर्ट मरे, बुब असमन, फिल्म 'अमेरिकन स्नाइपर' (2014)
बेस्ट फीचर एनिमेशन फिल्म : बिग हीरो 6
बेस्ट विजुअल इफेक्ट : इंटरस्टैलर
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन : द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल
बेस्ट डॉकूमेंट्री फीचर : सिटिजन फोर
बेस्ट एडिटिंग : व्हि‍पलैश

Monday, 23 February 2015

उत्तराखंड (Uttarakhand) प्रश्नावली - सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

विगत विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में आए उत्तराखंड राज्य से सम्बन्धित प्रश्नों का सार संग्रह–

1. उत्तराखंड का ‘बरदोली’ किस स्थान/स्थल को कहा गया था? – सल्ट
2. कुमाऊँ परिषद् की स्थापना कब हुई? – 1916 में
3. किस ग्रंथ में उत्तराखंड के लिए ‘देवभूमि’ शब्द आया है? – ऋग्वेद
4. गढ़वाल के लिए ‘केदारखण्ड’ व कुमाऊँ के लिए ‘मानसखण्ड’ शब्द का किस पुराण में उल्लेख है? – स्कन्दपुराण
5. आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि कहां स्थित है? – केदारनाथ में
6. गोरखों ने कुमाऊँ पर कब अधिकार कर लिया था? – 1790 ई. में
7. पृथक राज्य की माँग सर्वप्रथम श्रीनगर (गढ़वाल) में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस वर्ष के अधिवेशन में उठायी गयी? – 1938 में
8. उत्तराखंड के सबसे उत्तर में स्थित जिला कौन-सा है? – उत्तरकाशी
9. उत्तराखंड उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? – नैनीताल
10. उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे? – नित्यानन्द स्वामी
11. मोनाल पक्षी किस ऊँचाई तक मिलती हैं? – 8000-20000 फीट
12. उत्तराखंड में आपदा प्रबन्धन मंत्रालय तथा आपदा प्रबन्धन एवं न्यूनीकरण केन्द्र के गठन में मॉडल किस देश से लिया गया है? – आस्ट्रेलिया से
13. उत्तराखंड का कौन-सा क्षेत्र भू-स्खलन के मामले में आत्यधिक सुभेद्यता जोन में आता है? – वाह्य हिमालय क्षेत्र
14. राज्य के ज्यादातर पर्यटन केन्द्र कहां पर स्थित हैं? – वाहृद हिमालय
15. उत्तराखंड का न्यूनतम क्षेत्रफल वाला जिला कौन-सा है? – चम्पावत
16. नर व नारायण पर्वतों के मध्य क्या स्थित है? – बद्रीनाथ
17. गंगा को राष्ट्रीय नदी कब घोषित किया गया? – 2008 में
18. राज्य में सर्वाधिक सघन वन कहां मिलते हैं? – नैनीताल में
19. सिल्वर फर, ब्लू पाइन, स्प्रूस, देवदार, बर्च आदि के वृक्ष किस प्रकार के वनों में पाये जाते हैं? – उप-एल्पाइन तथा एल्पाइन वन
20. राज्य में सर्वाधिक संगमरमर भण्डार वाला जिला कौन-सा है? – देहरादून
21. राज्य में सर्वप्रथम किस औषधीय पौधे की खेती शुरू की गई थी? – बैलाडोना
22. राज्य में नई कृषि नीति जारी किस वर्ष जारी की गई? – 2011 में
23. उत्तराखंड के चारोधाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरी तथा केदार) किन जिला समूहों में स्थित हैं? – उत्तरकाशी-रुद्रप्रयाग-चमोली
24. राज्य के चारों धामों में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित कौन-सा धाम हैं? – केदारनाथ
25. उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगीत ‘बेड़ी पाको नारा मासा’ की धुन किसने बनाई थी? – स्व. बजेन्द्रलाला शाह ने
26. सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला (जिला जनगणना 2011) कौन-सा है? – देहरादून
27. जनगणना 2011 के अनुसार उत्तराखंड का लिंगानुपात में देश में स्थान है? – 13वाँ
28. राज्य की कितनी जातियों को अनुसूचित जाति की श्रेणी में सम्मिलित किया गया है? – 65
29. टिहरी जलाशय (स्वामी रामतीर्थ सागर) का क्षेत्रफल कितना है? – 42 वर्ग किमी
30. कोटेश्वर बांध एवं जल विद्युत परियोजना कितने मेगावॉट की है? – 400 मेगावॉट
31. उत्तराखंड में अधिकांश कागज मिलें कहां स्थित हैं? – ऊधम सिंह नगर में
32. राज्य सरकार ने औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के लिए किस वर्ष तक के लिए विजन प्लान तैयार किया है? – 2020 तक
33. राज्य में नई औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई? – मार्च 2003 में
34. देहरादून में आरबीआई की शाखा ​कब स्थापित की गई? – जून 2005 में
35. उच्च शिक्षा निदेशालय कहाँ अवस्थित है? – नैनीताल
36. नेशनल एकेडमी आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन कहां स्थित है? – मसूरी में
37. विश्वस्तरीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान कहाँ अवस्थित है? – मुक्तेश्वर में
38. 2011 के अनुसार अनुसूचित जनजाति के सर्वाधिक प्रतिशत वाला जिला कौन-सा है? – ऊधम सिंह नगर
39. नैनीताल के कालाटुंगी व रामगढ़ क्षेत्र में क्या धातु सर्वाधिक मिलती है? – लोहा
40. उत्तराखंड में जिरेनियम की खेती की जाती है, जिरेनियम का मुख्य उत्पाद क्या है? – सुगन्धित तेल

CISF हेड कांस्टेबल मेें 700 पदों पर भर्ती

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में हेड कांस्टेबल के लिए 700 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है। इन पदों में सामान्य वर्ग के 353 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 184 पद, अनुसूचित जाति के 101 पद व अनुसूचित जनजाति के 62 पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 14 मार्च, 2015 तक आवेदन कर सकते हैं।

पद का नाम: हेड कांस्टेबल
पदों की संख्या: 700

शैक्षिक योग्यता: इन पदों को भरने की शैक्षिक योग्यता 12वीं रखी गयी है। आवेदकों को शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होना अनिवार्य है।

वेतनमान: विज्ञापित पदों हेतु 5200 से 20,200 रुपये (ग्रेड पे 2400 रुपये प्रतिमाह) वेतनमान निर्धारित किए गए हैं।

आयु सीमा: 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 07 मार्च, 2015 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया: आवेदन शुल्क के रूप में 50 रुपए का पोस्टल ऑर्डर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जमा करना होगा। एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिकों को कोई आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा। किसी अन्य प्रक्रिया से जमा किया गया आवेदन शुल्क अमान्य कर दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया: आवेदन पत्र को अभ्यर्थी केवल ऑफलाइन तरीके से भर सकते है। इन पदों पर आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षा व लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों का अंतिम चयन मेडिकल परीक्षण के बाद मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन फॉर्म: आवेदन हेतु आवेदन फॉर्म http://www.cisf.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र को पूर्णरूप से भरकर आवश्यक सभी शैक्षिक दस्तावेजों व निर्धारित पोस्टल ऑर्डर के साथ दिए गए पते पर भेजें। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च, 2015 है। ज्यादा जानकारी के लिए 14-20 फरवरी का रोजगार समाचार देखें।

बिहार (Bihar) सामान्य ज्ञान-तथ्य संग्रह


– बिहार भारत का एक प्रशासनिक राज्य है जिसकी राजधानी पटना है।
– बिहार के उत्तर में नेपाल, पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में उत्तर प्रदेश और दक्षिण में झारखण्ड स्थित है।
– राज्य का कुल क्षेत्रफल 94,163 वर्ग किलोमीटर है। क्षेत्रफल की दृष्टि से इसका देश में बारहवाँ स्थान है।
– बिहार की राजभाषा हिन्दी है, जबकि उर्दू यहां की द्यितीय राजभाषा है।
– बिहार का ऐतिहासिक नाम मगध था और बिहार की राजधानी पटना पहले 'पाटलिपुत्र', 'कुसुमपुर', 'पुष्पपुर', 'अजीमाबाद' के नाम से विख्यात था।
– बिहार राज्य 9 प्रमंडल तथा 38 मंडल (जिला) में बटा हुआ है। जिसमें जिलों को क्रमश: 101 अनुमंडलों, 534 प्रखंडों, 8,471 पंचायतों, 45,103 गाँवों में बाँटा गया है।
– प्राचीनकाल में बिहार को मगध प्रदेश के नाम से जाना जाता था।
– भगवान बुद्ध को बिहार के बोधगया नामक स्थान पर ज्ञान प्राप्त हुआ था।
– सम्राट् कुमार गुप्त प्रथम (गुप्तकाल) के प्रयासों से नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी। जो भारत का सर्वश्रेष्ठ बौद्ध शिक्षा केन्द्र के रूप में भी चर्चित रहा।
– बिहार में सबसे प्रथम व प्रसिद्ध विदेशी यात्री मेगस्थनीज था।
– बिहार में 1860-62 में शुरू होने वाली प्रथम रेलवे का नाम ईस्ट इण्डिया रेलवे था।
– बिहार का सर्वाधिक प्राचीन संग्रहालय पटना संग्रहालय की स्थापना 1915 ई. में हुई थी। जिसका उद्घाटन अप्रैल 1917 ई. में बिहार-उड़ीसा के गवर्नर एडवर्ड गेट ने किया था।
– राजेन्द्र प्रसाद की तैयार रूपरेखा के अनुसार बिहार में सर्वप्रथम चम्पारण एवं सारण में 6 अप्रैल, 1930 से नमक सत्याग्रह की शुरूआत की गई।
– बिहार में वर्ष 1934 ई. में सबसे बड़ा भूकम्प आया था।
– बिहार की मुख्य चित्रकला शैलियों में मधुबनी पेंटिंग, पटना कमल शैली एवं मंजूशा चित्रशैली सर्वाधिक उल्लेखनीय हैं।
– बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह व प्रथम राज्यपाल जयराम दास दौलत राम थे।
– 'बिहार का शोक' कोसी नदी को कहा जाता है।
– बिहार राज्य में सर्वप्रथम इलाहाबाद बैंक की स्थापना हुई थी। आज राज्य में सर्वाधिक शाखाएं भारतीय स्टेट बैंक की हैं।
– पटना उच्च न्यायालय का प्रथम भारतीय मुख्य न्यायाधीश सर सैयद फजल अली थे।
– बिहार की सबसे प्राचीन नहर सोन नहर है।
– बिहार में सबसे अधिक बोली जाने वाली क्षेत्रीय भाषा मैथिली है।
– बिहार में प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण मुगलसराय से कोलकाता के बीच हुआ था।
– बिहार में सर्वाधिक क्षेत्र में बोई जाने वाली फसल धान है।
– बिहार की जलवायु मानसूनी है और यहां आर्द्र पर्णपाती वन पाए जाते हैं।
– बिहार राज्य का सबसे पुराना उद्योग चीनी उद्योग है।
– संविधान की धारा 170 के तहत् बिहार में विधान सभा का गठन किया गया है। जो 1973 ई. में स्वतंत्र रूप से अस्तित्व में आई।
– पटना उच्च न्यायालय की स्थापना 1916 ई. में हुई थी।
– बिहार की बोली को विद्वान ई. एम. फोर्स्टन ने 'बिहारी बोली' कहा था।

