Thursday, 27 November 2014

लूमिया 535 सेल्फी स्मार्टफोन भारत में लांच, कीमत 9199 रूपए






 नई दिल्ली। माइक्रोसाफ्ट ने भारत में अपना पहला गैर नोकिया वाडिंग का लुमिया 535 स्मार्टफोन पेश किया है। इसकी कीमत 9199 रूपए है।

कंपनी ने बताया कि इसकी बिक्री 28 नवम्बर से शुरू होगी। इस मौके पर कंपनी के अध्यक्ष भास्कर प्रमाणिक भी मौजूद थे। यह छह रंगों में उपलब्ध हैं तथा सिंगल और डुअल सिम दोनों संस्करण में है।

यह फोन युवा वर्ग को बहुत पसंद आएगा क्योंकि यह कम कीमत का सेल्फी फोन है। कंपनी ने बताया कि लुमिया 535 डुअल सिम के साथ 500 एम बीका इंटरनेट फ्री मिलेगा। ये वोडाफोन उपभोक्ताओं के लिए हैं जिसकी समय सीमा दो माह तक है।

No comments:

Post a Comment

Gurjarking