आगामी प्रतियोगिता परीक्षाएं वर्ष 2015

फरवरी
● 22 फरवरी – उत्तर प्रदेश प्रवक्ता भर्ती परीक्षा
● 15 एवं 22 फरवरी – बिहार एस.एस.सी. द्यितीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारम्भिक) परीक्षा
● 19-22 फरवरी – कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (कम्प्यूटर आधारित) (CMAT) 2015-16
● 22 फरवरी – केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा फरवरी 2015
● 22 फरवरी – उत्तर प्रदेश विद्याज्ञान स्कूल प्रारम्भिक परीक्षा, 2015
● 22 फरवरी – एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AF CAT) 2015 फ्लाइंग, टेक्निकल एवं ग्राउण्ड ड्यूटी ब्रांचेज)
● 22 फरवरी – भारत संचार निगम लिमिटेड जूनियर एकाउण्ट्स ऑफीसर्स परीक्षा
● 22 फरवरी – इन्टैलीजेन्स ब्यूरो असिस्टेंट सेन्ट्रल इन्टैलीजेन्स ऑफीसर (एक्जीक्यूटिव) ग्रेड-II परीक्षा
● 22 फरवरी – अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (कक्षा VI व IX)
● फरवरी – स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक लिपिकीय संवर्ग परीक्षा
● फरवरी-मार्च – दि राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक बैंकिग सहायकों / प्रबंधकों / कम्प्यूटर प्रोग्रामरों की भर्ती परीक्षा

मार्च
● 1 मार्च – मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में सूबेदार, उपनिरीक्षकों संवर्ग, प्लाटून कमांडर भर्ती चयन परीक्षा, 2014
● 1 मार्च – सी.आर.पी.एफ. काँस्टेबिल (टेक्निकल एवं ट्रेड्समैन) भर्ती परीक्षा
● 15 मार्च – डायट प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा, 2013
● मार्च-अप्रैल – भारतीय नौसेना नौसैनिक (सीनियर सेकण्डरी रिक्रूट्स) भर्ती परीक्षा
● मार्च-अप्रैल – हिमाचल प्रदेश पी.एस.सी. स्टेट इलिजिबिलिटी टेस्ट, 2014

अप्रैल
● 5 अप्रैल – उत्तराखण्ड प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा
● 15 अप्रैल-23 अप्रैल – मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा, 2013
● 19 अप्रैल – मध्य प्रदेश बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2015 (ऑनलाइन अन्तिम तिथि : 3 मार्च, 2015)
● 19 अप्रैल – राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (I), 2015
● 25 अप्रैल – उत्तर प्रदेश बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2015 (ऑनलाइन अन्तिम तिथि : 7 मार्च, 2015)
● अप्रैल – नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड सहायक भर्ती परीक्षा
● अप्रैल-मई – भारतीय वायुसेना वायुसैनिक भर्ती परीक्षा [ग्रुप 'X' (तकनीकी) या ग्रुप 'Y' (गैर-तकनीकी)]

मई
● 3 मई – उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2015 (ऑनलाइन अन्तिम तिथि : 10 मार्च, 2015)
● 3-4 मई – उत्तराखण्ड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक, 2015
● 9 मई – मध्य प्रदेश पी.एस.सी. राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा, 2014
● 10 मई – एन.सी.ई.आर.टी. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (कक्षा X) चरण-II
● 10 मई – छत्तीसगढ़ पी.एस.सी. राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2014
● 29-30 मई – नेतरहाट आवासीय स्कूल प्रवेश परीक्षा, 2015 (कक्षा 6 के लिए) (अन्तिम तिथि : 28 फरवरी, 2015)

अगस्त
● 2-3 अगस्त – मध्य प्रदेश पी.एस.सी. राज्य वन सेवा परीक्षा, 2014

अक्टूबर
● 4 अक्टूबर – एस.एस.सी. काँस्टेबिल (जीडी), राइफलमैन (असम राइफल्स) परीक्षा, 2015 (ऑनलाइन/ऑफलाइन अन्तिम तिथि : 23 फरवरी, 2015)

ऑस्कर पुरस्कार से जुड़े महत्‍वपूर्ण व रोचक तथ्‍य


फिल्म जगत का सर्वोच्च पुरस्कार 'ऑस्कर' की शुरूआत वर्ष 1927 में हुई, जिसका प्रारम्भ 'अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस' ने किया था। आइये जानें, ऑस्‍कर अवॉर्ड के बारे में कुछ महत्वूपर्ण व रोचक जानकारियां–

– अमरीका की अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस द्वारा दिए जाने वाले इन पुरस्कारों को 'एकेडमी पुरस्कारों' के नाम से भी जाना जाता है।
– यह सम्मान फिल्म निर्माण के पाँच आधारों पर आधारित हैअभिनय, निर्माण, निर्देशन, तकनीक व लेखन।
– एकेडमी अवार्ड समारोह के लिए सोने की प्रतिमा का निर्माण करने वाले सैडि्रग गिब्सन ने कला निर्देशक के तौर पर 11 बार ऑस्कर पुरस्कार जीता।
– ऑस्कर की शुरूआत 1927 में हुर्इ और पहला ऑस्कर पुरस्कार मूक फिल्म 'विंग्स' को दिया गया।
– इस सम्मान के लिए 'ऑस्कर' नाम का प्रयोग पहली बार 1939 में हुआ।
– 1953 के 16वें ऑस्कर समारोह में पहली बार इसका टेलीविजन प्रसारण प्रारम्भ हुआ और इसका रंगीन प्रसारण वर्ष 1966 से प्रारम्भ हुआ।
– 1974 में 10 वर्षीय टेटम ओ नील को फिल्म 'पेपरमून' के लिए सबसे कम उम्र में ऑस्कर दिया गया।
– भारतीय फिल्मकार सत्यजीत रे को फिल्मों में निभाए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि तीन भारतीय फिल्में 'मदद इण्डिया', 'सलाम बाम्बे' और 'लगान' ऑस्कर पाने के क्रम में अन्तिम पाँच में जगह बनाने में कामयाब हुर्इ।
– 1932 में बनी 'ग्रैंड होटल' एक ऐसी फिल्म है जिसे 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म' के पुरस्कार के लिए किसी के साथ संघर्ष नहीं करना पड़ा।
– 1968 में निर्मित 7 घण्टे व 33 मिनट की सबसे लम्बी फिल्म 'वार एण्ड पीस' है जिसने ऑस्कर जीता।
– सबसे ज्यादा ऑस्कर जीतने वालों में 'वॉल्ट डिज्नी' का नाम है। उन्हें 32 ऑस्कर मिल चुके हैं और 59 बार वह नॉमिनेशन में शामिल हुये।
– 1958 में बनी 'गिगी' और 1987 की 'द लास्ट इम्परर' को नौ श्रेणियों में नामांकित किया गया था और वे सभी इनाम जीतने में सफल हुए।
– ऑस्कर में सम्मान पाने वाली सबसे लम्बे नाम की फिल्म 'डा. स्ट्रांगेलोव, हाऊ आर्इ स्टाप्ड लर्नड टू स्टाप वरिंग एंड एवं द बाम्बे (1964) है, जबकि सबसे छोटे नाम वाली फिल्म है 'जेड' (1969)।
– ऑस्कर जीतने वाली पहली गैर हालीवुड फिल्म इंगलैण्ड में निर्मित और निर्देशित 'हैमलेट' है।
– कैलिफोर्निया की मैगी सिमथ फिल्म के पर्दे पर ऑस्कर ट्राफी हारने वाली अभिनेत्री का पात्र अदाकर ऑस्कर जीतने वाली है।
– अभी तक केवल तीन विजेताओं ने ही ऑस्कर अवॉर्ड लेने से इंकार किया है। ये कलाकार हैं: डूडले निकोल्स, जॉर्ज सी. और मर्लन ब्रांडो।
– लॉस एंजिल्स टाइम्स अखबार ने 1940 में ऑस्कर विजेताओं की सूची पुरस्कार के मिलने से पहले ही प्रकाशित कर दी थी। जिसके कारण एकेडमी ने विजेताओं के नामों को बंद लिफाफे में रखने की परंपरा शुरू की।
– 1989 तक ऑस्कर विजेता का नाम लेने से पहले कही जाने वाली पंक्ति थी 'एंड द विन इज....।' जिसे बाद से बदलकर कहा जाने लगा 'एंड द ऑस्कर गोज टू...'।
– 2010 में शुरू हुए नियमानुसार ऑस्कर विजेता को 45 सेकंड के भीतर अपनी बात या भाषण को खत्म करना होता है।
– ऑस्कर शो का संचालन 'बॉब होप' ने सबसे ज्यादा 19 बार किया है। जबकि 'बिली क्रिस्टल' दूसरे नम्बर पर है, जिन्होंने नौ बार ऑस्कर का संचालन किया।
फिल्म जगत का सर्वोच्च पुरस्कार 'ऑस्कर' की शुरूआत वर्ष 1927 में हुई, जिसका प्रारम्भ 'अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस' ने किया था। आइये जानें, ऑस्‍कर अवॉर्ड के बारे में कुछ महत्वूपर्ण व रोचक जानकारियां–

– अमरीका की अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस द्वारा दिए जाने वाले इन पुरस्कारों को 'एकेडमी पुरस्कारों' के नाम से भी जाना जाता है।
– यह सम्मान फिल्म निर्माण के पाँच आधारों पर आधारित हैअभिनय, निर्माण, निर्देशन, तकनीक व लेखन।
– एकेडमी अवार्ड समारोह के लिए सोने की प्रतिमा का निर्माण करने वाले सैडि्रग गिब्सन ने कला निर्देशक के तौर पर 11 बार ऑस्कर पुरस्कार जीता।
– ऑस्कर की शुरूआत 1927 में हुर्इ और पहला ऑस्कर पुरस्कार मूक फिल्म 'विंग्स' को दिया गया।
– इस सम्मान के लिए 'ऑस्कर' नाम का प्रयोग पहली बार 1939 में हुआ।
– 1953 के 16वें ऑस्कर समारोह में पहली बार इसका टेलीविजन प्रसारण प्रारम्भ हुआ और इसका रंगीन प्रसारण वर्ष 1966 से प्रारम्भ हुआ।
– 1974 में 10 वर्षीय टेटम ओ नील को फिल्म 'पेपरमून' के लिए सबसे कम उम्र में ऑस्कर दिया गया।
– भारतीय फिल्मकार सत्यजीत रे को फिल्मों में निभाए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि तीन भारतीय फिल्में 'मदद इण्डिया', 'सलाम बाम्बे' और 'लगान' ऑस्कर पाने के क्रम में अन्तिम पाँच में जगह बनाने में कामयाब हुर्इ।
– 1932 में बनी 'ग्रैंड होटल' एक ऐसी फिल्म है जिसे 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म' के पुरस्कार के लिए किसी के साथ संघर्ष नहीं करना पड़ा।
– 1968 में निर्मित 7 घण्टे व 33 मिनट की सबसे लम्बी फिल्म 'वार एण्ड पीस' है जिसने ऑस्कर जीता।
– सबसे ज्यादा ऑस्कर जीतने वालों में 'वॉल्ट डिज्नी' का नाम है। उन्हें 32 ऑस्कर मिल चुके हैं और 59 बार वह नॉमिनेशन में शामिल हुये।
– 1958 में बनी 'गिगी' और 1987 की 'द लास्ट इम्परर' को नौ श्रेणियों में नामांकित किया गया था और वे सभी इनाम जीतने में सफल हुए।
– ऑस्कर में सम्मान पाने वाली सबसे लम्बे नाम की फिल्म 'डा. स्ट्रांगेलोव, हाऊ आर्इ स्टाप्ड लर्नड टू स्टाप वरिंग एंड एवं द बाम्बे (1964) है, जबकि सबसे छोटे नाम वाली फिल्म है 'जेड' (1969)।
– ऑस्कर जीतने वाली पहली गैर हालीवुड फिल्म इंगलैण्ड में निर्मित और निर्देशित 'हैमलेट' है।
– कैलिफोर्निया की मैगी सिमथ फिल्म के पर्दे पर ऑस्कर ट्राफी हारने वाली अभिनेत्री का पात्र अदाकर ऑस्कर जीतने वाली है।
– अभी तक केवल तीन विजेताओं ने ही ऑस्कर अवॉर्ड लेने से इंकार किया है। ये कलाकार हैं: डूडले निकोल्स, जॉर्ज सी. और मर्लन ब्रांडो।
– लॉस एंजिल्स टाइम्स अखबार ने 1940 में ऑस्कर विजेताओं की सूची पुरस्कार के मिलने से पहले ही प्रकाशित कर दी थी। जिसके कारण एकेडमी ने विजेताओं के नामों को बंद लिफाफे में रखने की परंपरा शुरू की।
– 1989 तक ऑस्कर विजेता का नाम लेने से पहले कही जाने वाली पंक्ति थी 'एंड द विन इज....।' जिसे बाद से बदलकर कहा जाने लगा 'एंड द ऑस्कर गोज टू...'।
– 2010 में शुरू हुए नियमानुसार ऑस्कर विजेता को 45 सेकंड के भीतर अपनी बात या भाषण को खत्म करना होता है।
– ऑस्कर शो का संचालन 'बॉब होप' ने सबसे ज्यादा 19 बार किया है। जबकि 'बिली क्रिस्टल' दूसरे नम्बर पर है, जिन्होंने नौ बार ऑस्कर का संचालन किया।
- See more at: http://allexamguru.blogspot.in/2015/02/blog-post_21.html#sthash.0mozZzW0.dpuf
फिल्म जगत का सर्वोच्च पुरस्कार 'ऑस्कर' की शुरूआत वर्ष 1927 में हुई, जिसका प्रारम्भ 'अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस' ने किया था। आइये जानें, ऑस्‍कर अवॉर्ड के बारे में कुछ महत्वूपर्ण व रोचक जानकारियां–

– अमरीका की अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस द्वारा दिए जाने वाले इन पुरस्कारों को 'एकेडमी पुरस्कारों' के नाम से भी जाना जाता है।
– यह सम्मान फिल्म निर्माण के पाँच आधारों पर आधारित हैअभिनय, निर्माण, निर्देशन, तकनीक व लेखन।
– एकेडमी अवार्ड समारोह के लिए सोने की प्रतिमा का निर्माण करने वाले सैडि्रग गिब्सन ने कला निर्देशक के तौर पर 11 बार ऑस्कर पुरस्कार जीता।
– ऑस्कर की शुरूआत 1927 में हुर्इ और पहला ऑस्कर पुरस्कार मूक फिल्म 'विंग्स' को दिया गया।
– इस सम्मान के लिए 'ऑस्कर' नाम का प्रयोग पहली बार 1939 में हुआ।
– 1953 के 16वें ऑस्कर समारोह में पहली बार इसका टेलीविजन प्रसारण प्रारम्भ हुआ और इसका रंगीन प्रसारण वर्ष 1966 से प्रारम्भ हुआ।
– 1974 में 10 वर्षीय टेटम ओ नील को फिल्म 'पेपरमून' के लिए सबसे कम उम्र में ऑस्कर दिया गया।
– भारतीय फिल्मकार सत्यजीत रे को फिल्मों में निभाए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि तीन भारतीय फिल्में 'मदद इण्डिया', 'सलाम बाम्बे' और 'लगान' ऑस्कर पाने के क्रम में अन्तिम पाँच में जगह बनाने में कामयाब हुर्इ।
– 1932 में बनी 'ग्रैंड होटल' एक ऐसी फिल्म है जिसे 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म' के पुरस्कार के लिए किसी के साथ संघर्ष नहीं करना पड़ा।
– 1968 में निर्मित 7 घण्टे व 33 मिनट की सबसे लम्बी फिल्म 'वार एण्ड पीस' है जिसने ऑस्कर जीता।
– सबसे ज्यादा ऑस्कर जीतने वालों में 'वॉल्ट डिज्नी' का नाम है। उन्हें 32 ऑस्कर मिल चुके हैं और 59 बार वह नॉमिनेशन में शामिल हुये।
– 1958 में बनी 'गिगी' और 1987 की 'द लास्ट इम्परर' को नौ श्रेणियों में नामांकित किया गया था और वे सभी इनाम जीतने में सफल हुए।
– ऑस्कर में सम्मान पाने वाली सबसे लम्बे नाम की फिल्म 'डा. स्ट्रांगेलोव, हाऊ आर्इ स्टाप्ड लर्नड टू स्टाप वरिंग एंड एवं द बाम्बे (1964) है, जबकि सबसे छोटे नाम वाली फिल्म है 'जेड' (1969)।
– ऑस्कर जीतने वाली पहली गैर हालीवुड फिल्म इंगलैण्ड में निर्मित और निर्देशित 'हैमलेट' है।
– कैलिफोर्निया की मैगी सिमथ फिल्म के पर्दे पर ऑस्कर ट्राफी हारने वाली अभिनेत्री का पात्र अदाकर ऑस्कर जीतने वाली है।
– अभी तक केवल तीन विजेताओं ने ही ऑस्कर अवॉर्ड लेने से इंकार किया है। ये कलाकार हैं: डूडले निकोल्स, जॉर्ज सी. और मर्लन ब्रांडो।
– लॉस एंजिल्स टाइम्स अखबार ने 1940 में ऑस्कर विजेताओं की सूची पुरस्कार के मिलने से पहले ही प्रकाशित कर दी थी। जिसके कारण एकेडमी ने विजेताओं के नामों को बंद लिफाफे में रखने की परंपरा शुरू की।
– 1989 तक ऑस्कर विजेता का नाम लेने से पहले कही जाने वाली पंक्ति थी 'एंड द विन इज....।' जिसे बाद से बदलकर कहा जाने लगा 'एंड द ऑस्कर गोज टू...'।
– 2010 में शुरू हुए नियमानुसार ऑस्कर विजेता को 45 सेकंड के भीतर अपनी बात या भाषण को खत्म करना होता है।
– ऑस्कर शो का संचालन 'बॉब होप' ने सबसे ज्यादा 19 बार किया है। जबकि 'बिली क्रिस्टल' दूसरे नम्बर पर है, जिन्होंने नौ बार ऑस्कर का संचालन किया।
- See more at: http://allexamguru.blogspot.in/2015/02/blog-post_21.html#sthash.0mozZzW0.dpuf
फिल्म जगत का सर्वोच्च पुरस्कार 'ऑस्कर' की शुरूआत वर्ष 1927 में हुई, जिसका प्रारम्भ 'अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस' ने किया था। आइये जानें, ऑस्‍कर अवॉर्ड के बारे में कुछ महत्वूपर्ण व रोचक जानकारियां–

– अमरीका की अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस द्वारा दिए जाने वाले इन पुरस्कारों को 'एकेडमी पुरस्कारों' के नाम से भी जाना जाता है।
– यह सम्मान फिल्म निर्माण के पाँच आधारों पर आधारित हैअभिनय, निर्माण, निर्देशन, तकनीक व लेखन।
– एकेडमी अवार्ड समारोह के लिए सोने की प्रतिमा का निर्माण करने वाले सैडि्रग गिब्सन ने कला निर्देशक के तौर पर 11 बार ऑस्कर पुरस्कार जीता।
– ऑस्कर की शुरूआत 1927 में हुर्इ और पहला ऑस्कर पुरस्कार मूक फिल्म 'विंग्स' को दिया गया।
– इस सम्मान के लिए 'ऑस्कर' नाम का प्रयोग पहली बार 1939 में हुआ।
– 1953 के 16वें ऑस्कर समारोह में पहली बार इसका टेलीविजन प्रसारण प्रारम्भ हुआ और इसका रंगीन प्रसारण वर्ष 1966 से प्रारम्भ हुआ।
– 1974 में 10 वर्षीय टेटम ओ नील को फिल्म 'पेपरमून' के लिए सबसे कम उम्र में ऑस्कर दिया गया।
– भारतीय फिल्मकार सत्यजीत रे को फिल्मों में निभाए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि तीन भारतीय फिल्में 'मदद इण्डिया', 'सलाम बाम्बे' और 'लगान' ऑस्कर पाने के क्रम में अन्तिम पाँच में जगह बनाने में कामयाब हुर्इ।
– 1932 में बनी 'ग्रैंड होटल' एक ऐसी फिल्म है जिसे 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म' के पुरस्कार के लिए किसी के साथ संघर्ष नहीं करना पड़ा।
– 1968 में निर्मित 7 घण्टे व 33 मिनट की सबसे लम्बी फिल्म 'वार एण्ड पीस' है जिसने ऑस्कर जीता।
– सबसे ज्यादा ऑस्कर जीतने वालों में 'वॉल्ट डिज्नी' का नाम है। उन्हें 32 ऑस्कर मिल चुके हैं और 59 बार वह नॉमिनेशन में शामिल हुये।
– 1958 में बनी 'गिगी' और 1987 की 'द लास्ट इम्परर' को नौ श्रेणियों में नामांकित किया गया था और वे सभी इनाम जीतने में सफल हुए।
– ऑस्कर में सम्मान पाने वाली सबसे लम्बे नाम की फिल्म 'डा. स्ट्रांगेलोव, हाऊ आर्इ स्टाप्ड लर्नड टू स्टाप वरिंग एंड एवं द बाम्बे (1964) है, जबकि सबसे छोटे नाम वाली फिल्म है 'जेड' (1969)।
– ऑस्कर जीतने वाली पहली गैर हालीवुड फिल्म इंगलैण्ड में निर्मित और निर्देशित 'हैमलेट' है।
– कैलिफोर्निया की मैगी सिमथ फिल्म के पर्दे पर ऑस्कर ट्राफी हारने वाली अभिनेत्री का पात्र अदाकर ऑस्कर जीतने वाली है।
– अभी तक केवल तीन विजेताओं ने ही ऑस्कर अवॉर्ड लेने से इंकार किया है। ये कलाकार हैं: डूडले निकोल्स, जॉर्ज सी. और मर्लन ब्रांडो।
– लॉस एंजिल्स टाइम्स अखबार ने 1940 में ऑस्कर विजेताओं की सूची पुरस्कार के मिलने से पहले ही प्रकाशित कर दी थी। जिसके कारण एकेडमी ने विजेताओं के नामों को बंद लिफाफे में रखने की परंपरा शुरू की।
– 1989 तक ऑस्कर विजेता का नाम लेने से पहले कही जाने वाली पंक्ति थी 'एंड द विन इज....।' जिसे बाद से बदलकर कहा जाने लगा 'एंड द ऑस्कर गोज टू...'।
– 2010 में शुरू हुए नियमानुसार ऑस्कर विजेता को 45 सेकंड के भीतर अपनी बात या भाषण को खत्म करना होता है।
– ऑस्कर शो का संचालन 'बॉब होप' ने सबसे ज्यादा 19 बार किया है। जबकि 'बिली क्रिस्टल' दूसरे नम्बर पर है, जिन्होंने नौ बार ऑस्कर का संचालन किया।
- See more at: http://allexamguru.blogspot.in/2015/02/blog-post_21.html#sthash.0mozZzW0.dpuf

Saturday, 21 February 2015

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के नए महानिदेशक का नाम क्या है ?

A. राकेश सिंह
B. कृष्णा चौधरी
C. अजीत डोभाल
D. राजकुमार सिंह

Answer: Reply as Comment !!!

क्रिकेट विश्व कप से जुड़ी रोचक जानकारी

– विश्व कप की शुरुआत 1975 में इंग्लैंड से हुई और उस समय मैच 60-60 ओवर के होते थे।
– विश्व कप क्रिकेट की पहली गेंद भारत के मदन लाल ने फेंकी और उस गेंद को बल्लेबाज जान जेमसन इंगलैण्ड ने खेला।
– 1987 में चेन्नर्इ में हुआ विश्व कप का वह अकेला मैच था जिसमें आस्ट्रेलिया ने भारत को 1 रन से पराजित किया।
– विश्व कप मैंचों में 1987 में इंगलैण्ड के ग्राह गूच को लगातार 3 मैंचों में 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
– विश्व कप मैचों में अब तक दो पिता-पुत्र ने भाग लिया। ये हैं-पिता डोनाल्ड प्रिंगल (पूर्व अफ्रीका) 1975 में और पुत्र डेरेक प्रिंगल (इंगलैण्ड) 1987 व 1992 में। न्यूजीलैण्ड के लांस केर्नस 1983 व 1987 में और क्रिस केर्नस 1992 में।
– 1975 के विश्व कप मैचों में आस्ट्रेलिया के एलन टर्नर लंच के पूर्व शतक लगाने वाला एकमात्र बल्लेबाज हैं। जिन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 101 रन बनाये।
– विश्व कप का सबसे कम अवधि का मैच 1979 में इंगलैण्ड एवं कनाडा के मध्य खेला गया। जो 3 घंटा और 35 मिनट चला। जबकि सबसे लम्बी अवधि का मैच 1975 में आस्ट्रेलिया और वेस्टइण्डीज के मध्य खेला गया फाइनल था। यह 11 बजे से शुरू होकर शाम को 8 बजकर 42 मिनट पर समाप्त हुआ।
– 1975 के विश्व कप में एक ही बार तीन भार्इ एक साथ खेले-इंगलैण्ड के विरुद्ध डेल हेडली, बैरी हैडली और रिचर्ड हैडली न्यूजीलैण्ड की ओर से।
– प्रथम तीनों विश्व कपों का प्रायोजन इंगलैण्ड की कंपनी प्रूडेंशियल इंश्योरेंस ने किया था। 1987 के विश्व कप को भारत के उद्योग घराने रिलायंस कम्पनी ने प्रायोजित किया।
– सुनील गावस्कर ने 1975 में इंगलैण्ड के विरुद्ध 60 ओवरों में नाबाद 36 रन बनाकर विश्व कप मैचों की सबसे धीमी पारी खेली। जबकि 1989 में न्यूजीलैण्ड के विरुद्ध 103 रन उनकी तेज पारियों में से एक है। गावस्कर ने यह शतक 88 गेंदों में बनाया था।
– एक ही विश्व कप के सेमी फाइनल और फाइनल मैच में 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी 1983 में भारत के मोहिंदर अमरनाथ है।
– विश्व कप के इतिहास में पहली हैट्रिक 1987 में भारत के चेतन शर्मा ने बनायी थी। दूसरी हैट्रिक बनाने वाले पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक ​थे।
– विश्व कप में मैचों में हीरालाल शाह (पूर्व अफ्रीका) शून्य में आउट होने वाले प्रथम बल्लेबाज हैं। एक पारी में सर्वाधिक शून्य में आउट होने वाले इंगलैण्ड के 5 बल्लेबाज (वेस्टइंडीज के विरुद्ध 1979 में) हैं।
– विश्व कप में 137 रन रन के साथ पहला शतक लगाने का श्रेय डेनिस एमिस (इंगलैंड) को है।
– 1992 विश्व कप को बेंसेज एंड हेजेज विश्व कप का नाम दिया गया। यही वह पहला अवसर था जब क्रिकेट में रंगीन कपड़ों का प्रयोग किया गया था।
– आस्ट्रेलिया वर्ष 1987, 1999, 2003 और 2007 चार बार क्रिकेट का विश्व कप जीतने में सफलता प्राप्त की। ऐसी उपलबिध वाला वह पहला देश है।
– विश्व कप के इतिहास में फाइनल में बनाया गया अब तक का सर्वोच्च स्कोर 359 रन है। जो 2003 में भारत के विरुद्ध आस्ट्रेलिया द्वारा बनाया गया।
– विश्व कप क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेन्दुलकर हैं जिन्होंने पाकिस्तान के जावेद मियांदाद का रिकार्ड तोड़ा।
– विश्व कप क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकार्ड बनाने वाले खिलाड़ी आयरलैण्ड के केविन ओ-ब्रायन का है, जिन्होंने इंगलैण्ड के विरुद्ध केवल 50 गेंद में बनाये।
– आठवें विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्य पार्थिव पटेल उस समय 17 वर्ष, 11 माह के थे। विश्व कप के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में उनका नाम दर्ज है।
– 2003 के आठवें विश्व कप में भारत के सचिन तेंदुलकर ने एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 673 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें 'गोल्डन बैट पुरस्कार' प्रदान किया गया था।
– पाकिस्तान के वसीम अकरम विश्व कप में सर्वाधिक 38 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। इन्होंने अपने ही देश के जावेद मियांदाद व आस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ के 33-33 मैच खेलने के रिकार्ड को तोड़ा।
– भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली ने आठवें विश्व कप में सर्वाधिक 23 छक्के लगाकर किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक 22 छक्के लगाने का वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डस का रिकार्ड तोड़ा।
– वेस्टइण्डीज के स्टीव बकरन विश्व कप में पाँच फाइनल मैचों में एम्पायरिंग करने वाले विश्व के पहले अम्पायर बने।
– विश्व कप के इतिहास में अब तक केवल तीन मैच टार्इ हुए। दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका के मध्य डरबन में 2003 में, दक्षिण अफ्रीका-आस्ट्रेलिया के बीच 1999 और जिम्बाब्वे-आयरलैण्ड के बीच 2007 में।
– आठवें विश्व कप में श्रीलंका के विरुद्ध खेलते हुए कनाडा की पूरी टीम मात्र 36 रन पर आउट हुर्इ। यह विश्व कप ही नहीं, एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी अब तक का न्यूनतम स्कोर है।
– नामीबिया का रूडी वैन वूरेन विश्व के ऐसे पहले खिलाड़ी है जिसने क्रिकेट व रग्बी, दोनों के ही विश्व कप आयोजन में भाग लिया।
– विश्व कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका के हर्षेल गिब्स ने हालैण्ड के विरुद्ध एक मैच में डानवान बुंगे के एक ओवर में छह छक्के लगाए। इस तरह वह विश्व कप के साथ ही एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं।
– विश्व कप 2011 भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने मिलकर आयोजित किया। इस विश्व कप में 14 टीमों ने भाग लिया था। - See more at: http://allexamguru.blogspot.in/2015/02/blog-post_20.html#sthash.vFKy9XsM.dpuf

– विश्व कप की शुरुआत 1975 में इंग्लैंड से हुई और उस समय मैच 60-60 ओवर के होते थे।
– विश्व कप क्रिकेट की पहली गेंद भारत के मदन लाल ने फेंकी और उस गेंद को बल्लेबाज जान जेमसन इंगलैण्ड ने खेला।
– 1987 में चेन्नर्इ में हुआ विश्व कप का वह अकेला मैच था जिसमें आस्ट्रेलिया ने भारत को 1 रन से पराजित किया।
– विश्व कप मैंचों में 1987 में इंगलैण्ड के ग्राह गूच को लगातार 3 मैंचों में 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
– विश्व कप मैचों में अब तक दो पिता-पुत्र ने भाग लिया। ये हैं-पिता डोनाल्ड प्रिंगल (पूर्व अफ्रीका) 1975 में और पुत्र डेरेक प्रिंगल (इंगलैण्ड) 1987 व 1992 में। न्यूजीलैण्ड के लांस केर्नस 1983 व 1987 में और क्रिस केर्नस 1992 में।
– 1975 के विश्व कप मैचों में आस्ट्रेलिया के एलन टर्नर लंच के पूर्व शतक लगाने वाला एकमात्र बल्लेबाज हैं। जिन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 101 रन बनाये।
– विश्व कप का सबसे कम अवधि का मैच 1979 में इंगलैण्ड एवं कनाडा के मध्य खेला गया। जो 3 घंटा और 35 मिनट चला। जबकि सबसे लम्बी अवधि का मैच 1975 में आस्ट्रेलिया और वेस्टइण्डीज के मध्य खेला गया फाइनल था। यह 11 बजे से शुरू होकर शाम को 8 बजकर 42 मिनट पर समाप्त हुआ।
– 1975 के विश्व कप में एक ही बार तीन भार्इ एक साथ खेले-इंगलैण्ड के विरुद्ध डेल हेडली, बैरी हैडली और रिचर्ड हैडली न्यूजीलैण्ड की ओर से।
– प्रथम तीनों विश्व कपों का प्रायोजन इंगलैण्ड की कंपनी प्रूडेंशियल इंश्योरेंस ने किया था। 1987 के विश्व कप को भारत के उद्योग घराने रिलायंस कम्पनी ने प्रायोजित किया।
– सुनील गावस्कर ने 1975 में इंगलैण्ड के विरुद्ध 60 ओवरों में नाबाद 36 रन बनाकर विश्व कप मैचों की सबसे धीमी पारी खेली। जबकि 1989 में न्यूजीलैण्ड के विरुद्ध 103 रन उनकी तेज पारियों में से एक है। गावस्कर ने यह शतक 88 गेंदों में बनाया था।
– एक ही विश्व कप के सेमी फाइनल और फाइनल मैच में 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी 1983 में भारत के मोहिंदर अमरनाथ है।
– विश्व कप के इतिहास में पहली हैट्रिक 1987 में भारत के चेतन शर्मा ने बनायी थी। दूसरी हैट्रिक बनाने वाले पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक ​थे।
– विश्व कप में मैचों में हीरालाल शाह (पूर्व अफ्रीका) शून्य में आउट होने वाले प्रथम बल्लेबाज हैं। एक पारी में सर्वाधिक शून्य में आउट होने वाले इंगलैण्ड के 5 बल्लेबाज (वेस्टइंडीज के विरुद्ध 1979 में) हैं।
– विश्व कप में 137 रन रन के साथ पहला शतक लगाने का श्रेय डेनिस एमिस (इंगलैंड) को है।
– 1992 विश्व कप को बेंसेज एंड हेजेज विश्व कप का नाम दिया गया। यही वह पहला अवसर था जब क्रिकेट में रंगीन कपड़ों का प्रयोग किया गया था।
– आस्ट्रेलिया वर्ष 1987, 1999, 2003 और 2007 चार बार क्रिकेट का विश्व कप जीतने में सफलता प्राप्त की। ऐसी उपलबिध वाला वह पहला देश है।
– विश्व कप के इतिहास में फाइनल में बनाया गया अब तक का सर्वोच्च स्कोर 359 रन है। जो 2003 में भारत के विरुद्ध आस्ट्रेलिया द्वारा बनाया गया।
– विश्व कप क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेन्दुलकर हैं जिन्होंने पाकिस्तान के जावेद मियांदाद का रिकार्ड तोड़ा।
– विश्व कप क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकार्ड बनाने वाले खिलाड़ी आयरलैण्ड के केविन ओ-ब्रायन का है, जिन्होंने इंगलैण्ड के विरुद्ध केवल 50 गेंद में बनाये।
– आठवें विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्य पार्थिव पटेल उस समय 17 वर्ष, 11 माह के थे। विश्व कप के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में उनका नाम दर्ज है।
– 2003 के आठवें विश्व कप में भारत के सचिन तेंदुलकर ने एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 673 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें 'गोल्डन बैट पुरस्कार' प्रदान किया गया था।
– पाकिस्तान के वसीम अकरम विश्व कप में सर्वाधिक 38 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। इन्होंने अपने ही देश के जावेद मियांदाद व आस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ के 33-33 मैच खेलने के रिकार्ड को तोड़ा।
– भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली ने आठवें विश्व कप में सर्वाधिक 23 छक्के लगाकर किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक 22 छक्के लगाने का वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डस का रिकार्ड तोड़ा।
– वेस्टइण्डीज के स्टीव बकरन विश्व कप में पाँच फाइनल मैचों में एम्पायरिंग करने वाले विश्व के पहले अम्पायर बने।
– विश्व कप के इतिहास में अब तक केवल तीन मैच टार्इ हुए। दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका के मध्य डरबन में 2003 में, दक्षिण अफ्रीका-आस्ट्रेलिया के बीच 1999 और जिम्बाब्वे-आयरलैण्ड के बीच 2007 में।
– आठवें विश्व कप में श्रीलंका के विरुद्ध खेलते हुए कनाडा की पूरी टीम मात्र 36 रन पर आउट हुर्इ। यह विश्व कप ही नहीं, एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी अब तक का न्यूनतम स्कोर है।
– नामीबिया का रूडी वैन वूरेन विश्व के ऐसे पहले खिलाड़ी है जिसने क्रिकेट व रग्बी, दोनों के ही विश्व कप आयोजन में भाग लिया।
– विश्व कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका के हर्षेल गिब्स ने हालैण्ड के विरुद्ध एक मैच में डानवान बुंगे के एक ओवर में छह छक्के लगाए। इस तरह वह विश्व कप के साथ ही एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं।
– विश्व कप 2011 भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने मिलकर आयोजित किया। इस विश्व कप में 14 टीमों ने भाग लिया था। - See more at: http://allexamguru.blogspot.in/2015/02/blog-post_20.html#sthash.vFKy9XsM.dpuf
– विश्व कप की शुरुआत 1975 में इंग्लैंड से हुई और उस समय मैच 60-60 ओवर के होते थे।
– विश्व कप क्रिकेट की पहली गेंद भारत के मदन लाल ने फेंकी और उस गेंद को बल्लेबाज जान जेमसन इंगलैण्ड ने खेला।
– 1987 में चेन्नर्इ में हुआ विश्व कप का वह अकेला मैच था जिसमें आस्ट्रेलिया ने भारत को 1 रन से पराजित किया।
– विश्व कप मैंचों में 1987 में इंगलैण्ड के ग्राह गूच को लगातार 3 मैंचों में 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
– विश्व कप मैचों में अब तक दो पिता-पुत्र ने भाग लिया। ये हैं-पिता डोनाल्ड प्रिंगल (पूर्व अफ्रीका) 1975 में और पुत्र डेरेक प्रिंगल (इंगलैण्ड) 1987 व 1992 में। न्यूजीलैण्ड के लांस केर्नस 1983 व 1987 में और क्रिस केर्नस 1992 में।
– 1975 के विश्व कप मैचों में आस्ट्रेलिया के एलन टर्नर लंच के पूर्व शतक लगाने वाला एकमात्र बल्लेबाज हैं। जिन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 101 रन बनाये।
– विश्व कप का सबसे कम अवधि का मैच 1979 में इंगलैण्ड एवं कनाडा के मध्य खेला गया। जो 3 घंटा और 35 मिनट चला। जबकि सबसे लम्बी अवधि का मैच 1975 में आस्ट्रेलिया और वेस्टइण्डीज के मध्य खेला गया फाइनल था। यह 11 बजे से शुरू होकर शाम को 8 बजकर 42 मिनट पर समाप्त हुआ।
– 1975 के विश्व कप में एक ही बार तीन भार्इ एक साथ खेले-इंगलैण्ड के विरुद्ध डेल हेडली, बैरी हैडली और रिचर्ड हैडली न्यूजीलैण्ड की ओर से।
– प्रथम तीनों विश्व कपों का प्रायोजन इंगलैण्ड की कंपनी प्रूडेंशियल इंश्योरेंस ने किया था। 1987 के विश्व कप को भारत के उद्योग घराने रिलायंस कम्पनी ने प्रायोजित किया।
– सुनील गावस्कर ने 1975 में इंगलैण्ड के विरुद्ध 60 ओवरों में नाबाद 36 रन बनाकर विश्व कप मैचों की सबसे धीमी पारी खेली। जबकि 1989 में न्यूजीलैण्ड के विरुद्ध 103 रन उनकी तेज पारियों में से एक है। गावस्कर ने यह शतक 88 गेंदों में बनाया था।
– एक ही विश्व कप के सेमी फाइनल और फाइनल मैच में 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी 1983 में भारत के मोहिंदर अमरनाथ है।
– विश्व कप के इतिहास में पहली हैट्रिक 1987 में भारत के चेतन शर्मा ने बनायी थी। दूसरी हैट्रिक बनाने वाले पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक ​थे।
– विश्व कप में मैचों में हीरालाल शाह (पूर्व अफ्रीका) शून्य में आउट होने वाले प्रथम बल्लेबाज हैं। एक पारी में सर्वाधिक शून्य में आउट होने वाले इंगलैण्ड के 5 बल्लेबाज (वेस्टइंडीज के विरुद्ध 1979 में) हैं।
– विश्व कप में 137 रन रन के साथ पहला शतक लगाने का श्रेय डेनिस एमिस (इंगलैंड) को है।
– 1992 विश्व कप को बेंसेज एंड हेजेज विश्व कप का नाम दिया गया। यही वह पहला अवसर था जब क्रिकेट में रंगीन कपड़ों का प्रयोग किया गया था।
– आस्ट्रेलिया वर्ष 1987, 1999, 2003 और 2007 चार बार क्रिकेट का विश्व कप जीतने में सफलता प्राप्त की। ऐसी उपलबिध वाला वह पहला देश है।
– विश्व कप के इतिहास में फाइनल में बनाया गया अब तक का सर्वोच्च स्कोर 359 रन है। जो 2003 में भारत के विरुद्ध आस्ट्रेलिया द्वारा बनाया गया।
– विश्व कप क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेन्दुलकर हैं जिन्होंने पाकिस्तान के जावेद मियांदाद का रिकार्ड तोड़ा।
– विश्व कप क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकार्ड बनाने वाले खिलाड़ी आयरलैण्ड के केविन ओ-ब्रायन का है, जिन्होंने इंगलैण्ड के विरुद्ध केवल 50 गेंद में बनाये।
– आठवें विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्य पार्थिव पटेल उस समय 17 वर्ष, 11 माह के थे। विश्व कप के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में उनका नाम दर्ज है।
– 2003 के आठवें विश्व कप में भारत के सचिन तेंदुलकर ने एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 673 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें 'गोल्डन बैट पुरस्कार' प्रदान किया गया था।
– पाकिस्तान के वसीम अकरम विश्व कप में सर्वाधिक 38 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। इन्होंने अपने ही देश के जावेद मियांदाद व आस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ के 33-33 मैच खेलने के रिकार्ड को तोड़ा।
– भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली ने आठवें विश्व कप में सर्वाधिक 23 छक्के लगाकर किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक 22 छक्के लगाने का वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डस का रिकार्ड तोड़ा।
– वेस्टइण्डीज के स्टीव बकरन विश्व कप में पाँच फाइनल मैचों में एम्पायरिंग करने वाले विश्व के पहले अम्पायर बने।
– विश्व कप के इतिहास में अब तक केवल तीन मैच टार्इ हुए। दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका के मध्य डरबन में 2003 में, दक्षिण अफ्रीका-आस्ट्रेलिया के बीच 1999 और जिम्बाब्वे-आयरलैण्ड के बीच 2007 में।
– आठवें विश्व कप में श्रीलंका के विरुद्ध खेलते हुए कनाडा की पूरी टीम मात्र 36 रन पर आउट हुर्इ। यह विश्व कप ही नहीं, एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी अब तक का न्यूनतम स्कोर है।
– नामीबिया का रूडी वैन वूरेन विश्व के ऐसे पहले खिलाड़ी है जिसने क्रिकेट व रग्बी, दोनों के ही विश्व कप आयोजन में भाग लिया।
– विश्व कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका के हर्षेल गिब्स ने हालैण्ड के विरुद्ध एक मैच में डानवान बुंगे के एक ओवर में छह छक्के लगाए। इस तरह वह विश्व कप के साथ ही एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं।
– विश्व कप 2011 भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने मिलकर आयोजित किया। इस विश्व कप में 14 टीमों ने भाग लिया था।






– विश्व कप की शुरुआत 1975 में इंग्लैंड से हुई और उस समय मैच 60-60 ओवर के होते थे।
– विश्व कप क्रिकेट की पहली गेंद भारत के मदन लाल ने फेंकी और उस गेंद को बल्लेबाज जान जेमसन इंगलैण्ड ने खेला।
– 1987 में चेन्नर्इ में हुआ विश्व कप का वह अकेला मैच था जिसमें आस्ट्रेलिया ने भारत को 1 रन से पराजित किया।
– विश्व कप मैंचों में 1987 में इंगलैण्ड के ग्राह गूच को लगातार 3 मैंचों में 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
– विश्व कप मैचों में अब तक दो पिता-पुत्र ने भाग लिया। ये हैं-पिता डोनाल्ड प्रिंगल (पूर्व अफ्रीका) 1975 में और पुत्र डेरेक प्रिंगल (इंगलैण्ड) 1987 व 1992 में। न्यूजीलैण्ड के लांस केर्नस 1983 व 1987 में और क्रिस केर्नस 1992 में।
– 1975 के विश्व कप मैचों में आस्ट्रेलिया के एलन टर्नर लंच के पूर्व शतक लगाने वाला एकमात्र बल्लेबाज हैं। जिन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 101 रन बनाये।
– विश्व कप का सबसे कम अवधि का मैच 1979 में इंगलैण्ड एवं कनाडा के मध्य खेला गया। जो 3 घंटा और 35 मिनट चला। जबकि सबसे लम्बी अवधि का मैच 1975 में आस्ट्रेलिया और वेस्टइण्डीज के मध्य खेला गया फाइनल था। यह 11 बजे से शुरू होकर शाम को 8 बजकर 42 मिनट पर समाप्त हुआ।
– 1975 के विश्व कप में एक ही बार तीन भार्इ एक साथ खेले-इंगलैण्ड के विरुद्ध डेल हेडली, बैरी हैडली और रिचर्ड हैडली न्यूजीलैण्ड की ओर से।
– प्रथम तीनों विश्व कपों का प्रायोजन इंगलैण्ड की कंपनी प्रूडेंशियल इंश्योरेंस ने किया था। 1987 के विश्व कप को भारत के उद्योग घराने रिलायंस कम्पनी ने प्रायोजित किया।
– सुनील गावस्कर ने 1975 में इंगलैण्ड के विरुद्ध 60 ओवरों में नाबाद 36 रन बनाकर विश्व कप मैचों की सबसे धीमी पारी खेली। जबकि 1989 में न्यूजीलैण्ड के विरुद्ध 103 रन उनकी तेज पारियों में से एक है। गावस्कर ने यह शतक 88 गेंदों में बनाया था।
– एक ही विश्व कप के सेमी फाइनल और फाइनल मैच में 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी 1983 में भारत के मोहिंदर अमरनाथ है।
– विश्व कप के इतिहास में पहली हैट्रिक 1987 में भारत के चेतन शर्मा ने बनायी थी। दूसरी हैट्रिक बनाने वाले पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक ​थे।
– विश्व कप में मैचों में हीरालाल शाह (पूर्व अफ्रीका) शून्य में आउट होने वाले प्रथम बल्लेबाज हैं। एक पारी में सर्वाधिक शून्य में आउट होने वाले इंगलैण्ड के 5 बल्लेबाज (वेस्टइंडीज के विरुद्ध 1979 में) हैं।
– विश्व कप में 137 रन रन के साथ पहला शतक लगाने का श्रेय डेनिस एमिस (इंगलैंड) को है।
– 1992 विश्व कप को बेंसेज एंड हेजेज विश्व कप का नाम दिया गया। यही वह पहला अवसर था जब क्रिकेट में रंगीन कपड़ों का प्रयोग किया गया था।
– आस्ट्रेलिया वर्ष 1987, 1999, 2003 और 2007 चार बार क्रिकेट का विश्व कप जीतने में सफलता प्राप्त की। ऐसी उपलबिध वाला वह पहला देश है।
– विश्व कप के इतिहास में फाइनल में बनाया गया अब तक का सर्वोच्च स्कोर 359 रन है। जो 2003 में भारत के विरुद्ध आस्ट्रेलिया द्वारा बनाया गया।
– विश्व कप क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेन्दुलकर हैं जिन्होंने पाकिस्तान के जावेद मियांदाद का रिकार्ड तोड़ा।
– विश्व कप क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकार्ड बनाने वाले खिलाड़ी आयरलैण्ड के केविन ओ-ब्रायन का है, जिन्होंने इंगलैण्ड के विरुद्ध केवल 50 गेंद में बनाये।
– आठवें विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्य पार्थिव पटेल उस समय 17 वर्ष, 11 माह के थे। विश्व कप के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में उनका नाम दर्ज है।
– 2003 के आठवें विश्व कप में भारत के सचिन तेंदुलकर ने एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 673 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें 'गोल्डन बैट पुरस्कार' प्रदान किया गया था।
– पाकिस्तान के वसीम अकरम विश्व कप में सर्वाधिक 38 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। इन्होंने अपने ही देश के जावेद मियांदाद व आस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ के 33-33 मैच खेलने के रिकार्ड को तोड़ा।
– भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली ने आठवें विश्व कप में सर्वाधिक 23 छक्के लगाकर किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक 22 छक्के लगाने का वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डस का रिकार्ड तोड़ा।
– वेस्टइण्डीज के स्टीव बकरन विश्व कप में पाँच फाइनल मैचों में एम्पायरिंग करने वाले विश्व के पहले अम्पायर बने।
– विश्व कप के इतिहास में अब तक केवल तीन मैच टार्इ हुए। दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका के मध्य डरबन में 2003 में, दक्षिण अफ्रीका-आस्ट्रेलिया के बीच 1999 और जिम्बाब्वे-आयरलैण्ड के बीच 2007 में।
– आठवें विश्व कप में श्रीलंका के विरुद्ध खेलते हुए कनाडा की पूरी टीम मात्र 36 रन पर आउट हुर्इ। यह विश्व कप ही नहीं, एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी अब तक का न्यूनतम स्कोर है।
– नामीबिया का रूडी वैन वूरेन विश्व के ऐसे पहले खिलाड़ी है जिसने क्रिकेट व रग्बी, दोनों के ही विश्व कप आयोजन में भाग लिया।
– विश्व कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका के हर्षेल गिब्स ने हालैण्ड के विरुद्ध एक मैच में डानवान बुंगे के एक ओवर में छह छक्के लगाए। इस तरह वह विश्व कप के साथ ही एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं।
– विश्व कप 2011 भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने मिलकर आयोजित किया। इस विश्व कप में 14 टीमों ने भाग लिया था। - See more at: http://allexamguru.blogspot.in/2015/02/blog-post_20.html#sthash.vFKy9XsM.dpuf




– विश्व कप की शुरुआत 1975 में इंग्लैंड से हुई और उस समय मैच 60-60 ओवर के होते थे।
– विश्व कप क्रिकेट की पहली गेंद भारत के मदन लाल ने फेंकी और उस गेंद को बल्लेबाज जान जेमसन इंगलैण्ड ने खेला।
– 1987 में चेन्नर्इ में हुआ विश्व कप का वह अकेला मैच था जिसमें आस्ट्रेलिया ने भारत को 1 रन से पराजित किया।
– विश्व कप मैंचों में 1987 में इंगलैण्ड के ग्राह गूच को लगातार 3 मैंचों में 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
– विश्व कप मैचों में अब तक दो पिता-पुत्र ने भाग लिया। ये हैं-पिता डोनाल्ड प्रिंगल (पूर्व अफ्रीका) 1975 में और पुत्र डेरेक प्रिंगल (इंगलैण्ड) 1987 व 1992 में। न्यूजीलैण्ड के लांस केर्नस 1983 व 1987 में और क्रिस केर्नस 1992 में।
– 1975 के विश्व कप मैचों में आस्ट्रेलिया के एलन टर्नर लंच के पूर्व शतक लगाने वाला एकमात्र बल्लेबाज हैं। जिन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 101 रन बनाये।
– विश्व कप का सबसे कम अवधि का मैच 1979 में इंगलैण्ड एवं कनाडा के मध्य खेला गया। जो 3 घंटा और 35 मिनट चला। जबकि सबसे लम्बी अवधि का मैच 1975 में आस्ट्रेलिया और वेस्टइण्डीज के मध्य खेला गया फाइनल था। यह 11 बजे से शुरू होकर शाम को 8 बजकर 42 मिनट पर समाप्त हुआ।
– 1975 के विश्व कप में एक ही बार तीन भार्इ एक साथ खेले-इंगलैण्ड के विरुद्ध डेल हेडली, बैरी हैडली और रिचर्ड हैडली न्यूजीलैण्ड की ओर से।
– प्रथम तीनों विश्व कपों का प्रायोजन इंगलैण्ड की कंपनी प्रूडेंशियल इंश्योरेंस ने किया था। 1987 के विश्व कप को भारत के उद्योग घराने रिलायंस कम्पनी ने प्रायोजित किया।
– सुनील गावस्कर ने 1975 में इंगलैण्ड के विरुद्ध 60 ओवरों में नाबाद 36 रन बनाकर विश्व कप मैचों की सबसे धीमी पारी खेली। जबकि 1989 में न्यूजीलैण्ड के विरुद्ध 103 रन उनकी तेज पारियों में से एक है। गावस्कर ने यह शतक 88 गेंदों में बनाया था।
– एक ही विश्व कप के सेमी फाइनल और फाइनल मैच में 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी 1983 में भारत के मोहिंदर अमरनाथ है।
– विश्व कप के इतिहास में पहली हैट्रिक 1987 में भारत के चेतन शर्मा ने बनायी थी। दूसरी हैट्रिक बनाने वाले पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक ​थे।
– विश्व कप में मैचों में हीरालाल शाह (पूर्व अफ्रीका) शून्य में आउट होने वाले प्रथम बल्लेबाज हैं। एक पारी में सर्वाधिक शून्य में आउट होने वाले इंगलैण्ड के 5 बल्लेबाज (वेस्टइंडीज के विरुद्ध 1979 में) हैं।
– विश्व कप में 137 रन रन के साथ पहला शतक लगाने का श्रेय डेनिस एमिस (इंगलैंड) को है।
– 1992 विश्व कप को बेंसेज एंड हेजेज विश्व कप का नाम दिया गया। यही वह पहला अवसर था जब क्रिकेट में रंगीन कपड़ों का प्रयोग किया गया था।
– आस्ट्रेलिया वर्ष 1987, 1999, 2003 और 2007 चार बार क्रिकेट का विश्व कप जीतने में सफलता प्राप्त की। ऐसी उपलबिध वाला वह पहला देश है।
– विश्व कप के इतिहास में फाइनल में बनाया गया अब तक का सर्वोच्च स्कोर 359 रन है। जो 2003 में भारत के विरुद्ध आस्ट्रेलिया द्वारा बनाया गया।
– विश्व कप क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेन्दुलकर हैं जिन्होंने पाकिस्तान के जावेद मियांदाद का रिकार्ड तोड़ा।
– विश्व कप क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकार्ड बनाने वाले खिलाड़ी आयरलैण्ड के केविन ओ-ब्रायन का है, जिन्होंने इंगलैण्ड के विरुद्ध केवल 50 गेंद में बनाये।
– आठवें विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्य पार्थिव पटेल उस समय 17 वर्ष, 11 माह के थे। विश्व कप के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में उनका नाम दर्ज है।
– 2003 के आठवें विश्व कप में भारत के सचिन तेंदुलकर ने एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 673 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें 'गोल्डन बैट पुरस्कार' प्रदान किया गया था।
– पाकिस्तान के वसीम अकरम विश्व कप में सर्वाधिक 38 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। इन्होंने अपने ही देश के जावेद मियांदाद व आस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ के 33-33 मैच खेलने के रिकार्ड को तोड़ा।
– भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली ने आठवें विश्व कप में सर्वाधिक 23 छक्के लगाकर किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक 22 छक्के लगाने का वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डस का रिकार्ड तोड़ा।
– वेस्टइण्डीज के स्टीव बकरन विश्व कप में पाँच फाइनल मैचों में एम्पायरिंग करने वाले विश्व के पहले अम्पायर बने।
– विश्व कप के इतिहास में अब तक केवल तीन मैच टार्इ हुए। दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका के मध्य डरबन में 2003 में, दक्षिण अफ्रीका-आस्ट्रेलिया के बीच 1999 और जिम्बाब्वे-आयरलैण्ड के बीच 2007 में।
– आठवें विश्व कप में श्रीलंका के विरुद्ध खेलते हुए कनाडा की पूरी टीम मात्र 36 रन पर आउट हुर्इ। यह विश्व कप ही नहीं, एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी अब तक का न्यूनतम स्कोर है।
– नामीबिया का रूडी वैन वूरेन विश्व के ऐसे पहले खिलाड़ी है जिसने क्रिकेट व रग्बी, दोनों के ही विश्व कप आयोजन में भाग लिया।
– विश्व कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका के हर्षेल गिब्स ने हालैण्ड के विरुद्ध एक मैच में डानवान बुंगे के एक ओवर में छह छक्के लगाए। इस तरह वह विश्व कप के साथ ही एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं।
– विश्व कप 2011 भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने मिलकर आयोजित किया। इस विश्व कप में 14 टीमों ने भाग लिया था। - See more at: http://allexamguru.blogspot.in/2015/02/blog-post_20.html#sthash.vFKy9XsM.dpuf
– विश्व कप की शुरुआत 1975 में इंग्लैंड से हुई और उस समय मैच 60-60 ओवर के होते थे।
– विश्व कप क्रिकेट की पहली गेंद भारत के मदन लाल ने फेंकी और उस गेंद को बल्लेबाज जान जेमसन इंगलैण्ड ने खेला।
– 1987 में चेन्नर्इ में हुआ विश्व कप का वह अकेला मैच था जिसमें आस्ट्रेलिया ने भारत को 1 रन से पराजित किया।
– विश्व कप मैंचों में 1987 में इंगलैण्ड के ग्राह गूच को लगातार 3 मैंचों में 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार प्राप्त हुआ।
– विश्व कप मैचों में अब तक दो पिता-पुत्र ने भाग लिया। ये हैं-पिता डोनाल्ड प्रिंगल (पूर्व अफ्रीका) 1975 में और पुत्र डेरेक प्रिंगल (इंगलैण्ड) 1987 व 1992 में। न्यूजीलैण्ड के लांस केर्नस 1983 व 1987 में और क्रिस केर्नस 1992 में।
– 1975 के विश्व कप मैचों में आस्ट्रेलिया के एलन टर्नर लंच के पूर्व शतक लगाने वाला एकमात्र बल्लेबाज हैं। जिन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 101 रन बनाये।
– विश्व कप का सबसे कम अवधि का मैच 1979 में इंगलैण्ड एवं कनाडा के मध्य खेला गया। जो 3 घंटा और 35 मिनट चला। जबकि सबसे लम्बी अवधि का मैच 1975 में आस्ट्रेलिया और वेस्टइण्डीज के मध्य खेला गया फाइनल था। यह 11 बजे से शुरू होकर शाम को 8 बजकर 42 मिनट पर समाप्त हुआ।
– 1975 के विश्व कप में एक ही बार तीन भार्इ एक साथ खेले-इंगलैण्ड के विरुद्ध डेल हेडली, बैरी हैडली और रिचर्ड हैडली न्यूजीलैण्ड की ओर से।
– प्रथम तीनों विश्व कपों का प्रायोजन इंगलैण्ड की कंपनी प्रूडेंशियल इंश्योरेंस ने किया था। 1987 के विश्व कप को भारत के उद्योग घराने रिलायंस कम्पनी ने प्रायोजित किया।
– सुनील गावस्कर ने 1975 में इंगलैण्ड के विरुद्ध 60 ओवरों में नाबाद 36 रन बनाकर विश्व कप मैचों की सबसे धीमी पारी खेली। जबकि 1989 में न्यूजीलैण्ड के विरुद्ध 103 रन उनकी तेज पारियों में से एक है। गावस्कर ने यह शतक 88 गेंदों में बनाया था।
– एक ही विश्व कप के सेमी फाइनल और फाइनल मैच में 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी 1983 में भारत के मोहिंदर अमरनाथ है।
– विश्व कप के इतिहास में पहली हैट्रिक 1987 में भारत के चेतन शर्मा ने बनायी थी। दूसरी हैट्रिक बनाने वाले पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक ​थे।
– विश्व कप में मैचों में हीरालाल शाह (पूर्व अफ्रीका) शून्य में आउट होने वाले प्रथम बल्लेबाज हैं। एक पारी में सर्वाधिक शून्य में आउट होने वाले इंगलैण्ड के 5 बल्लेबाज (वेस्टइंडीज के विरुद्ध 1979 में) हैं।
– विश्व कप में 137 रन रन के साथ पहला शतक लगाने का श्रेय डेनिस एमिस (इंगलैंड) को है।
– 1992 विश्व कप को बेंसेज एंड हेजेज विश्व कप का नाम दिया गया। यही वह पहला अवसर था जब क्रिकेट में रंगीन कपड़ों का प्रयोग किया गया था।
– आस्ट्रेलिया वर्ष 1987, 1999, 2003 और 2007 चार बार क्रिकेट का विश्व कप जीतने में सफलता प्राप्त की। ऐसी उपलबिध वाला वह पहला देश है।
– विश्व कप के इतिहास में फाइनल में बनाया गया अब तक का सर्वोच्च स्कोर 359 रन है। जो 2003 में भारत के विरुद्ध आस्ट्रेलिया द्वारा बनाया गया।
– विश्व कप क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेन्दुलकर हैं जिन्होंने पाकिस्तान के जावेद मियांदाद का रिकार्ड तोड़ा।
– विश्व कप क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकार्ड बनाने वाले खिलाड़ी आयरलैण्ड के केविन ओ-ब्रायन का है, जिन्होंने इंगलैण्ड के विरुद्ध केवल 50 गेंद में बनाये।
– आठवें विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्य पार्थिव पटेल उस समय 17 वर्ष, 11 माह के थे। विश्व कप के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के रूप में उनका नाम दर्ज है।
– 2003 के आठवें विश्व कप में भारत के सचिन तेंदुलकर ने एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 673 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें 'गोल्डन बैट पुरस्कार' प्रदान किया गया था।
– पाकिस्तान के वसीम अकरम विश्व कप में सर्वाधिक 38 मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। इन्होंने अपने ही देश के जावेद मियांदाद व आस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ के 33-33 मैच खेलने के रिकार्ड को तोड़ा।
– भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली ने आठवें विश्व कप में सर्वाधिक 23 छक्के लगाकर किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक 22 छक्के लगाने का वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डस का रिकार्ड तोड़ा।
– वेस्टइण्डीज के स्टीव बकरन विश्व कप में पाँच फाइनल मैचों में एम्पायरिंग करने वाले विश्व के पहले अम्पायर बने।
– विश्व कप के इतिहास में अब तक केवल तीन मैच टार्इ हुए। दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका के मध्य डरबन में 2003 में, दक्षिण अफ्रीका-आस्ट्रेलिया के बीच 1999 और जिम्बाब्वे-आयरलैण्ड के बीच 2007 में।
– आठवें विश्व कप में श्रीलंका के विरुद्ध खेलते हुए कनाडा की पूरी टीम मात्र 36 रन पर आउट हुर्इ। यह विश्व कप ही नहीं, एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी अब तक का न्यूनतम स्कोर है।
– नामीबिया का रूडी वैन वूरेन विश्व के ऐसे पहले खिलाड़ी है जिसने क्रिकेट व रग्बी, दोनों के ही विश्व कप आयोजन में भाग लिया।
– विश्व कप 2007 में दक्षिण अफ्रीका के हर्षेल गिब्स ने हालैण्ड के विरुद्ध एक मैच में डानवान बुंगे के एक ओवर में छह छक्के लगाए। इस तरह वह विश्व कप के साथ ही एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं।
– विश्व कप 2011 भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश ने मिलकर आयोजित किया। इस विश्व कप में 14 टीमों ने भाग लिया था। - See more at: http://allexamguru.blogspot.in/2015/02/blog-post_20.html#sthash.vFKy9XsM.dpuf